ekYojana

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के द्वारा राज्य के किसानों के लिए UP Krishi Yantra Subsidy Yojana को शुरू किया गया है इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के समस्त किसान कम मूल्य दर में कृषि में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों को प्राप्त कर सकते है। सब्सिडी के रूप में कृषि उपकरण प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के द्वारा टोकन जारी किये गए है टोकन के अनुसार किसानों को उपकरण के लिए अनुदान प्रदान किया जायेगा। यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन के माध्यम से राज्य में मौजूद लघु सीमांत एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित रखने वाले सभी किसानों को यह उपकरण उपलब्ध करवाएगी। कृषि उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ावा करने के लिए एवं किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए 50% तक का अनुदान इस योजना के अंतर्गत किसानों को दिया जायेगा।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 क्या है ?

UP Krishi Yantra Subsidy 2023 – कृषि विभाग की इस योजना के अनुसार अब राज्य के किसानों के द्वारा कृषि में इस्तेमाल होने वाले यंत्रों की खरीद करने पर उन्हें सब्सिडी दी जाएगी, जिसके अंतर्गत अब कृषि उत्पादन क्षेत्र को लाभ होगा यह योजना राज्य में उपस्थित किसानों की आय के साथ उनके जीवन स्तर को एक नया जीवन स्वरूप प्रदान करेगा। यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 के अंतर्गत यंत्रों के अनुसार अलग-अलग रूप में सब्सिडी प्रदान की गयी है। पारम्परिक तरीके से किसानों को खेती करने में पहले बहुत हानि होती थी इन सभी समस्याओं से निपटारा करने के लिए अब विभिन्न प्रकार के यंत्र को उपलब्ध करवाकर किसानों को खेती से जुड़ी सभी प्रकार की वह सभी सुविधाएँ उपलब्ध की गयी है जिसके लाभों से वह वंचित थे।

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना से जुडी कुछ विशेष जानकारी प्रदान करने जा रहें है। आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

स्कीम का नाम यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
लाभार्थी राज्य के किसान
विभाग उत्तर प्रदेश कृषि विभाग
राज्य का नाम Uttar Pradesh
लाभ कृषि उपकरण में अनुदान
पोर्टल पारदर्शी किसान सेवा योजना
आवेदन ऑनलाइन
वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना का उद्देश्य क्या है ?

यूपी कृषि यंत्र योजना-का मुख्य उद्देश्य है किसानो को पारम्परिक तरीके से खेती करने के बजाय आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए विभिन्न उपकरणों को सब्सिडी के रूप में उपलब्ध करवाना है। इससे खेती करने में किसानों को भी आसानी होगी एवं वह आधुनिकी तरीके से खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते है। समय समय पर कृषि विभाग के द्वारा किसानों के हित के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जारी किया जाता है। उन सभी योजनाओं में से UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 भी प्रमुख है। कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेंटर की प्री बुकिंग के लिए टोकन जैसी सुविधा कृषि विभाग के द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट में जारी की गयी है। प्री बुकिंग की प्रोसेस हम आप इस लेख में आगे दी गयी जानकारी में उपलब्ध कराएंगे।

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण पर सब्सिडी या अनुदान की राशि

क्र०सं० कृषि यंत्र अनुदान राशि
1. 8 H.P. या उससे अधिक का पावर टिलर निर्धारित मूल्य का 40% अथवा अधिकतम रूपए 45000 जो भी कम हो।
2 40 H.P. तक का ट्रैक्टर निर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 45000 जो भी कम हो।
3 सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर,जीरोटिल सीड ड्रिल, बाइंडर निर्धारित मूल्य का 40% अथवा अधिकतम रूपए 20000 जो भी कम हो।
4 पावर थ्रेशर निर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 12000 जो भी कम हो।
5. 7.5 H.P. तक का पम्पसेट निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 10000 जो भी कम हो।
6 विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित) निर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 2000 जो भी कम हो।

7 . ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर निर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 25000 जो भी कम हो।
8. जीरोटिल सीडड्रिल ,सीडड्रिल ,मल्टी क्राफ्ट थ्रेशर रिज फरो प्लांटर निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 15000 जो भी कम हो।
9. पम्प सेट निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए10000 जो भी कम हो।
10. ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर निर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 4000 जो भी कम हो।
11. लेजर लैण्ड लेवलर निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 50000 जो भी कम हो।
12. रोटावेटर निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 30000 जो भी कम हो।
13. फुट स्प्रेयर ,नैपसैक स्प्रेयर ,पावर स्प्रेयर निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 3000 जो भी कम हो।
14. स्प्रिंकलर सेट निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए75000 जो भी कम हो।
90% का अनुदान बुन्देलखण्ड क्षेत्र

टोकन हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

उत्तर प्रदेश राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी किसान सब्सिडी यूपी कृषि उपकरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कारण चाहते है वह नीचे दिए गए प्रक्रिया अनुसार सरलता से आवेदन कर सकते है।

  • Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh में आवेदन करने के लिए किसानों को पारदर्शी किसान सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले के विकल्प में क्लिक करें।
  • अगले पेज में आवेदक को यंत्र टोकन की व्यवस्था के विभिन्न ऑप्शन दिखाई देंगे। किसान भाई को यंत्र हेतु टोकन के ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • अगले पेज में आवेदक किसान को अपने जनपद का चुनाव करके पंजीकरण संख्या का विकल्प का चयन करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना होगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद सर्च के बटन में क्लिक करें।
  • इसके अंतर्गत यंत्र चुने के विकल्प में किसान आवेदक को अपने उपकरण का चुनाव करना होगा। और आगे बढ़े के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • आगे के पेज में आवेदक को दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है, टोकन जनरेट करने के लिए आवेदक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • आवेदक के द्वारा सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर में प्री बुकिंग स्वीकार करने का SMS प्राप्त होगा।
  • योजना के बजट के अनुसार टोकन कन्फर्म करने का SMS भी आवेदक किसान मोबाइल नंबर में सेंड किया जायेगा।
  • इस तरह से उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान टोकन प्राप्त करने की प्रक्रिया आवेदक किसान की पूर्ण हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?