ekYojana

प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करने के लिए सरकार ने तेलंगाना शादी मुबारक योजना को शुरू किया है। बहुत से परिवार धन के अभाव में अपनी पुत्री का विवाह कर पाने में असमर्थता महसूस करते है। वैसे बेटी की शादी के लिए केंद्र सरकार भी विभिन्न योजनाएं चलती रहती है किन्तु यह शादी की योजना तेलंगाना सरकार ने घोषित की है। इस योजना के द्वारा लाभार्थी को शादी के लिए वित्तीय मदद दी जाती है। इस लेख के अंतर्गत आपको योजना क्या है, इसके उद्देश्य, पात्रताएँ, जरुरी प्रमाणपत्र एवं फायदों की विस्तृत जानकारी मिलेगी।

तेलंगाना शादी मुबारक योजना
योजना का नाम तेलंगाना शादी मुबारक योजना
सम्बंधित विभाग तेलंगाना सरकार
उद्देश्य बेटी की शादी में आर्थिक मदद देना
लाभार्थी तेलंगाना के वंचित परिवार
माध्यम ऑनलाइन
तेलंगाना शादी मुबारक योजना

तेलंगाना राज्य की सरकार ने Shaadi Mubarak Telangana Scheme कार्यान्वित की है जिसके द्वारा प्रदेश के उन सभी परिवारों को वित्तीय सहायता मिलेगी जिन्हे अपनी कन्या के विवाह सम्बन्धी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार 100116 रुपए तक आर्थिक मदद देने वाली है। इस योजना का लाभ लेने की इच्छा रखने वाले परिवार को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है। सभी आवेदकों को सत्यापन के लिए सम्बंधित MRO ऑफिस में सही प्रकार से आवेदन को भरकर जमा करना जरुरी है। MRO राशि की स्वीकृति के लिए सम्बंधित विधायक की स्वीकृति लेगा।

RDO की ओर से कन्या की माता के बैंक खाते में लाभ की राशि पहुँचा दी जाएगी। तेलंगाना शादी मुबारक योजना का लाभ सिर्फ उन ही परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख अथवा इससे कम होगी। सत्यापन की प्रक्रिया के लिए सभी उम्मीदवारो को कन्या की माता के बैंक अकाउंट के विवरणों को अपडेट करना अनिवार्य होगा।

तेलंगाना शादी मुबारक योजना मुख्य बिन्दु
  • Shaadi Mubarak Telangana Scheme वंचित लोगो को शादी में आर्थिक मदद देने वाली योजना है।
  • इस योजना को 2 अक्टूबर 2014 में प्रदेश के सीएम चंद्रशेखर राव द्वारा शुरू किया गया है।
  • यह स्कीम प्रदेश के निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह में सहायता करेगी।
  • लाभार्थी को शुरुआत में मदद राशि 51 हजार रुपए मिलती थी।
  • किन्तु साल 2017 में इसमें संसोधन के बाद बढ़ोत्तरी करके 1 लाख रुपए कर दिया गया।
  • 2018 में सरकार ने एक बार फिर से संशोधन करके दुल्हन को आर्थिक मदद राशि 1,00,116 रुपए कर दी।
  • स्कीम में सिर्फ 6 अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग की कन्याओं को पात्रता दी गयी है।
  • 6 अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग है – मुस्लिम, सिख, ईसाई, फारसी, जैन, बौद्ध।
  • सरकार ने Shaadi Mubarak Telangana Scheme में लाभार्थी कन्या के परिवार के लिए सालाना पारिवारिक आय को 2 लाख रुपए तय किया है।
    तेलंगाना शादी मुबारक योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र
    • आयु का प्रमाणपत्र
    • निवास प्रमाणपत्र
    • कन्या का आधार कार्ड
    • कन्या की माता का आधार कार्ड
    • दूल्हे का आधार कार्ड
    • कन्या की बैंक खाता पासबुक
    • कन्या की माता की बैंक खाता पासबुक
    तेलंगाना शादी मुबारक योजना में पंजीकरण प्रक्रिया
    • सबसे पहले अपने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान एवं छात्रवृति की आवेदन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट https://telanganaepass.cgg.gov.in/ को ओपन करना है।
    • वेबसाइट के होम पेज की मेनू से “कल्याण लक्ष्मी शादी मुबारक” विकल्प को चुनना है।इसके अगले पेज पर आपने “अल्पसंख्यक वर्ग” की शादी मुबारक सेवा के तहत “Registration” को चुनना है।
    • आपको नए पेज में योजना का पंजीकरण फॉर्म प्राप्त होगा जिसके अंतर्गत आपने मांगी जा रही सभी जानकारियों जैसे – स्थाई पता, अभी का पता, बैंक खाता संख्या, माँ की बैंक खाता संख्या, दूल्हे का पता, विवाह की जानकारी एवं आय का प्रमाणपत्र इत्यादि को सही प्रकार से दर्ज़ कर देना है।
    • ये विवरण देने के बाद आपने सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों को भी अपलोड करना है।
    • ये सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के बाद आपने “Submit” बटन दबाना है।
    • इस प्रकार से आपका शादी मुबारक योजना में पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?