ekYojana

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय समय पर शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओ का आरंभ किया जाता है। इसी प्रकार केंद्र सरकार द्वारा एक नवीन योजना को आरंभ किया गया है जिसका नाम उन्नत भारत अभियान है।  आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जैसे- हम आपको बताएंगे कि Unnat Bharat Abhiyan Scheme है तथा इसको किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है इसके लाभ, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया क्या है आदि। यदि आप भी भारत के नागरिक है और शिक्षा से सम्बंधित इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

उन्नत भारत अभियान योजना

भारत सरकार द्वारा Unnat Bharat Abhiyan Scheme को गांवों का विकास करने हेतु आरम्भ किया गया है, 11 नवंबर 2014 को देश में इस योजना को लागू किया गया है। इस योजना के माध्यम से ऐसे नागरिक जो गांव में रहते है उन सभी नागरिको को उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है। ऐसे गांव जो अभी तक पिछड़े हुए है इस योजना के माध्यम से उन्ही गाँवो को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, इसके अतिरिक्त आईआईटी दिल्ली द्वारा इस योजना को समन्वित किया गया है।

कम से कम गांव का समूह तैयार करके उन गांवों को शिक्षा संस्थानों के साथ उन्नत भारत अभियान योजना 2022 के माध्यम से जोड़ा जाएगा तथा उन सभी गाँवो की आर्थिक तथा सामाजिक रूप से सहायता भी की जाएगी। इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वह सभी नागरिक आवेदन कर सकते है जो इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते है, आवेदन करने से पूर्व नागरिक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्या आप इस योजना के लिए पात्र है अथवा नहीं।  इस योजना के माध्यम से  संपूर्ण देश का विकास हो सकेगा और देश के सभी नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे।

उन्नत भारत अभियान का उद्देश्य 

उन्नत भारत अभियान योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना है। देश में अभी भी बहुत से ऐसे गांव  है जो विकसित नहीं है इसके साथ ही वह शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछड़े हुए है इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को आरम्भ किया गया है।

इसके अतिरिक्त ग्रामीणों के गांवो को इस योजना के माध्यम से विकसित किया जाएगा तथा उन्हें शिक्षा प्रदान की जाएगी। Unnat Bharat Abhiyan Scheme 2022 का एक मुख्य उद्देश्य देश की प्रगति की चुनौतियों का समाधान विभिन्न प्रकार की तकनीकों का इस्तेमाल करके करना है। ग्रामीण क्षेत्रो  के नागरिको को इस योजना के जरिए से उन्नति को ओर अग्रसर किया जाएगा इस कार्य को भली भांति पूर्ण करने हेतु उच्च शिक्षा के संस्थाओ को शामिल किया है, इनके द्वारा गांव की आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायता की जाएगी। इसके साथ ही इस योजना के आरंभ होने से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको का विकास होगा और साथ ही वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।

योजना का नाम उन्नत भारत अभियान योजना
आरम्भ की गई मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय
वर्ष 2022
लाभार्थी भारत के सभी गांव के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य गांव के विकास हेतु उच्च शिक्षा संस्थानों को गांव से जोड़ना
लाभ गांव के विकास हेतु उच्च शिक्षा संस्थानों को गांव से जोड़ा जाएगा
श्रेणी केंद्रीय सरकारी योजनाएं
उन्नत भारत अभियान योजना के लाभ 
  • देश के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु Unnat Bharat Abhiyan Scheme को आरंभ किया गया है।
  • गाँवो में निवास करनें वाले लोग एवं उनके समुदायों को इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी इससे उनका विकास हो सकेंगा।
  • कम से कम गाँवो का समूह तैयार करके उन गाँवों को इस अभियान के जरिए से शिक्षा संस्थानो के साथ जोड़ा जाएगा।
  • गांव के विकास के लिए शैक्षिक संस्थानों, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार और स्थानीय समुदाय  के सभी नागरिक उन्नत भारत अभियान योजना 2022 शामिल होकर इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • पूरे देश के करीब 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेने का कार्य इस योजना के माध्यम से करेंगे।
  • दूसरे चरण में इन संस्थानों का चुनाव जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बाद किया गया है, इनमें करीब 840 संस्थानों में 521 तकनीकी संस्थान और 319 गैर-तकनीकी संस्थानो को जोड़ा गया है।
पात्रता और महत्वपूर्ण दस्तावेज 
  • इस योजना का लाभ देश के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नागरिक प्राप्त करने के पात्र है।
  • डीसी को पत्र
  • संस्थागत बैंक विवरण
  • जनादेश प्रपत्र
  • मान्य AISHE कोड
  • समन्वयक और सूचना संस्थान के प्रमुख
  • मान्य ईमेल आईडी
  • संपर्क नंबर
  • ग्रामीणों की संख्या
  • नाम को अपनाने का प्रस्ताव
उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 
  • सबसे पहले आपको उन्नत भारत अभियान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जॉइन यूबीए के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप पेज प्रदर्शित होगा जिस पर रजिस्ट्रेशन की पात्रता बताई गई है अब आपको  proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने एक नविन पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
  • यहां आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस फॉर्म को भरने पर सभी संस्थाओ को लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • जिससे आप योजना के अधिकृत साइट पे जाके PI लॉगिन या SEG लॉगिन कर सकते है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?