ekYojana

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2022 में इसी दिन तेलंगाना सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया जिसमें राज्य के हथकरघा और बिजली करघा बुनकरों के लिए एक बीमा कवर योजना की घोषणा की गई थी। योजना के तहत सरकार बुनकरों के लिए 5 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान करने का आदेश ज़ारी किया हैं। बुनकरों के लिए तय किया गया बीमा कवरेज, किसानों की बीमा कवरेज के बराबर ही रखा गया है। इस योजना को नाम दिया गया है तेलंगाना नेथन्ना बीमा योजना। योजना के तहत लाभार्थी की किसी भी कारण से अकस्मात मृत्यु होने पर उसके परिवार को ये बीमा कवर की रीशि प्रदान की जायेगी।

तेलंगाना नेथन्ना बीमा योजना

तेलंगाना नेथन्ना बीमा योजना राज्य के 80,000 के लगभग परिवारों को मदद प्रदान करेगी। राज्य के हथकरघा और बिजली करघा बुनकर इस योजना के लिए पात्र है। योजना के लिए इस वर्ष 29 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी गई है। 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के बुनकरों को इसके तहत कवर किया जायेगा। योजना के तहत बीमा कवर का लाभ मिलने से उनके परिवार किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे और अपना जीवन-यापन कर सकेंगें। जैसा कि हम जानते है कि बुनकरों को आज समाज में इतना महत्व नहीं दिया जाता और न ही इनके लिए कोई सुविधा प्रदान की गई है। राज्य के इन्ही बुनकरों के उत्थान के लिए सरकार ने ये एक अहम कदम उठाया है। राज्य सरकार सभी बुनकरों की पहचान कर उन्हें इसके लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करेगी।

योजना का नाम तेलंगाना नेथन्ना बीमा योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई तेलंगाना सरकार द्वारा
लाभार्थी तेलंगाना राज्य के बुनकर
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य राज्य के हथकरघा और बिजली करघा बुनकरों को बीमा कवर के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ बुनकरों के परिवार आवेदक की मृत्यु हो जाने पर इस राशि से अपने परिवार का पावन-पोषण कर सकेंगे
प्रोत्साहन धनराशि  5 लाख रुपये का बीमा कवर
योजना श्रेणी तेलंगाना सरकार योजनाएं


Leave a Reply

× How can I help you?