- July 3, 2023
- Posted by: ekYojana
- Categories: State Govt Schemes, West Bengal
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कन्याश्री योजना के बाद 1 अप्रैल 2018 से रूपश्री योजना लागू कर दिया है। इस योजना के उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़ी युवतियों को शादी करना है। इस योजना के तहत गरीब युवतियों को शादी के लिए एकमुश्त 25000₹ सरकार के तरफ से प्रदान किये जाते हैं। यह सहायता उन युवतियों को मिलेगी जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1.5 लाख तक है।
यहाँ आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 8 मार्च 2013 को आरम्भ की गयी कन्याश्री योजना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लन्दन में संयुक्त राष्ट्र पब्लिक सर्विस अवार्ड प्रदान किया गया। इसी के बाद राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2018-19 में रूपश्री योजना की घोषणा की।
योजना का नाम | रूपश्री योजना |
मुख्यमंत्री | ममता बनर्जी |
योजना लागू होने तिथि | 1 अप्रैल 2018 |
योजना का उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को शादी के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
लाभार्थी | पश्चिम बंगाल के 18 वर्ष से अधिक की युवतियाँ, जिनका पारिवारिक वार्षिक आय 1.5 लाख ₹ से कम हो। |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
योजना राशि | 25000₹ एकमुश्त। |
आवेदन करें | शादी के 20 दिन पहले |
राशि का भुगतान | शादी की तिथि के 5 दिन पहले |
पश्चिम बंगाल रूपश्री योजना की विशेषताएँ
- रूपश्री योजना के तहत लाभार्थी को शादी से पहले आवेदन पत्र भरकर स्थानीय निकायों या प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के कार्यालयों में जमा करना होगा।
- इस योजना के लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा शादी के पहले युवती के बैंक खाता में 25000₹ जमा करा दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत भुगतान ऑनलाइन ही होगा।
- इस योजना तहत सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट रूप में 6 लाख युवतियों को लाभ देने का लक्ष्य रखा है।
- राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 1500 करोड़ ₹ आवंटित किया है।
- इस योजना का लाभ 18 साल पार कर चुकी उन्ही लड़कियों को मिलेगा जो कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ रही है।
- इस योजना का लाभ सिर्फ राज्य के मूल निवासी को ही मिलेगा, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय डेढ़ लाख से कम हो
पश्चिम बंगाल रूपश्री योजना का उद्देश्य
रूपश्री योजना का उद्देश्य पश्चिम बंगाल की गरीब युवतियों को शादी में आर्थिक सहायता देने है। कई गरीब लड़कियों की शादी सिर्फ इसलिए रुकी रहती है कि उनके पास शादी करने के लिए पैसे नहीं होते। ऐसे युवतियों के लिए उनके अविभावक ऊँचे ब्याज पर साहूकार एवं महाजन से ऋण लेकर बेटी की शादी करते हैं और महाजन व साहूकारों के ऋण जाल में फँस जाते हैं। यह योजना उन जैसी युवतियों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी।
पश्चिम बंगाल रूपश्री योजना का लाभ
- रूपश्री योजना का तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों की शादी में एकमुश्त 25000₹ कन्या के खाता में राज्य सरकार द्वारा जमा करा दिए जाएंगे। ताकि उनके गरीब परिजन को आर्थिक सहायता मिल सके और वे ऋण जाल में फंसने से बच पाएंगे।
- इस योजना से लड़कियों की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। उन्हें परिवार या समाज में बोझ नहीं समझा जायेगा।
- बाल विवाह में कमी आयेगी। अधिकतर गरीब परिवार अपने बच्चियों की शादी काम उम्र में कर देते थे। ताकि बाद में उन्हें योग्य वर खोजकर शादी करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
- लड़कियों की शिक्षा स्टार में सुधार होगा। क्योंकि इस योजना का एक शर्त ये है कि लड़कियां कॉलेज और विश्वविद्यालय में अध्यनरत होना है। अतः लड़कियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।।
पश्चिम बंगाल रूपश्री योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए पश्चिम बंगाल के मूल निवासी होंना जरुरी है। अतः आवासीय प्रमाणपत्र की आवश्यक है
- लड़कियों की आयु 18 वर्ष से अधिक हो और वे कॉलेज की पढाई कर रही हो।
- लाभार्थी की पारिवारिक आय 1.5 से अधिक न हो। इसके लिए आपको आय प्रमाणपत्र भी देना पड़ेगा।
- इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी तथा बैंक अकाउंट भी देना होगा। ताकि योजना की लाभ राशि आपके बैंक अकाउंट में भेजा सके।
- लाभार्थी लड़कियों को कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढाई का का सर्टिफिकेट या पहचान पत्र की जरुरत होगी।
पश्चिम बंगाल रूपश्री योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- इस योजना का लाभ पाने के लिए युवती को शादी से पहले आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे अच्छी तरह से भरकर तथा सम्बंधित कागजात संलग्न कर उसे स्थानीय निकायों, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) अथवा नगरपालिका कार्यालय में जमा करना होगा।