ekYojana

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट समाज कल्याण विभाग द्वारा ऑनलाइन जारी की जाती है। जिन भी उम्मीदवारों ने उत्तराखंड वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया था उनका नाम लिस्ट में जारी कर दिया गया है। जैसे कि हम जानते हैं की राज्य सरकार अपने राज्य के उम्मीदवारों को आर्थिक सुविधा देने के लिए योजनाओं को शुरू करते हैं। ऐसे ही वृद्ध होने पर वृद्ध जनों के पास आय का कोई साधन नहीं होता हैं। ऐसे में वे काम नहीं कर सकते हैं। जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा ऐसे लोगो के लिए उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना शुरू की गयी है। हर वर्ष हजारों की तादात में लोग वृद्ध पेंशन के लिए आवेदन करते हैं। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की कैसे आप ऑनलाइन योजना का लाभ ले सकते हैं और उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। योजना से जुडी अन्य जानकारी भी आपसे साझा कर रहे हैं जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए जो 60 वर्ष की आयु के पुरुष और महिलायें है उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अंतर्गत उत्तराखंड सरकार द्वारा हर महीने 1200 रूपये की पेंशन दी जाती है। वृद्ध पेंशन योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में आवेदन कर सकते हैं। अभी तक उत्तराखंड सरकार द्वारा 498.07 करोड़ रूपये आबंटित किये गए हैं। जो उम्मीदवार ऑफलाइन मोड़ में आवेदन करना चाहते हैं वे सरकारी कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में जिन लाभार्थियों का नाम आएगा उन्हें हर महीने पेंशन मुहैया कराई जायेगी।

आर्टिकल का नाम उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट
राज्य का नाम Uttarakhand
विभाग समाज कल्याण विभाग
किसके द्वारा शुरू की गयी उत्तराखंड सरकार द्वारा
आवेदन मोड़ ऑनलाइन / ऑफलाइन
लिस्ट देखने का मोड़ ऑनलाइन / ऑफलाइन
वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in

Uttarakhand Vridha Pension Yojana List 2023

योजना के अंतर्गत जो वृद्ध 80 वर्ष के होंगे उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से 500 रूपये दिए जाएंगे और राज्य की ओर से 700 रूपये दिए जायेंगे। और जो न्यूनतम 60 वर्ष के होंगे उन्हें केंद्र सरकार 200 रूपये देगी और बाकी 1000 रूपये राज्य सरकार देगी। हमने नीचे आपको तालिका दे रखी है आप दी हुयी तालिका के माध्यम से समझ सकते हैं।

योजना का नाम गरीबी रेखा से न्यूनतम आयु अधिकतम आयु केंद्रीय अंश राज्य अंश पेंशन राशि
वृद्धावस्था पेंशन नीचे 80 150 500 700 1200
वृद्धावस्था पेंशन नीचे 60 79 200 1000 1200
वृद्धावस्था पेंशन ऊपर 80 150 0 1200 1200
वृद्धावस्था पेंशन ऊपर 60 79 0 1200 1200

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट के लाभ और विशेषताएं

  1. जिन उम्मीदवारों ने वृद्ध पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उनका नाम ही लिस्ट में आएगा।
  2. अब आपको अपना नाम लिस्ट में देखने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप घर बैठे अपना नाम लाभार्थी सूची में देख सकते हैं।
  3. 60 वर्ष से ऊपर बीपीएल परिवार के वृद्ध नागरिकों को पेंशन मुहैया कराई जायेगी।
  4. लाभार्थियों को हर महीने 1200 रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
  5. पेंशन लेने के लिए उम्मीदवार या तो बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए या फिर आपकी वार्षिक आय 48,000 रूपये से कम होनी चाहिए।
  6. अगर आप बीपीएल कार्ड धारक है और आपका बेटा जो बीस वर्ष का है तो भी आप पेंशन का लाभ ले सकते हैं।
  7. जो वृद्ध लाभार्थी पेंशन का लाभ ले रहे हैं अब उन्हें अपनी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए किसी पर भी निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होगी।
  8. आपको अपनी पेंशन राशि लेने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी आपके बैंक अकाउंट में आपकी पेंशन भेज दी जाएगी।
  9. उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना को समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।
  10. योजना के तहत अभी तक 498.07 करोड़ रूपये वितरित किये गए हैं।

उत्तराखंड पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपको आवेदन करते समय सभी प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  • यदि आपको वार्षिक आय 48 हजार से अधिक है तो आप वृद्ध योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।
  • उम्मीदवार किसी सरकारी नौकरी से रिटायर नहीं होना चाहिए।

Uttarakhand Vridha Pension Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें ?

जो उम्मीदवार वृद्ध पेंशन योजना में आवेदन करना चाहते हैं उनको हम आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • आपको होम पेज में आवेदन की स्थिति जानेनया ऑफलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा।
  • जिसमें आपको आवेदन फॉर्म के सामने वृद्ध पेंशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर योजना का एप्लिकेशन फॉर्म आ जाएगा। आप फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
  • आपको आवेदन फॉर्म में दर्ज सभी जानकारी भरनी होगी जैसे- उम्मीदवार का नाम, स्थायी पता, तहसील, जिला, जाति, आयु, खाता नंबर आदि जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप अपने ब्लॉक में जाकर या जिला कार्यालय में जाकर ये आवेदन फॉर्म जमा कर दें। आप आवेदन फॉर्म के साथ सभी पूछे गए दस्तावेज भी जमा कर दें।
  • इसके बाद कर्मचारियों द्वारा आपके दस्तावेजों की पुष्टि की जायेगी जिसके बाद आप लाभार्थी होने पर आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।

    उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023 कैसे चेक करें ?

    जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन किया था उनकी लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी गयी है। हम यहां पर आपको उत्तराखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023 चेक करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    • सबसे पहले उम्मीदवार समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाएँ।
    • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
    • आपको होम पेज में पेंशन/अनुदान स्थिति के लिंक पर क्लिक करें उसके बाद आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प आ जायेंगे। आपको पेंशन का पूरा विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
    • आपको इस फॉर्म में दर्ज सभी जानकारी भरनी होगी। जैसे- पेंशन योजना, जिला, पंचायत विवरण, क्षेत्र का प्रकार,ब्लाक/टाउन, बैंक खाता संख्या, पेंशनर का नाम, संख्या और दिया गया कैप्चा कोड भरें।
    • उसके बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक कर देना है।
    • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लिस्ट आ जायेगी आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?