ekYojana

पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार ने पिछड़े वर्गों से संबंधित तथा अल्पसंख्यक परिवारों के स्कूल जाने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना बनाई। इस योजना का नाम उन्होंने पश्चिम बंगाल शिक्षा श्री योजना रखा। इस योजना के अंतर्गत स्कूल जाने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति के तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि शिक्षा हासिल करने में उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना आए।

छोटे बच्चों के खर्चे जैसे उनकी किताब, स्कूल बैग, स्कूल यूनिफॉर्म जैसे खर्चों को पूरा करने हेतु इस योजना का आगमन किया गया। इस योजना से कमजोर तथा आर्थिक मंदी के शिकार परिवारों को अपने बच्चों की शिक्षा के दौरान होने वाले खर्चों से थोड़ी सी राहत मिलेगी।

पश्चिम बंगाल सरकार ने कक्षा 5वी से लेकर 8वीं तक में पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत उन बच्चों को हर महीने छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

पश्चिम बंगाल शिक्षा श्री योजना का उद्देश्य 

इस योजना का उद्देश्य यही है कि बच्चों के परिवार आर्थिक तंगी की वजह से बच्चों की पढ़ाई को ना रोके और बच्चे शिक्षा की ओर प्रोत्साहित हो जाए। इसीलिए इस योजना को शुरू किया गया है। मान्यता प्राप्त स्कूलों तथा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे पिछड़े वर्ग से संबंधित बच्चों को राज्य सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

पश्चिम बंगाल शिक्षा श्री योजना के लाभ
  • अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को इस योजना में शामिल किया गया है।
    किस बच्चे को कितनी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, इसका वर्णन निम्नलिखित प्रकार है:-
    SC कैटेगरी 5वी कक्षा 500 रुपए 
    SC कैटेगरी 6वी कक्षा 650 रुपए 
    SC कैटेगरी 7वी कक्षा 700 रुपए
    SC कैटेगरी 8वी कक्षा 800 रुपए

     

    • हर साल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जाएगी।
    • योजना के अंतर्गत मिलने वाली छात्रवृत्ति बच्चों के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी।
      पश्चिम बंगाल शिक्षा श्री योजना के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश
    • इस योजना का लाभ केवल पश्चिम बंगाल में रहने वाले परिवारों के बच्चों को मिलेगा।
    • अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित छात्रों को ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
    • इस योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति से संबंधित प्रमाण पत्र जमा करवाने अनिवार्य हैं।
    • विद्यार्थियों का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
    • बच्चों को शिक्षा मान्यता प्राप्त स्कूल से ही प्राप्त करनी होगी।
    • छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
    • कक्षा पांचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को ही इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा।
    • पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थी के परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
    • किसी और योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को इस योजना से कोई लाभ नहीं मिलेगा।
    • सरकारी कार्यालयों में कार्य कृत परिवार के बच्चों को भी इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की जाएगी।
      पश्चिम बंगाल शिक्षा श्री योजना आवश्यक दस्तावेज 
    • विद्यार्थी का आधार कार्ड
    • विद्यार्थी के मूल निवासी पहचान पत्र
    • जातीय प्रमाण पत्र
    • बैंक खाते का विवरण
    • माता-पिता की सालाना आमदनी का प्रमाण पत्र
    • विद्यार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो
      पश्चिम बंगाल शिक्षा श्री योजना आवेदन प्रक्रिया

      इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे।

      • राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूलों में इस योजना के फॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं।
      • पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थी यह आवेदन फॉर्म लेकर ध्यान पूर्वक करने के उपरांत स्कूल के अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं।
      • स्कूल में जमा करवाए आवेदन के अनुसार ही इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

      पश्चिम बंगाल शिक्षा श्री योजना के शुरू होने से पिछड़े वर्गों से संबंधित विद्यार्थियों को अपनी स्कूली शिक्षा हासिल करने में आसानी होगी। छात्रवृत्ति प्रदान होने से उनकी स्थिति में सुधार होगा। विद्यार्थी शिक्षा की ओर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। विद्यार्थियों के माता-पिता पर भी आर्थिक बोझ कम होगा। इसलिए राज्य के सभी स्कूलों में पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों के लिए शिक्षा आवेदन उपलब्ध करवाए गए हैं; सभी विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहिए।



Leave a Reply

× How can I help you?