- April 22, 2023
- Posted by: ekYojana
- Categories: State Govt Schemes, Uttar Pradesh
कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी बीज अनुदान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को धान और गेहूं के बीज खरीदने पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 2000 रूपये प्रति क्विंटल सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के सभी किसान उठा सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं उम्मीदवार किसानों को आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यूपी बीज अनुदान योजना क्या है ? बीज अनुदान योजना का आवेदन कौन कर सकते है /पात्रता क्या है ? आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ? इस योजना के क्या उद्देश्य है ? यूपी बीज अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना लाभार्थी सूची कैसे देखें ? UP Beej Anudan Yojana भुगतान की स्थिति कैसे देखें? इन सभी के विषय में हम आपको पूर्ण विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे ? Uttar Pradesh Beej A
यूपी बीज अनुदान योजना 2023 क्या है ?
जैसे कि आप सभी जानते ही होंगे कि यूपी राज्य धान और गेहूं का प्रमुख उत्पादक राज्य है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए यूपी बीज अनुदान योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत किसानों द्वारा धान और गेहूं के बीज क्रय करने पर 50% या प्रति क्विंटल 2000 रूपये (अधिकतम) की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिल सके। बीज अनुदान योजना का लाभ राज्य के सभी किसान नागरिक उठा सकते है। इस योजना का आवेदन करने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीरकण करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया आगे दी गयी जानकारी में आपको उपलब्ध कराई जाएगी।
nudan Yojana से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।
यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना 2023 से जुडी कुछ विशेष जानकारी प्रदान करने जा रहे है। इन सूचनाओं के विषय में आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –
आर्टिकल का नाम | यूपी बीज अनुदान योजना |
साल | 2023 |
योजना का नाम | यूपी बीज अनुदान योजना |
विभाग का नाम | कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार |
शुरू की गई | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
उद्देश्य | बीज पर सब्सिड़ी प्रदान कराना |
लाभार्थी | राज्य के समस्त किसान |
लाभ | 50% या अधिकतम 2000 रूपये |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | upagriculture.com |
उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना आवेदन हेतु पात्रता
वे इच्छुक किसान जो उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा। सभी पात्रता को पूरा करने के बाद ही आप बीज अनुदान योजना यूपी के लिए आवेदन कर सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –
- उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार किसान होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदकों को यूपी बीज अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होंगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप UP Beej Anudan Yojana के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पास बुक
- मोबाइल नंबर
बीज खरीदने पर दी जाने वाली सब्सिडी
यूपी बीज अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को धान और गेहूं के बीज खरीदने पर 50 प्रतिशत तक या 2000 रूपये प्रति क्विंटल की दर से (दोनों में से जो कम हों) सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
यूपी बीज अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
वे इच्छुक उम्मीदवार किसान नागरिक जो उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वे हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है। यहाँ हम आपको यूपी बीज अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –
- यूपी बीज अनुदान योजना 2023 का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।
- होम पेज पर ही आपको पंजीरकण करें का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको कृषि विभाग की योजनाओं हेतु के सेक्शन में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करें /लिंक 2 पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर बीज अनुदान योजना हेतु पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
- आपको फॉर्म में सभी सूचनाएँ ध्यानपूर्वक और सही-सही दर्ज करनी होंगी।
- उसके बाद आपको जरूरी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आपकी बीज अनुदान योजना ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
बीज अनुदान योजना यूपी लाभार्थी सूची कैसे देखें ?
लाभार्थी ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश बीज अनुदान लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यूपी बीज अनुदान लाभार्थी लिस्ट चेक कर सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –
- बीज अनुदान योजना यूपी लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको लाभार्थी सूची का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
- अब आपको वर्ष, समस्त मौसम और समस्त वितरण का चयन करके सूची देखें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद वस्तु का चयन करें और जनपद का चयन करें।
- अब आपके सामने लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आपकी उत्तर प्रदेश बीज अनुदान योजना लाभार्थी लिस्ट देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
यूजर लॉगिन कैसे करें ?
उपयोगकर्ता लॉगिन करने की प्रक्रिया हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर की आधिकारिक वेबसाइट पर यूजर लॉगिन कर सकते है। यूजर लॉगिन कैसे करें ? जानिए नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- इसी पेज पर आपको यूजर लॉगिन डैशबोर्ड दिखाई देगा, उस डैशबोर्ड में जाएँ।
- आपको सबसे पहले जनपद का चयन करना होगा।
- उसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।