- June 7, 2024
- Posted by: ekYojana
- Category: Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले सभी निम्न एवं श्रमिक वर्ग के छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सरकार ने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को अपनी शिक्षा पूरी होने तक छात्रवृति का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता धनराशि की मदद से छात्र अपनी आगे की शिक्षा पूरी कर पाएंगे। उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत से परिवार है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को शिक्षित करने में असमर्थ होते है। ऐसे परिवारों के लिए ही राज्य सरकार ने Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana को आरंभ किया है।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
इस योजना के माध्यम से राज्य में रहने वाले श्रमिक परिवारों के बच्चों को शिक्षा का लाभ प्रदान किया जाएगा, क्योंकि आर्थिक तंगी के चलते यह परिवार अपने बच्चों को शिक्षित करने में समर्थ नहीं है। इन्ही परिवारों की मदद के लिए राज्य की सरकार में संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2024 को जारी किया है, इसके अंतर्गत मिलने वाली छात्रवृति से वह अपने बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान कर पाएंगे। इस छत्रवृति योजना का संचालन श्रम विभाग के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है। योजना के द्वारा केवल वो छात्र-छात्रा ही पात्र हो सकते है जो राज्य सरकार की मान्यता वाले स्कूल में पढ़ते है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आरम्भ हो गए है। इच्छुक विद्यार्थी जो योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट पे जा कर आवेदन कर सकते है।
उद्देश्य
राज्य में रहने वाले सभी बच्चों को शिक्षित करके उत्तर प्रदेश राज्य का विकास करना ही सरकार का एक मात्र उद्देश्य है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश की सरकार ने Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले श्रमिक परिवार अपना आवेदन करके अपने बच्चों के लिए छात्रवृति का लाभ ले सकते है। सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता परिवार के दो बच्चों को शामिल करेगी, जिन्हे स्कूली शिक्षा के साथ उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिए प्रतिमाह छात्रवृति का लाभ मुहैया कराया जाएगा।
योजना का नाम | संत रविदास शिक्षा सहायता योजना |
आरम्भ की गई | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य में रहने वाले श्रमिक परिवारों के बच्चे |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
उद्देश्य | शिक्षा का लाभ प्रदान करके राज्य को विकास की और अग्रसर करना |
लाभ | शिक्षा पूरी करने में आर्थिक सहायता का लाभ |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
लाभ तथा विशेषताएं
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के माध्यम से आवेदनकर्ताओं को होने वाले लाभ एवं इसकी विशेषताएं निम्नलिखित इस प्रकार है:-
- इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार द्वारा की गई है, जिसके अंतर्गत राज्य में रहने वाले श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक सहायता की जाएगी।
- सभी लाभार्थियों को इस योजना के माध्यम से सौ रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक की धनराशि का लाभ प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाएगा।
- आवेदनकर्ता बच्चों की आयु प्रति वर्ष आने वाली 1 जुलाई को 25 वर्ष से कम ही होनी चाहिए, तभी वह इस योजना का लाभ ले पाएगा।
- जिन छात्रों ने अन्य सरकारी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं लिया है, वह इस योजना का हिस्सा बनकर छात्रवृति का लाभ ले पाएंगे।
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्रों की न्यूनतम उपस्थिति 60% होनी चाहिए।
- राज्य सरकार इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के लिए स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्रों को 8000 रुपए प्रदान करेगी।
- मेडिकल पाठ्यक्रमों से सम्बंधित छात्र भी इस योजना का लाभ उठा सकते है, पर केवल वही जो किसी सरकारी चिकित्सा कॉलेज से अपनी स्टडी कर रहे हों।
पात्रता मानदंड
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करने के लिए आवेदक को नीचे बताई गई पात्रता मानदंड का पालन करना अनिवार्य होगा: –
- उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले स्थायी निवासी ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र होंगे।
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2024 के अंतर्गत राज्य के विद्यार्थी ही अपना आवेदन कर सकते हैं।
- जिन बच्चो के माता-पिता बोर्ड में पंजीकृत निर्माण कामगार है, वह बच्चे भी इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकते है।
- Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2024 के अंतर्गत अपना आवेदन करने की अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है।
- वह छात्र जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते है, वह केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में शिक्षा हासिल कर रहे होने चाहिए।
- राज्य में रहने वाले पात्र परिवारों के केवल 2 छात्र ही इस योजना के तहत शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- स्कूल का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
आवेदन करने की प्रक्रिया
राज्य के जो नागरिक अपने बच्चो के लिए इस योजना का लाभ लेना चाहते है, उन्हें इसके लिए अपना आवेदन करने हेतु नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा: –
- सबसे पहले आपको अपने नजदीक के लेबर ऑफिस या फिर तहसीलदार ऑफिस जाना होगा। इसके बाद आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए वहां से आवेदन पत्र लेना होगा।
- अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ में संग्लन कर देना है।
- इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र को “लेबर ऑफिस” या फिर तहसीलदार ऑफिस में जमा कर देना है, और इस प्रक्रिया का पालन करके आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।