ekYojana

राज्य के किसानो को लाभ प्रदान करने हेतु उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना का आरंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा किया गया है। इस योजना को कैबिनेट बैठक के दौरान 304 करोड़ की मंजूरी राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदान की गई है, राज्य के पर्वतीय जिलों में खेती बागवानी के क्षेत्र में इस योजना के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी लाभार्थी किसानो की आय में बढ़ोत्तरी होगी, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Uttarakhand Polyhouse Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है,

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना

राज्य  के किसानों को लाभ प्रदान करने हेतु उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना का आरंभ उद्यान विभाग की सहायता से किया गया है। राज्य के एक लाख से अधिक कृषकों को इस योजना के तहत रोजगार प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही राज्य के पर्वतीय जिलों में खेती और बागवानी के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत किसानों को रोजगार के अवसर मुहैया किए जाएंगे। इस योजना का आरंभ राज्य सरकार द्वारा हिमाचल राज्य की तर्ज पर किया जा रहा है, करीब 304 करोड़ रुपए की मंजूरी राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना के तहत दी गई है।

इसके साथ ही Uttarakhand Polyhouse Yojana के तहत पॉलीहाउस में बेमौसम में सब्जियों की खेती करने से बाजार में उनकी मांग भी बढ़ेगी, इससे किसानो की आय में वृद्धि होगी।
योजना का नाम उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना
आरम्भ की गई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
उद्देश्य राज्य के किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभ राज्य के किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे
श्रेणी उत्तराखंड सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो सकेगी। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से राज्य में पॉलीहाउस को भी उत्तराखंड में बेमौसमी सब्जियों और फूलों की खेती को संरक्षण देने हेतु बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त Uttarakhand Polyhouse Yojana 2023 के भली भांति संचालन हेतु किसानों को पॉलीहाउस लगाने के लिए 70% अनुदान भी उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

लाभ और विशेषताएं

  • राज्य के किसान  नागरिको को लाभ प्रदान करने हेतु Uttarakhand Polyhouse Yojana 2023 का आरंभ राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा किया गया है।
  • फल, सब्जी एवं फूलो की खेती के लिए राज्य में कलेक्टर आधारित छोटे पॉलीहाउस में इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता पात्र नागरिको को इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाले पलायन को रोकने में भी यह योजना कारगर साबित होगी, इसके साथ ही उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना 2023 के माध्यम से राज्य में बेहतर उपज भी होगी।
  • सभी फसल कीटों और बीमारियों से सुरक्षित रहेगी, राज्य में उच्च गुणवत्ता वाली फसलों का उत्पादन होगा, जिससे बीमारियों का खतरा भी कम होगा।
  • उत्तराखंड राज्य के सभी पात्र नागरिको को बेहतर वित्तीय वेतन का लाभ भी इस योजना के माध्यम से प्राप्त होगा, इसके साथ ही फसलों की पैदावार लगभग 5 से 10 गुना अधिक होगी।
  • लाभार्थी किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर और सशक्त होंगे, तथा राज्य में इस योजना के माध्यम से जल संरक्षण भी हो सकेगा।
  • सरकार द्वारा 304 करोड़ रुपए का खर्च इस योजना के तहत क्लस्टर पर आधारित 100 वर्ग मीटर आकार के 17648 पॉलीहाउस के निर्माण हेतु किया जाएगा।
  • इसके साथ ही किसानों को 70% सब्सिडी पॉलीहाउस निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त फूलों के उत्पाद में 25% तथा सब्जियों के उत्पादन में 15% तक वृद्धि भी इस योजना के माध्यम से राज्य में हो सकेगी।
  • राज्य में इस योजना के आरंभ होने से राज्य के किसानो की आय में वृद्धि होगी, तथा उनकी आर्थिक स्थिति में भी इस योजना के माध्यम से बेहतरी होगी।

    आवश्यक दस्तावेज 

    • भूमि संबंधित दस्तावेज
    • बैंक खाता विवरण
    • आधार कार्ड
    • आय प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर आदि

    उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करे?

    वह सभी नागरिक जो Uttarakhand Polyhouse Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको के द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है: –

    • सबसे पहले आपको अपने पास के ब्लॉक कार्यालय या जिला उद्यान कार्यालय में जाना होगा, वहां जाकर आपको योजना के तहत आवेदन करने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा।
    • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है, उसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
    • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म वापस वहीं जमा कर देना होगा जहां से आपने इसे प्राप्त किया था, इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?