ekYojana

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों और कामगारों एवं उनके परिवारों के लिए यूपी सौर ऊर्जा सहायता योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सोलर ऊर्जा का लाभ  भवन निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही इसके माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों की ऊर्जा संबंधी अर्थात बिजली संबंधी सभी जरूरतों की पूर्ति की जाएगी,

यूपी सौर ऊर्जा सहायता योजना

राज्य के ऐसे श्रमिक जो भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यों में नियोजित असंगठित क्षेत्र के श्रमिक है, तथा जो अत्यंत गरीब है और शोषित वर्ग से जुड़े है उन सभी श्रमिकों को इस योजना के माध्यम से मुफ्त सौर ऊर्जा सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इससे राज्य के गरीब श्रमिकों के घरो में भी बिजली पहुंच सकेंगी,

उद्देश्य

यूपी सौर ऊर्जा सहायता योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के श्रमिकों और उनके परिवार वालो की ऊर्जा से सम्बंधित सभी जरूरतों की पूर्ति करना है। इससे राज्य के सभी श्रमिकों की कार्यकुशलता में बेहतरी होगी, इसके साथ ही आश्रित बच्चों को पढ़ाई करने में भी सुविधा होगी। राज्य के ऐसे श्रमिक जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है,

योजना का नाम यूपी सौर ऊर्जा सहायता योजना
आरम्भ की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य के निर्माण कार्य में लगे श्रमिक, कामगार एवं उनके परिवार
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन/ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य के श्रमिक परिवार वालो के लिए प्रकाश संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करना
लाभ राज्य के श्रमिक परिवार वालो के लिए प्रकाश संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं

 लाभ 

  • राज्य के सभी श्रमिक परिवारों को यूपी सौर ऊर्जा सहायता योजना 2024 के माध्यम से मुफ्त में सोलर ऊर्जा बिजली कनेक्शन का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • श्रमिक परिवारों की बिजली संबंधित सभी तरह की समस्या इस योजना के माध्यम से बहुत हद तक कम होगी।
  • दो एलईडी बल्ब, एक डीसी टेबल फैन, एक सोलर पैनल चार्जिंग कंट्रोलर और एक मोबाइल चार्जर आदि श्रमिक परिवारों को इस योजना के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे।
  • इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा सभी श्रमिक परिवारों को बिजली की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, सभी बच्चे अध्ययन बेहतर तरीके से करने में सक्षम होंगे।
  • UP Saur Urja Yojana 2024 के माध्यम से राज्य के सभी हितग्राहियो के जीवन स्तर में सुधार आएगा, तथा वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।

    पात्रता 

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
    • राज्य के सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।
    • आवेदक के द्वारा किसी अन्य योजना में सोलर लाइट/लालटेन का लाभ प्राप्त नहीं किया गया हो।
    • श्रमिकों के पास आवेदन करने हेतु श्रमिक कार्ड का होना जरुरी है, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
    • इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ श्रमिक या पति पत्नी, माता-पिता को प्रदान किया जाएगा।
    • इसके साथ ही श्रमिक के 21 साल से कम उम्र का बेटा और अविवाहित बेटी इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।

    आवश्यक दस्तावेज 

    • राशन कार्ड
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • आधार कार्ड
    • श्रमिक कार्ड
    • मोबाइल नंबर
    • अंगूठे का निशान आदि

      आवेदन करने की प्रक्रिया 

      उत्तर प्रदेश राज्य के वह सभी नागरिक जो Uttar Pradesh Saur Urja Sahayta Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है:-

      • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
      • वेबसाइट के होम पेज पर योजना आवेदन के सेक्शन में से आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे- अपने मंडल का चुनाव, योजना का चुनाव, पंजीकृत आधार कार्ड संख्या एवं अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर देना है।
  • अब आपको आवेदन पत्र खोलें के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, यहां पर आपको एक संदर्भ संख्या मिलेगी, आपको इसे सुरक्षित रख लेना है।


Leave a Reply

× How can I help you?