ekYojana

सर्वजन पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता उद्देश्य व दस्तावेज जानकारी – देश के ऐसे नागरिक जो बेसहारा है, उनको लाभ प्रदान करने हेतु राज्य और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को आरंभ किया जाता है, जिससे उनकी आर्थिक और समाजिक सहायता हो जाती है। हाल ही में अब झारखंड सरकार द्वारा भी अपने राज्य के बेसहारा नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इसी प्रकार की एक योजना को आरंभ किया गया है, जिसका नाम सर्वजन पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी योग्य और पात्र नागरिको को राज्य सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Sarvjan Pension Yojana 2023 से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से प्रदान करने जा रहे है, जैसे इस योजना को किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है, तथा इसको राज्य सरकार द्वारा किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है और इसके लाभ क्या है आदि।

सर्वजन पेंशन योजना

झारखंड सरकार द्वारा अपने राज्य के बेसहारा नागरिको के लिए सर्वजन पेंशन योजना 2023 को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा ऐसे गरीब नागरिक जिनकी आयु 60 साल या उससे ज़्यादा है उन्हें पेंशन प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली पेंशन की राशि 1000 रुपए प्रतिमाह निर्धारित की गई है, यह राशि हर माह की 5 तारीख को हितग्राही के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त झारखंड के मुख्यमंत्री जी के द्वारा जागरूकता फैलाने हेतु गुमला जिले में एक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन इस योजना के तहत किया गया है। Sarvjan Pension Yojana 2023 के तहत पहले राज्य सरकार द्वारा केवल एपीएल और बीपीएल कार्ड धारको को ही लाभ प्रदान किया जाता था लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के सभी जाति के नागरिको को प्रदान किया जाता है।इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र और योग्य परिवारों के घरो में सरकार के द्वारा अधिकारियों को जानकारी एकत्रित करने हेतु भेजा जाएगा, जिसके बाद उन अधिकारियों के द्वारा एक सूची को तैयार किया जाएगा जिनमे सभी पात्र हितग्राहियों के नामो को दर्ज किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नागरिको के आवेदनों को एकत्रित किया जाएगा। इसके अंतर्गत ऐसे नागरिक 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेसहारा है तथा विधवा महिलाएं आदि को भी लाभ प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही ऐसे नागरिक जो 5 वर्ष से अधिक दिव्यांग है तथा HIV AIDS है उन सभी को भी इस योजना का लाभ प्रदान करने हेतु पात्र समझा जाएगा।

योजना का नाम सर्वजन पेंशन योजना
आरम्भ की गई झारखंड सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी झारखंड राज्य के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
श्रेणी झारखंड सरकारी योजनाएं
सर्वजन पेंशन योजना का उद्देश्य 

सर्वजन पेंशन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बेसहारा नागरिको को पेंशन प्रदान करना है, जिससे उनकी आर्थिक सहायता हो सकेगी। इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी नागरिको को हर माह 1000 रुपए की पेंशन प्रदान की जाएगी, जिसकी वजह से सभहि योग्य और पात्र नागरिक अपनी दैनिक जरूरतों की पूर्ति इसके तहत कर सकेंगे। Sarvjan Pension Yojana 2023 के राज्य में आरंभ होने से राज्य के सभी नागरिको के जीवन स्तर में बेहतरी हो सकेगी, और वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगे। इसके अंतर्गत जो भी नागरिक पात्र होंगे उन सभी के आवेदनों को स्वीकृत किया जाएगा, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा पात्र नागरिको के द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सके। इस योजना का लाभ जो भी राज्य के नागरिक प्राप्त करना चाहते है उन सभी के पास केवल वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है।

सर्वजन पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं 
  • सर्वजन पेंशन योजना का शुभारंभ झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के वंचित, आर्थिक रूप से कमजोर, बेसहारा एवं जरूरतमंद नागरिकों को पेंशन के तौर पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के तहत राज्य के गरीब एवं वंचित वरिष्ठ नागरिकों अर्थात 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों, 18 वर्ष से अधिक आयु वाले बेसहारा नागरिकों एवं विधवा महिलाओं को लाभवन्तित किया जाता है।
  • इसके साथ ही, इस योजना के अंतर्गत राज्य के ऐसे सभी दिव्यांग नागरिकों, जिनकी आयु पाँच वर्ष से अधिक है एवं एचआईवी अथवा ऐडस पीड़ितों को भी लाभवन्तित किया जायेगा।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी Sarvjan Pension Yojana के तहत राज्य सरकार द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को प्रति माह एक हजार रुपये की वित्तीय सहायता पेंशन के तौर पर प्रदान की जाती है।
  • लाभार्थियों को इस योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की धनराशि प्रत्येक माह की 5 तारीख को सीधे उनके बैंक खातें में स्थांतरित कर दी जाती है।
  • पहले इस योजना के तहत झारखण्ड के केवल ऐसे नागरिकों को लाभ प्रदान किये जाने का प्रावधान था, जो एपीएल अथवा बीपीएल राशन कार्ड धारी होते थे।
  • अब राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को लाभवन्तित करने हेतु एपीएल अथवा बीपीएल राशन कार्ड धारी होने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
  • इसके साथ ही, नागरिकों को सर्वजन पेंशन योजना 2023 के तहत मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा गुमला जिले में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।
  • इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को लाभवन्तित करने हेतु झारखण्ड सरकार द्वारा पात्र उम्मीदवारों के घर जाकर सभी आवश्यक जानकारी एकत्रित की जाएगी।
  • उम्मीदवारों के घर जाकर सभी आवश्यक जानकारी एकत्रित करने के पश्चात सरकार द्वारा एक सूची तैयार की जाएगी एवं सूची में उल्लेखित सभी नागरिकों से आवेदन एकीकृत किए जायेंगे।

    सर्वजन पेंशन योजना हेतु पात्रता मानदंड 

    किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को उठाने के लिए उम्मीदवारों को उस योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है। ठीक इसी प्रकार, ऐसे इच्छुक नागरिक जो झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई Sarvjan Pension Yojana 2023 के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निम्न पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:-

    • सर्वजन पेंशन योजना 2023 के तहत आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को झारखण्ड राज्य का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
    • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक, गरीब, वंचित एवं बेसहारा नागरिक, जिनमें विधवा, एकल एवं परित्यक्ता महिलायें भी शामिल है, आवेदन करने पात्र होंगे।
    • ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष अथवा इससे अधिक है, वें इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
    • राज्य सरकार की इस योजना के तहत यदि आवेदनकर्ता निराश्रित एवं विधवा महिला है, तो इस परिस्थिति में आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष अथवा इससे अधिक होनी चाहिए।
    • इसके साथ ही, इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के एचआईवी/ऐडस पीड़ित नागरिक एवं 5 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग नागरिक भी आवेदन करने के योग्य माने जायेंगे।
    • इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु नागरिकों के पास आप का कोई भी स्रोत उपलब्ध नहीं होना चाहिए।
    • ऐसे नागरिक जो करदाता है, वें इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के पात्र नहीं माने जायेंगे।
    • इसके अतिरिक्त आवेदनकर्ता को आवेदन करने हेतु राशन कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, उन्हें केवल अपने वोटर आईडी कार्ड से पंजीकरण करवाने की आवश्यकता होगी।
    आवश्यक दस्तावेज 
    • आधार कार्ड
    • मतदाता पहचान पत्र
    • आय प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
     आवेदन करने की प्रक्रिया

    झारखण्ड राज्य के ऐसे सभी इच्छुक एवं पात्र नागरिक जो राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी Sarvjan Pension Yojana के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन प्रारूप में आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न सरल दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:-

    • सबसे पहले आपको सर्वजन पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
    • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “सर्वजन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा।
    • इस आवेदन पत्र में आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकरी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। अब आपको माँगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
    • इसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप सर्वजन पेंशन योजना 2023 के तहत आवेदन कर सकेंगे।


Leave a Reply

× How can I help you?