- September 11, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Tamil Nadu
तमिलनाडु मुख्यमंत्री नाश्ता योजना आवेदन पत्र पीडीएफ, पात्रता जांचें | टीएन सीएम ब्रेकफास्ट योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता और उद्देश्य – तमिलनाडु सीएम ब्रेकफास्ट योजना तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा शुरू की गई है। यह योजना सरकार द्वारा इसलिए शुरू की गई है क्योंकि जो बच्चे नाश्ता करते हैं उनमें दिन भर भरपूर ऊर्जा रहती है, इसके विपरीत जो युवा नाश्ता नहीं करते वे नाश्ता करने वालों की तुलना में कम ऊर्जावान और थके हुए होते हैं। यह योजना बच्चों को दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। टीएन सीएम नाश्ता योजना 2022-23 सरकार द्वारा 27 जुलाई 2022 को शुरू की गई है.
तमिलनाडु मुख्यमंत्री नाश्ता योजना
तमिलनाडु मुख्यमंत्री नाश्ता योजना तमिलनाडु राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है, यह योजना राज्य में पहली बार शुरू की गई है। एक कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा था कि नाश्ता शरीर के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसके तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को नाश्ता उपलब्ध कराया जायेगा
तमिलनाडु नाश्ता योजना क्या है
इस योजना के अंतर्गत तमिलनाडु राज्य के 1,545 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के 1.14 लाख छात्रों को नाश्ता प्रदान किया जा रहा था। योजना को लेकर अच्छा रिस्पांस देखते हुए तमिलनाडु सरकार द्वारा 25 अगस्त, 2023 को योजना का विस्तार किया गया है। इसका लाभ तमिलनाडु के 31 हजार से भी अधिक स्कूलों के करीब 17 लाख विद्यार्थियों को होगा। दोस्तों, आपको बता दें कि तमिलनाडु ही पहला ऐसा राज्य था, जिसने सबसे पहले सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए मिड-डे मिल शुरू किया था।
इस योजना का क्या उद्देश्य है?`
दोस्तों, तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित किया जाना है कि बच्चे बिना खाए स्कूल न आएं। दरअसल, सरकार का मानना है कि नियमित रूप से पोषक नाश्ता मिलने से बच्चों के भीतर ध्यान केंद्रित करने, सीखने एवं सीखे हुए को सकारात्मक रूप से मस्तिष्क में बनाए रखने की क्षमता विकसित होती है।
नियमित पोषक नाश्ते की आदत उन्हें शारीरिक रूप से भी विकसित करती है, क्योंकि योजना के अंतर्गत उन्हें जो नाश्ता दिया जाता है, उसमें पर्याप्त मात्रा में सूक्ष्म पोषक तत्व (micro nutrient elements) होते हैं। इस दौरान बच्चों में एनीमिया (anemia) यानी खून की कमी न हो, कद (height) सही से बढ़े एवं वजन (height) कम या ज्यादा न हो जैसे पहलुओं का भी ध्यान रखा जाता है। इस योजना के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार से हैं-`
- बच्चों को कुपोषण से दूर रखना।
- स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनुपात में सुधार करना।
- स्कूलों के ड्रॉप आउट रेशो में कमी लाना।
- कामकाजी माताओं के ऊपर से बोझ कम करना।`
तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना के अंतर्गत सरकार का जोर इस बात पर भी है कि बच्चों को सप्ताह में दो दिन मोटे अनाज जैसे बाजरा से बने व्यंजन मिलें, जो कि सेहत के लिए बेहतर माने जाते हैं। इसके अलावा प्रत्येक छात्र को सब्जियों के सांबर के साथ 150-500 ग्राम का पका हुआ भोजन बतौर नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। तमिलनाडु स्कूल नाश्ता योजना का मेन्यू आम तौर पर इस प्रकार से रहता है
`
सोमवार (Monday) | सब्जियों के सांभर संग उपमा चावल/रवा उपमा/गेहूं उपमा। |
मंगलवार (Tuesday) | सब्जियों के सांभर संग रवा खिचड़ी/वेजिटेबल खिचड़ी। |
बुधवार (Wednesday) | रवा पोंगल के साथ वेजिटेबल सांभर। |
बृहस्पतिवार (Thursday) | रवा उपमा एवं चावल/रवा केसरी। |
शुक्रवार (Friday): | रवा खिचड़ी/वेजिटेबल खिचड़ी एवं रवा केसरी |
`