ekYojana

भारत सरकार ने वर्ष 2015 में देश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना शुरू के थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों की जमीन की मिट्टी की गुणवत्ता का अध्ययन करके उन्हें एक अच्छी फसल प्राप्त करने में सॉइल हेल्थ कार्ड की सहायता प्रदान करती है। भारत सरकार किसानों को Soil Health Card Scheme के तहत एक हेल्थ कार्ड प्रदान करेगी जिसमें किसानों की जमीन के मिट्टी के प्रकार की जानकारी उपलब्ध होगी ताकि किसान अपने मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर अच्छी फसल उगा सकें। आज हम यहां आपको अपने इस लेख में Soil Health Card से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 

भारत सरकार प्रत्येक 3 साल में किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड प्रदान करती है। यह कार्ड 3 सालों में एक बार किसान की भूमि की गुणवत्ता की जांच कर उसे प्रदान किया जाता है। केंद्र सरकार का उद्देश्य 3 सालों में मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना के तहत पूरे भारत में लगभग 14 करोड़ किसानों को मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड जारी कराना है। इस Soil Health Card में खेतों के लिए पोषक एवं उर्वरकों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। यह  मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड एक प्रकार का रिपोर्ट कार्ड है जिसमें आप की भूमि की मिट्टी के गुण के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी।

योजना का नाम सॉइल हेल्थ कार्ड योजना
आरम्भ की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
वर्ष 2023
लाभार्थी देश के किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य देश के किसानो को लाभ पहुँचाना
लाभ फसलों के उत्पादन में वृद्धि
श्रेणी केंद्र सरकार योजना

उद्देश्य

भारत सरकार का मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी भूमि का अध्ययन करके मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करना है। इस कार्ड के माध्यम से किसान अधिक से अधिक खेती कर सकेंगे। मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना किसानों को उनके खेतों की मिट्टी के स्वास्थ्य के अनुसार फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इतना ही नहीं Soil Health Card Scheme के माध्यम से मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगाने पर फसलों की उत्पादकता में भी बढ़ोतरी होगी जो किसानों की आय की वृद्धि का कारण बनेगी।

लाभ तथा विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा Soil Health Card का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के अंतगर्त किसान अपने खेतों में ज्यादा खेती कर पाएंगे।
  • Soil Health Card को मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड योजना के नाम से भी जाना जाता है।
  • सरकार द्वारा किसानों को सोयल हेल्थ कार्ड योजना के अंतगर्त केवल एक ही कार्ड  को वितरित किया जाता है, जिसके माध्यम से किसान अपने खेत की जमीन की मिट्टी की भली-भाँति जाँच कर सकते है।
  • राज्यों के किसानो को यदि अपनी मिट्टी के प्रकार की भली-भाँति जानकारी होगी तभी वह उसके अनुसार ही अपने खेतों में फसल उगा पायेगा और साथ ही फसल अच्छी होने पर किसान एक अच्छे मुनाफ़े का भी लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
  • सोयल हेल्थ कार्ड के माध्यम से किसानों को उनके खेत की मिटटी से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • साल 2015 में सोयल हेल्थ कार्ड योजना को आरंभ किया गया था।
  • किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए, खेतों में उपयोग में लाई जाने वाली खाद के उपयोग से मिट्टी के आधार और संतुलन को बढ़ाने के लिए इस योजना का आरम्भ किया गया था।
  • खेतों में अधिक पैदावार करने के लिए किसानों को कम लागत लगानी पड़े इसे Soil Health Card  माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा।
  • किसानों को प्रदान किये गए सॉइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से उनके खेतों की मिट्टी के अनुसार उन्हें फसल लगाने के सुझाव भी प्रदान किए जाएंगे।

    सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

    देश के जो भी किसान Soil Health Card Scheme 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है। वे नीचे दी गयी चरण दर चरण प्रक्रिया का पालन करके योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

    • सबसे पहले आपको मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
    • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “Login” के विकल्प पर  देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
    • इस पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करके कंटिन्यू का बटन दबाना होगा।
    • अब आपको Register New User के लिंक पर क्लिक कर देना है और फिर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा।
    • इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे और सबमिट का बटन दबाएं।
    • इस प्रकार आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब आप पोर्टल पर लॉगिन करके योजना के लिए आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?