ekYojana

यूपी के मुख्यमंत्री जी के द्वारा यूपी पंचामृत योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। इस योजना को यूपी के किसानों की आय में वृद्धि व किसानो के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आरम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम उत्पादन, न्यूनतम लागत के माध्यम से किया जाएगा तथा इसके ज़रिये से उत्पादन का उचित मूल्य किसानो को प्राप्त हो सकेगा।

यूपी पंचामृत योजना क्या है 

इस योजना का आरम्भ उत्तर प्रदेश राज्य में गन्ने की खेती में दोगुनी आय करने तथा गन्ने की उपज में बढ़ोतरी करने के लक्ष्य से किया गया है। गन्ना विभाग द्वारा उपज बढ़ाने व आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के लिए गन्ने की बुवाई हेतु पांच विधियों को मिलाकर इस नई योजना का आरम्भ किया गया है, यह पांच विधियां ट्रेंच प्रबंध, कचरा मल्चिंग, पेड़ी प्रबंध, ड्रिप सिंचाई, सह-फसल है। इसके अतिरिक्त पानी की खपत इन पांचो विधियों के माध्यम से 50 से 60 फीसद तक कम हो जाती है,

योजना का नाम यूपी पंचामृत योजना
आरम्भ की गई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य गन्ने का अधिक उत्पादन तथा आमदनी को दोगुना करना
लाभ किसानो को न्यूनतम लागत में अधिकतम उत्पादन प्रदान किया जाएगा तथा लाभ उत्पादन का उचित मूल्य प्रदान किया जाएगा
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

उत्तर प्रदेश पंचामृत योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य गन्ने की खेती में नवीन तकनीकियों का इस्तेमाल करके बसंतकालीन गन्ने की खेती की तुलना में गन्ने की उपज को अधिक करना तथा गन्ने की उपज में बढ़ोतरी करना है। इस योजना के अंतर्गत किसान इस सीज़न में गन्ने के साथ-साथ इस मौसम में बोई जाने वाली अन्य फसलों की भी खेती कर सकते है जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी, इस सीजन में बोई जाने वाली फसलों में धनिया, मटर, लहसुन, टमाटर, गेहूं सहफसल आदि शामिल है।

लाभ एवं विशेषताएं 

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा किसानों को दोगुना लाभ प्राप्त होगा एक तो न्यूनतम लागत में अधिकतम उत्पादन और द्वितीय उत्पादन का सही मूल्य प्राप्त हो सकेगा।
  • यूपी पंचामृत योजना का मुख्य लक्ष्य किसानो की आय को दोगुना करना है, इस योजना का लाभ सिर्फ यूपी के किसान ही प्राप्त कर सकते है।
  • उत्तर प्रदेश के किसानो को इस योजना के माध्यम से गन्ने की खेती हेतु प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है, इसके अंतर्गत सभी प्रकार के गन्नो की कीमत उनकी खूबी के अनुसार बढ़ाई जाएगी।
  • प्रबंध, ड्रिप सिंचाई, कचरा तथा सह-फसल विधि को गन्ने की बुवाई करने के लक्ष्य से शामिल किया गया है, इसके अंतर्गत पानी की बचत की जाएगी तथा लागत को भी कम किया जाएगा।
  • इसके अंतर्गत बहुत सी नवीन तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे किसानो की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। इसके अतिरिक्त जिलेवार द्वारा भिन्न – भिन्न लक्ष्यों का निर्धारण किया जाएगा तथा इस योजना के माध्यम से किसानो को सम्मानित भी किया जाएगा।

    पात्रता 

    यूपी पंचामृत योजना 2024 का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त आवेदक एक किसान होना चाहिए और उनके पास अपनी खुद की ज़मीन होनी चाहिए। अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत पात्रताओं को निर्धारित नहीं किया गया है,

    आवश्यक दस्तावेज़ 

    • आधार कार्ड
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज़ फोटो
    • आय प्रमाण पत्र
    • स्थायी प्रमाण पत्र
    • ज़मीनी कागज़ात

    यूपी पंचामृत योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा केवल अभी UP Panchamrut Yojana 2024 की घोषणा की गई है, व इसके उद्देश्य और लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। सभी उम्मीदवारों को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए थोड़े समय प्रतीक्षा करनी होगी, क्योकि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की आधिकारिक वेबसाइट को आरम्भ नहीं किया गया है। यूपी सरकार द्वारा जैसे ही इस योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट को शुरू किया जाएगा वैसे ही हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचना प्रदान कर देंगे।



Leave a Reply

× How can I help you?