ekYojana

भारतीय सरकार के द्वारा देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई शानदार प्रयास किए जा रहे हैं। खासतौर पर सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की कम ब्याज दर वाली लोन योजनाओं को शुरू किया जा रहा है, ताकि खुद का कारोबार शुरू करने के इच्छुक व्यक्ति गवर्नमेंट योजना का लाभ प्राप्त कर सके और आर्थिक सहायता के द्वारा अपना खुद का बिजनेस शुरू करके अपने पैरों पर खड़ा हो सके। सरकार के द्वारा इसी क्रम में एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत लोगों के लिए की गई है, जिसका नाम स्टैंड अप इंडिया लोन योजना रखा गया है। आइए इस पेज पर विस्तार से जानते हैं कि “स्टैंड अप इंडिया लोन योजना क्या है” और “स्टैंड अप इंडिया लोन योजना में आवेदन कैसे करें।”

योजना का नाम स्टैंड-अप इंडिया योजना
मंत्रालय केंद्रीय वित्त मंत्रालय
उद्देश्य नया उद्यम शुरू करने हेतु आर्थिक सहयोग देना।
लाभार्थी अनुसूचित जाति, जनजाति तथा सभी वर्ग की महिलायें

स्टैंड अप इंडिया योजना क्या है

इस योजना के नाम में दो शब्द काफी महत्वपूर्ण है “स्टैंडअप और इंडिया” अर्थात योजना के अंतर्गत भारत को खड़ा करने की बात हो रही है। योजना के अंतर्गत हमारे देश में रहने वाले अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला कारोबारियों को अपना खुद का बिजनेस चालू करके रोजगार प्राप्त करने के लिए लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के अंतर्गत लाभार्थी कैटेगरी में आने वाले कारोबारियों को नए कारोबार की शुरुआत करने के लिए कम से कम ₹1000000 से लेकर के अधिकतम 1 करोड़ रुपए का बिजनेस लोन दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बैंक से पैसा पाने के लिए या फिर पैसे वापस करने के लिए लोगों को सरकार के द्वारा एक रुपे डेबिट कार्ड दिया जाएगा, जिसके जरिए बिजनेस करने के इच्छुक लोग अपने बिजनेस को स्थापित कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत जो लोन प्राप्त होगा, उसका इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए होना चाहिए। अगर 2 लोग आपस में मिलकर के योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहते हैं तो उनमें से एक व्यक्ति अनुसूचित जनजाति अथवा अनुसूचित जाति या फिर महिला होनी चाहिए और बिजनेस में उनकी पार्टनरशिप तकरीबन 51 परसेंट की होनी चाहिए।

स्टैंड अप इंडिया योजना 2025 तक चलेगी

सरकार के द्वारा इस योजना का विस्तार साल 2025 तक कर दिया गया है। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन नहीं किया है वह भी योजना के अंतर्गत अब लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का फायदा कौन से लोगों को मिलेगा इसकी जानकारी पहले ही आपको आर्टिकल में विस्तार से दी जा चुकी है। योजना के अंतर्गत व्यक्ति को 1000000 से लेकर के 1 करोड़ का लोन प्राप्त हो सकता है। इसके लिए आपको स्टैंड अप इंडिया लोन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। उसके पश्चात लाइसेंस देने की प्रक्रिया ऑटोमेटेड की जाएगी। योजना का फायदा आप बैंक से ले सकते हैं, स्टैंड अप इंडिया पोर्टल के जरिए ले सकते हैं अथवा लीड जिला प्रबंधक के माध्यम से भी योजना के अंतर्गत लोन हासिल कर सकते हैं।

स्टैंड अप इंडिया योजना का उद्देश्य

हमारे देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और कई ऐसी महिला कारोबारी है जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है, परंतु खुद के बिजनेस की स्थापना करने के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में फंड अवेलेबल नहीं होता है। ऐसे में उन्हें अपना खुद का स्वरोजगार चालू करने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए सरकार के द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत स्टैंड अप इंडिया लोन योजना की शुरुआत की गई है, ताकि योजना का लाभ प्राप्त करके लाभार्थी लोग खुद का बिजनेस शुरू कर सकें और अपने पैरों पर खड़ा होकर के आर्थिक तौर पर मजबूत बन सके।

स्टैंड अप इंडिया योजना लोन की जानकारी

  • स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के अंतर्गत लाभार्थी कैटेगरी में आने वाले कारोबारियों को नए कारोबार की शुरुआत करने के लिए कम से कम ₹10,00,000 से लेकर के अधिकतम 1 करोड़ रुपए का बिजनेस लोन दिया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत बैंक से पैसा पाने के लिए या फिर पैसे वापस करने के लिए लोगों को सरकार के द्वारा एक रुपे डेबिट कार्ड दिया जा रहा है, जिसके जरिए बिजनेस करने के इच्छुक लोग अपने बिजनेस को स्थापित कर सकते हैं।
  • योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमी को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन देना है।
  • योजना के तहत ब्याज दर बहुत ही कम है। हालांकि यह कितनी है अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
  • इस योजना के अंतर्गत जो लोन प्राप्त हो रहा है, उसका इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए होना चाहिए।
  • प्रारंभिक सिक्योरिटी के अलावा लोन को स्टैंड अप इंडिया लोन के लिए क्रेडिट गारंटी फंड योजना की गारंटी के द्वारा सुरक्षित किया जा रहा है।
  • अगर 2 लोग आपस में मिलकर के योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहते हैं तो उनमें से एक व्यक्ति अनुसूचित जनजाति अथवा अनुसूचित जाति या फिर महिला होनी चाहिए और बिजनेस में उनकी पार्टनरशिप तकरीबन 51 परसेंट की होनी चाहिए।
  • लोन चुकाने के लिए 7 साल का समय दिया गया है।

    स्टैंड अप इंडिया योजना की विशेषताएं

    • साल 2016 में 5 अप्रैल के दिन प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा भारत देश में स्टैंड अप इंडिया लोन योजना की शुरुआत की गई थी।
    • इस योजना के लिए सरकार के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट standupmitra.in है।
    • योजना के अंतर्गत मुख्य तौर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
    • स्टैंड अप इंडिया लोन योजना में कम से कम लोन अमाउंट 1000000 और अधिक से अधिक एक करोड़ है।
    • योजना की वजह से महिलाएं भी अपना खुद का रोजगार चालू करने के बारे में विचार कर सकेंगी और अपने पैरों पर खड़ा हो सकेंगी।
    • योजना की वजह से हमारे भारत देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे साथ ही देश में आर्थिक ढांचा भी काफी हद तक सुधरेगा।
    • इस योजना के तहत जो लोन मिलेगा उस पर बहुत ही कम ब्याज दर लगाई जाएगी और 7 साल का लंबा समय भी लोगों को लोन को भरने के लिए दिया जा रहा है।
    • योजना के अंतर्गत इनकम टैक्स में भी 3 साल की छूट दी जा रही है। यह छूट ऐसे लोगों को मिलेगी जो इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू कर रहे हैं।
    • योजना के अंतर्गत लाभार्थी लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी और रुपए कार्ड भी दिया जाएगा।

    स्टैंड अप इंडिया योजना में पात्रता

    • अनिश्चित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति योजना के लिए पात्र हैं।
    • इस योजना में महिलाएं विशेष रूप से आवेदन कर सकती हैं।
    • योजना का फायदा ऐसे ही लोगों को मिल रहा है, जो पहली बार अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं।
    • योजना का फायदा पाने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल अथवा उससे अधिक होनी चाहिए।
    • योजना का फायदा लेने के लिए व्यक्ति किसी भी प्रकार से बैंकिंग डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
    स्टैंड अप इंडिया योजना में दस्तावेज
    • पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि)
    • जाति प्रमाण पत्र (महिलाओं के लिए आवश्यक नहीं)
    • व्यवसाय के पते का प्रमाण पत्र
    • पैन कार्ड
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • बैंक खाते का विवरण
    • आयकर रीटर्न की प्रति (नवीनतम)
    • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
    • अगर व्यावसायिक परिसर किराए पर है तो “रेंट रिपोर्ट” भी देनी होगी
    • पार्टनरशिप डीड की कॉपी

    स्टैंड अप इंडिया योजना में ऑनलाइन आवेदन

    • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के लिए जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है, जिसका लिंक आर्टिकल में नीचे दिया गया है।
    • आधिकारिक वेबसाइट में जाने के पश्चात आपको जो “यू में एक्सेस लोन” वाला सेक्शन दिखाई दे रहा है, उसके अंतर्गत “अप्लाई हियर” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको जो न्यू एंटरप्रेन्योर्स वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    • अब आपको अपनी स्क्रीन पर निश्चित जगह में अपना नाम, ईमेल आईडी और उसके पश्चात फोन नंबर दर्ज करना है और फिर जो जेनरेट ओटीपी वाला बटन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
    • ओटीपी प्राप्त होने के बाद उसे आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रही निश्चित जगह में दर्ज करना है और वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है।
    • अब आपको पोर्टल में लॉगिन हो जाना है। इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आता है, जिसमें जो भी जानकारियां मांगी जा रही है उसे आपको सही-सही दर्ज करना है।
    • सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर देना है।
    • अब सबसे आखरी में आपको जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।
    • इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?