ekYojana

जैसा कि आप सभी जानते ही है की देश मे बहुत सी योजनाएं सरकार चलाती ही रहती है आज हम आपको बताते है। एक और योजना के बारे में जो कि है पश्चिम बंगाल सबुज साथी योजना के बारे में यह योजना सबसे पहले “कन्याश्री” में शुरू की गई थी उसके बाद इस योजना को पश्चिम बंगाल की सरकार ने शुरू कर दिया गया इस योजना के चलते सरकार ने गरीबों लोगों के साथ-साथ जितने भी जरूरतमंद छात्रों है जो की 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को  मुफ्त में साइकिल देने की योजना है

पश्चिम बंगाल सबुज साथी योजना क्या है?

पश्चिम बंगाल साबूज साथी योजना पश्चिम बंगाल की सरकार ने शुरू करी थी इस योजना को सितंबर 2015 में इसका आरंभ किया गया है  ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता मिल सके इसलिए इस योजना को शुरू किया गया। इस योजना में जो लोग गरीब है जितने भी जरूरतमंद छात्र है जो की 9वीं से 12वी  कक्षा के छात्रों के लिए है। इस योजना की घोषणा के बाद छात्रों के बीच 40 लाख साइकिल दी जाएगी। इस योजना से जितनी भी लडकिया है उनको भी स्वंतत्र बनाना है।

पश्चिम बंगाल सबुज साथी योजना से होने वाले फायदे

आइये अब हम आपको बताते है की आपको इस योजना के क्या क्या फायदे हो सकते है और आप उठा सकते है जो कि हम अपको नीचे बताने जा रहे है।

    • जिन जिन छात्रों का घर अपने अपने स्कूल से दूर था उनको घर से स्कूल आने में आसानी होने लगी।
    • साईकल की वजह से बच्चों की स्कूल में छुट्टी कम होने लग गयी जिस से उनकी पढ़ाई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।
    • जो जो छात्र एस.सी / एस.टी की कैटेगरी में उनको भी काफी लाभ हुआ है, क्योंकी  जितने भी अनुसूचित जाति के साथ-साथ अनुसूचित जनजातियों के छात्र जो इस योजना के लाभ प्राप्त करते हैं।
      पश्चिम बंगाल सबुज साथी योजना की विशेषताएं

      आइये अब हम आपको बताते है इस योजना की क्या क्या विशेषताओं को आप जान सकते है।

    • इस योजना का उद्देश्य गरीबों के साथ-साथ समाज के कल्याण के लिए जरूरतमंद छात्रों के बीच साइकिल वितरित करना है।
    • इस योजना को चालू करने के लिए राज्य के वित्त मंत्रालय ने पहले से ही इस योजना के लिए बजट बना दिया था।
    • राज्य सरकार ने पहले ही हीरो साइकिल के साथ 7,50,000 साइकिल के लिए निविदा तय कर दी है
पश्चिम बंगाल सबुज साथी योजना के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए

आइए अब हम अपको बताते है की पश्चिम बंगाल साबूज साथी योजना के लिए क्या क्या बाते आपको पता होनी चाहिए।

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पश्चिम बंगाल का  स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • 9 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा के छात्र केवल इस योजना के लाभ प्राप्त करेंगे।
  • यह योजना लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए फायदेमंद है और दोनों ही इस योजना का लाभ उठा सकते है।
    पश्चिम बंगाल सबुज साथी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है

    आइए अब हम आपको बताते है की सबूज साथी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है। जो कि हम आपको नीचे बताने जा रहे है।

    • सबूज साथी योजना में आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते है,
    • साबूज साथी योजना ऑनलाइन आवेदन(Registration) के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इसका पूरा फॉर्म खुल जायेगा।
    • फॉर्म में आप अपनी पूरी डिटेल्स भरकर भेजना होगा
    • और आपकी साबूज साथी योजना रजिस्ट्रशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी


Leave a Reply

× How can I help you?