ekYojana

राज्य के दिव्यांग लोगों को लाभ पहुंचाने तथा उनके जीवन स्तर में सुधार करने हेतु सुगम्य सहायक योजना को आरंभ करने की घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा की गई है। राज्य के सभी दिव्यांग नागरिको को इस योजना के माध्यम से उनकी जरूरत के हिसाब से लाभ प्रदान किया जाएगा, इस योजना का लाभ राज्य के सभी धर्म और जाति के नागरिको को प्रदान किया जाएगा। इस योजना को दिल्ली कैबिनेट बैठक द्वारा 5 अप्रैल को मंजूरी प्रदान की गई है, राज्य सरकार द्वारा जल्द ही Sugamya Sahayak Yojana को राज्य में लागु कर दिया जाएगा।

दिल्ली सुगम्य सहायक योजना

इस योजना को कैबिनेट बैठक में शुरू करने की घोषणा साल 2023-24 के बजट के दौरान की गई है, सभी दिव्यांग नागरिको को इस योजना के माध्यम से उनकी जरूरत के अनुसार जरूरी उपकरण सरकार द्वारा उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसके अतिरिक्त तीन पहिया वाहन सभी दिव्यांग  नागरिको को इस योजना के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे, यह सभी वाहन मोटर से चलेंगे इन वाहनों के अलावा राज्य के सभी पात्र नागरिको को अन्य उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।

योजना का नाम सुगम्य सहायक योजना
आरम्भ की गई राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी दिल्ली के दिव्यांग नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य के सभी दिव्यांग नागरिको को उनकी जरूरत के हिसाब से उपकरण प्रदान करना
लाभ राज्य के सभी दिव्यांग नागरिको को उनकी जरूरत के हिसाब से उपकरण प्रदान किए जाएंगे
श्रेणी दिल्ली सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

सुगम्य सहायक योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी दिव्यांग नागरिको को उनकी जरूरत के हिसाब से उपकरण प्रदान करना है। राज्य में इस योजना के आरंभ होने से सभी दिव्यांग नागरिको के जीवन स्तर में बेहतरी होगी, राज्य के सभी दिव्यांग नागरिको को उनकी जरूरत के मुताबिक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इससे राज्य के सभी नागरिक Sugamya Sahayak Yojana 2024 का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे।

 विशेषताएं 

  • राज्य के दिव्यांग नागरिको को लाभ प्रदान करने हेतु 5 अप्रैल को Delhi Sugamya Sahayak Yojana को आरंभ करने की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा की गई है।
  • दिल्ली राज्य के सभी विकलांग नागरिको को इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा, इससे उन सभी नागरिको के जीवन स्तर में बेहतरी होगी।
  • दिल्ली के सभी दिव्यांग नागरिको को इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा उनकी जरूरत के हिसाब से उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
  • इसके अतिरिक्त विकलांग नागरिको को इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा फ्री में मोटर के उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
  • ट्राई साइकिल को छोड़कर सभी जरूरत के हिसाब से 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों को उपकरण सरकार द्वारा बिना किसी शर्त के उपलब्ध कराएं जाएंगे।
  • इसके अलावा इस योजना के तहत राज्य के विकलांग नागरिको को सरकार द्वारा चिन्हित किया जाएगा, इसके पश्चात उन सभी नागरिको को तीन पहिया वाहन मोटर से चलने वाले प्रदान किए जाएंगे।

    पात्रता मानदंड

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
    • राज्य के सभी दिव्यांग नागरिको को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
    • आवेदन करने वाले व्यक्ति को 40% या फिर इससे अधिक विकलांग होना आवश्यक है, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
    • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी अनिवार्य है।
    • इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा आयु सीमा निर्धारित की गई है।
    • इससे पहले किसी अन्य राज्य सरकारी या केंद्र सरकारी योजना का लाभ आवेदकों के द्वारा प्राप्त नहीं किया जाना चाहिए।

       आवश्यक दस्तावेज 

      • मोबाइल नंबर
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • आधार कार्ड
      • आय प्रमाण पत्र
      • आयु प्रमाण पत्र
      • मूल निवास प्रमाण पत्र
      • दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र आदि

        सुगम्य सहायक योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करे?

        दिल्ली राज्य के वह सभी नागरिक जो Sugamya Sahayak Yojana 2024 का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको को इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। अभी दिल्ली सरकार द्वारा केवल इस योजना को कैबिनेट में मंजूरी प्रदान की गई है, राज्य सरकार द्वारा इस योजना को अभी जारी नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट को भी आरंभ नहीं किया गया है,



Leave a Reply

× How can I help you?