- January 5, 2024
- Posted by: ekYojana
- Category: Rajasthan
देश के किसानो को खेती करने के साथ-साथ कृषि कार्य को बढ़ावा देने हेतु केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में किसानों की आय में वृद्धि करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना का संचालन राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवस्था एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत किया जा रहा है, इसके माध्यम से किसानो को कृषि आधारित रोजगार से जोड़ा जाएगा,
उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना
राजस्थान सरकार द्वारा Udyog Lagao Aay Badhao Yojana का संचालन राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत किया जा रहा है। वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस, चिलिंग मिल्क प्लांट आदि किसानो को राजस्थान सरकार द्वारा 50% तक की सब्सिडी इस योजना के माध्यम से एग्री फूड प्रोसेसिंग बिजनेस सेटअप करने हेतु प्रदान की जाएगी। इस हिसाब से राज्य सरकार द्वारा 1 करोड़ रूपए तक का अनुदान राज्य के जरूरतमंद किसानो को प्रदान किया जा रहा है,
योजना का नाम | उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना |
आरम्भ की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | कृषि बिजनेस को बढ़ावा देने हेतु सब्सिडी प्रदान करना |
लाभ | कृषि बिजनेस को बढ़ावा देने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजनाएं |
उद्देश्य
राजस्थान उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि बिजनेस को बढ़ावा देना है, इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को सरकार द्वारा 50% तक की सब्सिडी एग्री फूड प्रोसेसिंग बिजनेस सेटअप करने हेतु प्रदान की जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का संचालन राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बैंक से लोन लेने की स्थिति में किसानों को 5 साल के लिए 6% की दर से 1 करोड़ रुपए तक का ब्याज अनुदान Rajasthan Udyog Lagao Aay Badhao के माध्यम से राज्य के किसानो को प्रदान किया जाएगा,
लाभ और विशेषताएं
- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में कृषि रोजगार को बढ़ावा देने हेतु Rajasthan Udyog Lagao Aay Badhao को आरंभ किया गया है।
- राज्य के किसानो को इस योजना के माध्यम से कृषि से सम्बंधित कारोबार को आरंभ करने हेतु राज्य सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- इसके अंतर्गत राज्य के सभी आवेदकों को 50% तक की सब्सिडी एग्री फूड प्रोसेसिंग बिजनेस सेटअप करने हेतु सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
- इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार द्वारा किसानो करीब 1 करोड़ तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी, इसके अलावा किसानो के द्वारा बैंको से लोन लेने की स्थिति में 6% की दर से 5 वर्षो के लिए 1 करोड़ रुपए तक का ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- सरकार द्वारा कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपए तक की पूंजीगत सब्सिडी का प्रावधान सरकार द्वारा एग्री बिजनेस करने हेतु किया गया है।
- अन्य उद्यमियों को अधिकतम 25% की सब्सिडी इस योजना के माध्यम से एग्री फ़ूड प्रोसेसिंग बिजनेस हेतु प्रदान की जाएगी, जोकि करीब 50 लाख रुपए होते है।
- इन उद्यमियों द्वारा यदि बैंको से लोन लिया जाता है तो इस स्थिति में सरकार द्वारा 5 % की दर से अधिकतम 5 सालो के लिए ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 के तहत प्रदान की जाए वाली लाभ की राशि हितग्राहियो को उनके बैंक खातों में डीबीटी के जरिए से प्रदान की जाएगी।
- अनुदान की राशि प्राप्त करके राज्य के सभी नागरिक इस राशि का उपयोग अपने कारोबार को आरंभ करने में कर सकते है।
पात्रता
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- राज्य के किसान, सहकारी समितियां, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) आदि इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है।
- राजस्थान के आम नागरिको के द्वारा भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
- इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु किसी प्रकार की आयु सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जमीनी दस्तावेज
- बैंक पासबुक विवरण
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर आदि।
उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
राजस्थान राज्य के ऐसे नागरिक जो Udyog Lagao Aay Badhao Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, तो उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके आवेदन किया जा सकता है:-
- सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको किसान/नागरिक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर किसान नागरिक के लिए उपयोगकर्ता मार्गदर्शिका के सेक्शन में से राजस्थान कृषि प्रसंस्करण के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने नवीन पेज प्रदर्शित हो जाएगा, इसके बाद आपको चयन करे के विकल्प पर क्लिक करके किसी एक विकल्प का चुनाव कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा, यहां आपको आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
- फिर आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप राजस्थान उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ अभियान के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।