ekYojana

कांग्रेस सरकार द्वारा देश के गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए मनरेगा योजना को आरंभ किया गया था, लेकिन इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक राज्य की सरकार द्वारा एवं वर्तमान की भाजपा सरकार द्वारा भी अपनाया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा देश के ग्रामीण इलाको के नागरिको को रोजगार मुहैया किया जाता है, जिससे ग्रामीण इलाको के नागरिको को अपने निवास स्थान के पास ही रोजगार प्राप्त हो सके। MGNREGA Yojana का लाभ देश के सभी राज्यों में संचालित ग्राम पंचायत स्तर पर नागरिको को प्रदान किया जा रहा है अब तक देश के करोड़ो नागरिको के द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा चुका है।

मनरेगा योजना

केंद्र सरकार द्वारा MGNREGA Yojana को एक रोजगार गारंटी योजना के रूप में आरंभ किया गया है, इस योजना को 7 सितंबर 2005 को विधानसभा में पारित किया गया था। इसके पश्चात इस योजना को 200 जिलों में 2 फरवरी 2006 को आरंभ किया गया था, इस योजना को प्रारंभ में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहा जाता था, इसके बाद इसका नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2 अक्टूबर 2009 को कर दिया गया था। मनरेगा योजना पूरे विश्व की एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा 100 दिन के रोजगार की गारंटी नागरिको को प्रदान की जाती है, इस योजना का आरंभ देश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को आजीविका प्रदान करने हेतु किया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा MGNREGA Yojana को एक रोजगार गारंटी योजना के रूप में आरंभ किया गया है, इस योजना को 7 सितंबर 2005 को विधानसभा में पारित किया गया था। इसके पश्चात इस योजना को 200 जिलों में 2 फरवरी 2006 को आरंभ किया गया था, इस योजना को प्रारंभ में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहा जाता था, इसके बाद इसका नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2 अक्टूबर 2009 को कर दिया गया था। मनरेगा योजना पूरे विश्व की एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा 100 दिन के रोजगार की गारंटी नागरिको को प्रदान की जाती है, इस योजना का आरंभ देश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को आजीविका प्रदान करने हेतु किया गया है।

योजना का नाम मनरेगा योजना
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी देश के बेरोजगार नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को निवास स्थान के नजदीक रोजगार प्रदान करना
लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को निवास स्थान के नजदीक रोजगार प्रदान किया जाएगा
श्रेणी केंद्रीय सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को उनके निवास स्थान के पास रोजगार प्रदान करना है। जिससे सभी नागरिको को 100 दिन का रोजगार प्राप्त हो सके, इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको की आजीविका के आधार को मजबूत कर उनका सामाजिक समावेश सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त MGNREGA Yojana 2023 के माध्यम से बुनियादी ढांचे का निर्माण ग्रामीण गरीबों के आजीविका के आधार को मजबूत करके किया जाएगा।

लाभ और विशेषताएं 

  • ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को रोजगार की उत्पत्ति अकुशल श्रम के लिए MGNREGA Yojana के माध्यम से प्रत्येक श्रमिकों को 100 दिनों का गारंटी रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब श्रमिकों को सरकार द्वारा उनके निवास स्थान के पास में रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
  • देश के ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन लाभार्थियों को सरकार द्वारा 15 दिन के अंदर जॉब कार्ड जारी किया जाता है।
  • जब नागरिको को जॉब कार्ड प्राप्त हो जाता है तो उसके बाद लाभार्थी को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी प्रदान कर दी जाएगी।
  • देश के श्रमिकों को उनकी मजदूरी की राशि को उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा, इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार प्रदान कर अन्य शहरों में होने वाले पलायन रोका जाएगा।
  • एक व्यक्ति को 1 वर्ष में केवल 100 दिन रोजगार इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, उसी हिसाब से उन्हें राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • सभी नरेगा जॉब कार्ड धारको को अलग अलग राज्यों के अनुसार प्रतिदिन के कार्य का वेतन दिया जाता है, इस कार्ड के माध्यम से देश के श्रमिको के साथ धोखाधड़ी नहीं होगी।
  • इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना 2023 के तहत कुल 9 घंटे का कार्य 1 दिन में एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है, इसमें से 1 घंटा आराम का होता है, इस हिसाब से श्रमिक नागरिको को इस योजना के तहत 8 घंटे कार्य करना होता है।
  • ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक है केंद्र सरकार द्वारा  उन सभी नागरिको के लिए मनरेगा कार्ड को बनवाया गया है।
  • इस योजना के तहत श्रमिकों से वह सभी कार्य कराएं जाते है, जो भी काम मजदूरों के होते हैं इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से देश के विकास में भी उन्नति होगी।
  • किसी भी वर्ग, किसी भी राज्य, किसी भी जाति या धर्म के नागरिको को बराबर मात्रा में इस योजना के तहत रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • किसी कारणवंश यदि कोई व्यक्ति काम करते हुए घायल हो जाता है या उसे गंभीर क्षति होती है, तो इस स्थिति में सरकार द्वारा उसकी चिकित्सा का सारा खर्च वहन किया जाएगा।

    पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे नागरिको के द्वारा ही इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है।
  • आवश्यक दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आय प्रमाण पत्र
    • बैंक पासबुक
    • पहचान पत्र
    • राशन कार्ड
    • जाति प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर आदि।

      आवेदन कैसे करें?

      देश के ऐसे नागरिक जो नरेगा जॉब कार्ड के तहत आवेदन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इसके अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है:-

      • सबसे पहले आपको मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
      • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ग्राम पंचायत के सेक्शन में से आपको जेनरेट रिपोर्ट्स के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
      • इस सूची में से आपको अपने राज्य का चुनाव करके उस पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने नवीन पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
      • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- वित्तीय वर्ष का चुनाव, डिस्ट्रिक्ट का चुनाव, ब्लॉक का चुनाव, पंचायत का चुनाव आदि कर लेना है।
      • अब आपको प्रोसेस्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
      • इसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- गांव का नाम, परिवार के मुखिया का नाम, आवेदक का नाम, लिंक, आयु, मकान संख्या, वर्ग और पंजीकरण की तारीख पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर देना है।
      • फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?