ekYojana

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2023 की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गयी है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी बेरोजगार शिक्षित युवा वर्ग के नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जायेंगे। UPSDM का मुख्य उद्देश्य है राज्य के युवा वर्ग को बेरोजगारी की समस्या से मुक्त कराना। रोजगार प्राप्त होने से सभी नागरिक अपनी आर्थिक जरूरतों को सरलता से पूर्ण कर सकते है। UP Kaushal Vikas Mission 2023 के माध्यम से राज्य के सभी युवाओं को skill training center में रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। जिससे उन्हें आसानी से रोजगार की प्राप्ति होगी। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से UPSDM से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करेंगे। अतः योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

UP Kaushal Vikas Mission 2023-उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2023

UPSDM-: राज्य में इस मिशन के द्वारा 2023 तक 50 करोड़ से भी अधिक सभी युवा वर्ग को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इस मिशन में राज्य के 34 क्षेत्रों में से 718 कोर्सो को शामिल किया गया है। जिसके लिए 3962 प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये गए है। नागरिक अलग-अलग क्षेत्रों में अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते है। युवा वर्ग के लिए राज्य सरकार के द्वारा यह एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2023 एक एकीकृत मिशन के रूप में कार्य करेगा। एवं विभिन्न राज्यों के कौशल विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में यह एक राज्य के विभागों को जोड़ने का प्रयास करता है। इस मिशन के अंतर्गत राज्य में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर को बढ़ाया जायेगा। राज्य में शहरी विकास,ग्रामीण विकास, श्रम, समाज कल्याण,अल्पसंख्यक कल्याण, आदि के लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए 2013 में यह योजना स्थापित की गई।

Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission 2023

योजना उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM)
योजना शुरू की गयी सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के युवा-युवती
वर्ष 2023
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
उद्देश्य युवा वर्ग के नागरिकों को रोजगार
के लिए ट्रेनिंग प्रदान करना
लाभ युवाओं को रोजगार की प्राप्ति
आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsdm.gov.in/

यूपी कौशल विकास मिशन (UPSDM) 2023

UP Kaushal Vikas Mission के माध्यम से राज्य के वह सभी नागरिक अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार प्रशिक्षण के लिए कोर्स का चयन कर सकते है। और इस कोर्स में प्रशिक्षण लेने के बाद सभी नागरिक सरलता से रोजगार की प्राप्ति कर सकते है। नागरिक अपनी योग्यता के आधार पर सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार को प्राप्त कर सकता है। राज्य के शिक्षित युवाओं को इस मिशन के अंतर्गत सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। (UPSDM) के तहत युवाओं की ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद वह स्वेच्छा से अपने लिए स्वरोजगार को भी शुरू कर सकता है। स्वरोजगार शुरू करने से अन्य लोगो को भी इस मिशन के तहत रोजगार दिया जा सकता है। स्वरोजगार शुरू करने से राज्य में व्यवसाय के क्षेत्र को एक नया स्वरूप प्राप्त होगा। जिससे युवा वर्ग के नागरिकों को एक अच्छी आय प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।

यह योजना- (यूपी कौशल विकास मिशन) युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी अब रोजगार की प्राप्ति करने के लिए युवाओं को किसी समस्या से नहीं गुजरना होगा। कौशल विकास योजना के अंतर्गत आवेदन करके वह सरलता से अपने लिए स्वरोजगार को स्थापित कर सकते है।

कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट 2023

राज्य के युवाओं को UPSDM के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को योजना में शामिल किया गया है। अब युवा वर्ग के लोग अपनी योग्यता के आधार पर पाठ्यक्रम का चयन करके अपने लिए जॉब और स्वरोजगार की व्यवस्था को उपलब्ध कर सकते है। UPSDM कौशल विकास मिशन के तहत दी जाने वाली सभी कोर्सो की सूची नीचे दी गयी है।

बैंकिंग और लेखा (Banking and Accounts) बीमा (Insurance) प्रक्रिया साधन (Process Instrumentation)
कृषि (Agricultural) रंगलेप (paint ) स्वास्थ्य से संबंधी देखभाल (Health Care)
सामग्री प्रबंधन (Material Management) विद्युतीय (Electrical) चमड़ा और खेल का सामान (Leather and Sports Goods)
विरचना (Fabrication) Electronics प्लास्टिक प्रसंस्करण (Plastic Processing)
सत्कार (Hospitality) निर्माण का कार्य (Construction) मुद्रण (Printing)
(Couriers and Logistics) फैशन डिजाइनिंग (Fashion designing) ग्रान्टी विपणन(Guarantee Marketing)
व्यापार और वाणिज्य (Business and Commerce) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (Information and communication technology) पर्यटन (Tourism)

UP कौशल विकास मिशन की विशेषताएं

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की निम्नलिखित विशेषताएं नीचे स्पष्ट की गयी है।

  • UP Kaushal Vikas Mission के माध्यम से 50 करोड़ से भी अधिक युवा वर्ग को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।
  • युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर पाठ्यक्रम चयन करने का अधिकार दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद लाभार्थियों सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे जिसके माध्यम से वह खुद के व्यवसाय या फिर जॉब की प्राप्ति सरलता से प्राप्त कर सकते है।
  • UPSDM के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा में लाभार्थियों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी और साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान भी दिया जायेगा।

    UP Kaushal Vikas Mission के लाभ

    • शिक्षित बेरोजगार युवाओं को UP Kaushal Vikas Mission के अंतर्गत रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
    • UPSDM के तहत राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या को कम किया जायेगा।
    • प्रशिक्षण की प्राप्ति करने के बाद युवा वर्ग अपने लिए व्यवसाय को भी शुरू कर सकते है।
    • युवाओं को अपनी योग्यता के आधार पर पाठ्यक्रम का चयन करने अवसर यूपी कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रदान किया जायेगा।
    • यूपी कौशल विकास मिशन में 1 करोड़ से भी अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।
    • राज्य की कमजोर वर्ग की महिलाओं अल्पसंख्यकों और pwd से संबंधित महिलाओं को भी रोजगार के लिए समर्थवान बनाया जायेगा।
    • यूपी कौशल विकास मिशन के अंतर्गत अल्पसंख्यकों के लिए 20%, (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) NSQF में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन पात्रता

  • UPSDM में आवेदन करने के लिए राज्य के स्थायी निवासी ही पात्र होंगे।
  • 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की आयु तक के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को योजना में आवेदन करने के लिए शामिल किया जायेगा।
  • लाभार्थी व्यक्ति की यूपी कौशल विकास मिशन के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता 10th पास होनी आवश्यक है।
  • UP Kaushal Vikas Mission के लिए लाभार्थियों को मूल निवास प्रमाण पत्र को प्रशिक्षण के लिए प्रस्तुत करना आवश्यक है।
UPSDM आवश्यक दस्तावेज
  • Permanent residence certificate
  • Voter ID Card
  • Aadhar Card
  • Birth Certificate
  • Educational certificate
  • Unemployment allowance registration
  • Bank passbook
  • If BPL card holder, then his BPL ration card
  • Candidate Passport photo
  • Mobile Number

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

राज्य के जो इच्छुक उम्मीदवार UP Kaushal Vikas Mission Online Registration करना चाहते है वह नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

  • UPSDM Online Registration करने के लिए Up Skill Devlopment Mission की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद होम पेज में Candidate Registration के विकल्प का चयन करें।
  • next page में पंजीकरण करने के लिए एक फॉर्म प्राप्त होगा। फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करें।
  • और फॉर्म में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करें। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद save or next का चयन करें।
  • अगले पेज में आवेदक को फॉर्म के साथ मांगे गए सभी प्रकार के दस्तावेजों को स्कैन करना है। सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन सफल हो जाने के बाद आवेदक को लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • इस लॉगिन आईडी की सहायता से आवेदक अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है।


Leave a Reply

× How can I help you?