- July 5, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Uttarakhand
क्या आपको पता है उत्तराखंड किसान पेंशन योजना क्या है और आप कैसे इसका लाभ उठा सकते है। उत्तराखंड किसान पेंशन योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं में से एक है उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य के किसानों के आर्थिक हालातों को देखते हुए पेंशन योजना आरंभ की गई है। उत्तराखंड किसान पेंशन योजना 2019 के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले किसानों को 1000 रुपए प्रतिमाह तक की पेंशन सरकार द्वारा प्रदान करवाई जाएगी। मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने यहां बताया कि राज्य में खास तौर से पर्वतीय क्षेत्रों में खेती की तरफ घटते रूझान को देखते हुए यह पेंशन योजना लागू की जा रही है और उम्मीद है कि इस योजना के लागू होने से लोग कृषि करने के लिये प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी और इसका लाभ उन किसानों को मिलेगा जो खुद खेती करते हैं और उन्हें अन्य किसी तरह की पेंशन नहीं मिलती। समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एस. राजू ने बताया कि प्रदेश में सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में 100-100 पात्र किसानों का चयन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। यदि कोई किसान पेंशन लगने के बाद खेती नहीं करते हैं तो सरकार द्वारा उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी। उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है।
उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के लिए पात्रता
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत आवेदनकर्ता की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत आवेदन करने वाला किसान उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना का लाभ उन किसानों को होगा जिनके पास 4 एकड़ से ज्यादा भूमि नहीं होगी।
- यदि कोई किसान किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रहा होगा तो वह इस उत्तराखंड किसान पेंशन योजना का लाभ नहीं ले सकता।
उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के लिए जरूरी कागजात
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- आवेदक किसान की भूमि रिकॉर्ड होना चाहिए
- आवेदक अपनी जमीन के संबंध में 10 रुपये के स्टैंप पेपर पर शपथ पत्र होना चाहिए।
- आवेदक का बैंक खाता का विवरण होना चाहिए।
- आवेदक के पास पासपोर्ट आकार तस्वीरें होनी चाहिए।
उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के लाभ
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के द्वारा उत्तराखंड सरकार यहाँ के लोगों को आत्म निर्भर बनाना चाहती है।
- उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गयी उत्तराखंड किसान पेंशन योजना का सबसे ज्यादा लाभ उत्तराखंड के गरीब किसानों को होगा।
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत उत्तराखंड सरकार द्वारा यहाँ के गरीब किसानों को हर महीने 1000 रूपये दिए।
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत उत्तराखंड के 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना का लाभ उन किसानों को होगा जिनके पास 4 एकड़ से ज्यादा भूमि नहीं होगी।
उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के उद्देश्य
- इस उत्तराखंड किसान पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के किसानों की फसल खराब होने पर उनकी आर्थीक सहायता करना है।
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत उम्मीदवार इसके द्वारा खाद्य पदार्थ भी खरीद कर सकते है।
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत उम्मीदवार इसके द्वारा फसलों को कीटनाशकों से बचाने के लिए खाद भी खरीद सकते हैं।
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के तहत उम्मीदवार इसके द्वारा नई किस्म के बीज आदि भी ले सकते हैं।
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना द्वारा उत्तराखंड सरकार पहाड़ो पर हो रहे पलायन को कम करना चाहती है।
उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://socialwelfare.uk.gov.in/pages/display/115-kisan-pension पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। यहाँ आपको उत्तराखंड किसान पेंशन योजना का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- जैसी आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने उत्तराखंड किसान पेंशन योजना का फॉर्म खुल जायेगा।
- फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। और उसमे पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, कन्फर्म मोबाइल नंबर आदि।
- फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। उसके बाद फॉर्म को ऑफिसियल वेबसाइट पर समिट करना होगा।