ekYojana

कोरोना संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वनिधि योजना की घोषणा की है। यह योजना 1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई। केंद्र सरकार SVANidhi Yojana के तहत कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत खड़ी एवं पथरी वालों को अर्थात छोटे सड़क विक्रेता शामिल हैं को अपना खुद का काम नए सिरे से प्रारंभ करने के लिए ₹1000 तक का लोन उपलब्ध करा रही है। देशभर के सभी गरीब छोटे सड़क विक्रेता प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आवेदन कर ₹10000 का लोन प्राप्त कर एक बार फिर से अपने रोजगार को शुरू कर सकते हैं। भारत सरकार ने स्वनिधि योजना के तहत 5000000 से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। समय पर PM SVANidhi Yojana के ऋण की राशि को चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को केंद्र सरकार के द्वारा 7 फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

स्वनिधि योजना

12 मई 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान के तहत उन्होंने देश के नागरिकों को स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत का सहयोग करने के लिए कहा था तथा साथ ही इस अभियान के लिए 30 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की थी। इसी के चलते प्रधानमंत्री जी ने स्वनिधि योजना की घोषणा भी की थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्ट्रीट वेंडर्स जो फल सब्जियां बेचते हैं या रेहड़ी पर छोटी मोटी दुकान लगाते हैं उन्हें ₹10000 का लोन प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत प्राप्त हुई ऋण की राशि लाभार्थी को 1 साल के भीतर ही लौटाने होकर। Pradhan Mantri SVANidhi Yojana को शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य कोविड-19 संक्रमण के कारण दूसरे राज्यों से लौट आने वाले श्रमिकों को इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।

नाम पीएम स्वनिधि योजना
आरम्भ की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
वर्ष 2022
लाभार्थी स्ट्रीट वैंडर्स, नाई की दुकानें, जूता गांठने वाले (मोची), पान की दूकानें (पनवाड़ी)
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
उद्देश्य ऋण की व्यवस्था करना
लाभ 10,000 रूपए का ऋण
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
स्वनिधि योजना का उद्देश्य

आप सभी जानते ही हैं कि हमारे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हर व्यक्ति को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में देश के रेहड़ी-पटरी वालों और वेंडरों का गुजारा करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने स्वानिधि योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को अपना काम शुरू करने के लिए सरकार द्वारा सात प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लाहिड़ी ट्रैक के लोगों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। स्वानिधि योजना के तहत दिए गए ऋण से गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आएगा।

स्वनिधि योजना के लाभ
  • स्वनिधि योजना के द्वारा देश में रहने वाले नागरिको को 10000 रुपये का ऋण दिया जाएगा ताकि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें।
  • इस योजना का लाभ देश की संकरी सड़कों पर सामान बेचने वाले नागरिको को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ अब तक 50 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा चुका है।
  • स्वानिधि योजना ऋण की चुकौती अवधि 1 वर्ष है, यदि कोई समय से पहले ऋण चुकाता है, तो उसे 7% की वार्षिक ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत पटरियों पर रहने वाले लोग आत्मनिर्भर और सशक्त होंगे।
  • स्वनिधि योजना के तहत खाते में पूरा पैसा तीन गुना यानी हर 3 महीने में एक कठिनाई प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर दी गई है।
    पात्रता मानदंड
    • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
    • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
    • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
    • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
    • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
    • कारीगर उत्पाद
    • नाई की दुकानें
    • जूता गांठने वाले (मोची)
    • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
    • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
    • सब्जियां बेचने वाले
    • फल बेचने वाले
    आवश्यक दस्तावेज
    • आधार कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
    • बैंक अकाउंट पासबुक
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो
      स्वनिधि योजना आवेदन प्रक्रिया

      भारत के सभी रेहड़ी और पटरी वाले व्यक्ति सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले लाभों को प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। हितधारकों और आईईसी गतिविधियों की क्षमता निर्माण के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम जून में देश भर में शुरू किया जाएगा और जुलाई के महीने में ऋण उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए आप ऑफ़लाइन मोड में बैंकों में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

      • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा।
      • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Planning to APPLY for Loan? सेक्शन के अंतर्गत दिए गए सभी बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढ़कर view more के विकल्प पर क्लिक कर दे।
      • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको व्यू डाउनलोड फॉर्म के विकल्प लिंक को क्लिक करना होगा।
      • अब PM SVANidhi Yojana एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। इसके बाद इस पीडीएफ को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल ले।
      • अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें। इस आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें और संस्थान में जाकर जमा करवा दें।


Leave a Reply

× How can I help you?