ekYojana

`केंद्रीय सरकार द्वारा देश की किसानों की उन्नति एवं विकास हेतु विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं का आरम्भ किया गया है। इसी दिशा में हाल ही में भारत सरकार ने Gramin Bhandaran Yojana 2023 की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से  देश के किसानों को उनके अनाज का भण्डार सुरक्षित रखने हेतु गोदामों की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से लाभार्थी किसान भण्डार गृह का निर्माण कर सकेंगे। बताते चले की केंद्र सरकार वर्ष 2023 तक किसानो की आय को दोगुना करने के लिए काम कर रही है इसी क्रम में यह पहल की गई है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Warehouse Subsidy Scheme 2023 से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में बतायेगे। यदि आप भी इस योजना से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक अवश्य बने रहें। `

ग्रामीण भंडारण योजना

`हमारे देश में ऐसे कई किसान भाई है जिनकी फसलें तो अच्छी गुणवत्ता की होती है परन्तु उन्हें सुरक्षित रखने के स्थान न होने की वजह से एवं फसलें जल्दी खराब होने के डर से किसान उन्हें सस्ते दरों पर बेंच देते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा Gramin Bhandaran Yojana की शुरुआत की गयी है, जिसके अंतर्गत किसान भाइयों को अनाज सुरक्षित रखने हेतु भंडार ग्रह की सुविधा प्रदान की जाएगी।  इस योजना के माध्यम से किसानों को भंडार गृहों का निर्माण करने हेतु ऋण की सुविधा सब्सिडी के साथ प्रदान की जाएगी। ग्रामीण भंडारण योजना 2023 के तहत लाभार्थी किसान भंडार ग्रह का निर्माण स्वयं भी कर सकते है एवं किसानों से जुड़ी संस्थाओं द्वारा भी किया जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के माध्यम से किसान अपने अनाज गोदामों में सुरक्षित रख सकेंगे एवं सही वक़्त पर बाजार कीमत पर बेचने में सक्षम बन सकेंगे।`

योजना का नाम ग्रामीण भंडारण योजना
आरम्भ की गयी `केंद्रीय कृषि कल्याण विभाग द्वारा `


`केंद्रीय कृषि कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023
लाभार्थी देश के किसान नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य किसान नागरिकों को गोदाम बनानेहेतु सब्सिडी प्रदान करना
लाभ सब्सिडी की सुविधा
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

`

ग्रामीण भंडारण योजना का उद्देश्य 

केंद्रीय कृषि कल्याण विभाग द्वारा आरम्भ की गयी Warehouse Subsidy Scheme का मुख्य उद्देश्य देश के किसान भाइयों की आय दोगुनी करके उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है, जिससे उनके एवं उनके परिवार के जीवन स्तर में वृद्धि हो सकें। भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत किसानों को अनाज भंडारण उपलब्ध करवाए जायेंगे, जहाँ वें अपने अनाजों को सुरक्षित रख सकेंगे। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से किसान भाइयों को भण्डार गृह के निर्माण हेतु ऋण भी प्रदान किये जायेंगे, जिस पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। केंद्र सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों के अनाज लम्बे समय तक सुरक्षित रहेंगे एवं किसान अपने अनाजों को सही समय पर उचित मूल्य पर बाजार में बेच सकेगें, जिससे उनकी आय में अच्छी वृद्धि होगी। देश के ऐसे किसान जो इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करना चाहते है, उन्हें इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जा कर अपना आवेदन करना अनिवार्य होगा।`

ग्रामीण भंडारण योजना क्षमता

केंद्रीय कृषि कल्याण विभाग द्वारा प्रारंभ की गयी Gramin Bhandaran Yojana Scheme के तहत क्षमता का निर्धारण उद्यमी द्वारा किया जाता है परन्तु सब्सिडी प्राप्त करने हेतु भण्डार गृह की क्षमता 100 टन से 30,000 टन के मध्य होनी आवश्यक होती है। यदि उम्मीदवार उद्यमी के भण्डार गृह की क्षमता 100 टन से कम अथवा तीस हजार टन से अधिक पायी जाती है, तो इस परिस्थिति में उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत कुछ विशिष्ट वाकयों में 50 टन क्षमता वाले गोदामों को एवं पर्वतीय क्षेत्रों में 25 टन क्षमता वाले ग्रामीण गोदाम को भी सब्सिडी उपलब्ध की जाती है।`

लाभार्थी
  • किसान
  • कृषक/उत्पादक समूह
  • प्रतिष्ठान
  • गैर सरकारी संगठन
  • स्वयं सहायता समूह
  • कंपनियां
  • निगम
  • व्यक्ति
  • सरकारी संगठन
  • परिसंघ
  • कृषि उपज विपण समिति`
     मुख्य तथ्य
    • ग्रामीण भंडारण योजना 2023 के अंतर्गत भंडार गृह के निर्माण कार्य में कुछ आवश्यक सुविधाओं, जैसे:- पक्की सड़क, जल निकासी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, समान लाने उतारने की व्यवस्था आदि को शामिल करना अनिवार्य होता है।
    • इस योजना के अंतर्गत निर्मित भंडार गृहों में सभी रोशनदान एवं खिड़कियों को पक्षियों से सुरक्षित होना आवश्यक होगा।
    • इसके अलावा अनाज भण्डारण के सभी दरवाजे एवं खिड़कियाँ वायु अवरोधक होनी चाहिए एवं साथ ही भंडार गृह को कीटाणुओं से सुरक्षित रखना भी अनिवार्य होना।
    • साथ ही साथ इस योजना के तहत लाभार्थी किसान अपने क्षेत्र के किसी भी स्थान पर अनाज भण्डारण का निर्माण करने हेतु स्वतंत्र होते है।
    • केंद्र सरकार की इस योजना के तहत गोदाम के निर्माण हेतु उम्मीदवार किसान के पास उसके स्वयं की भूमि होनी चाहिए एवं भंडार घर की उचाँई 4-5 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए।
    • ग्रामीण भंडारण योजना 2023 के अंतर्गत उम्मीदवार किसान को अनाज भण्डारण बनाने हेतु लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।
    • इसके साथ ही भंडार घर की क्षमता का निर्धारण किसान उद्यमी द्वारा किया जाता है एवं भंडार गृह का निर्माण नगर निगम की सीमा क्षेत्र से बाहर होना चाहिए।
    • केंद्रीय कृषि कल्याण विभाग द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के तहत किसानों को अनाज भण्डारण का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी अथवा फिर सीपीडब्ल्यूडी- के दिशा-निर्देशों के अनुरूप करना होता है।
    • भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत भंडार घर बनाने हेतु इंजीनियरिंग एवं वैज्ञानिक मानकों के अनुसार निर्माण कार्य करवाना आवश्यक होता है। `
      लाभ एवं विशेषताएं 
      • ग्रामीण भंडारण योजना 2023 की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा किया गया है जिसके अंतर्गत देश के किसानों को लाभान्वित किया जाता है।
      • इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को उनके अनाजों को सुरक्षित रखने हेतु भंडार गृह की सुविधा प्रदान की जाती है।
      • केंद्र सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों को गोदाम बनाने हेतु ऋण भी प्रदान किये जाते है, जिस पर सब्सिडी की सुविधा भी उपलब्ध की जाती है।
      • लाभार्थी किसान इस योजना के तहत निर्धारित किये गए बैंकों से भंडार गृह बनाने हेतु ऋण प्राप्त कर सकते है।
      • इसके साथ ही Gramin Bhandaran Yojana 2023 के अंतर्गत किसान अपने अनाज को सुरक्षित रखने हेतु भंडारण का निर्माण स्वयं भी कर सकते है एवं किसानों से सम्बंधित संस्थानों द्वारा भी किया जा सकता है।
      • इस योजना के तहत मिलने वाले भंडार गृह के लाभ से किसान भाई अपने अनाज को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकेगें, जिससे उनके अनाज खराब एवं बर्बाद नहीं होंगे।
      • लाभार्थी किसान अपने सुरक्षित अनाजों को बाजार में सही समय पर सही दर पर बेच सकेंगे, जिससे उन्हें मुनाफा होगा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
      • केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु इच्छुक किसानों को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।
      • इच्छुक किसान भाई अपने मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से इस योजना के तहत स्वयं आवेदन कर सकते है, जिससे उनके पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी। `
        पात्रता मापदंड 
        • केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Warehouse Subsidy Scheme के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
        • इस योजना के अंतर्गत केवल किसान तथा कृषि से जुड़े संगठनों को ही पात्र माना जायेगा।
        • इसके साथ ही आवेदक किसान के पास उनकी खुद की कृषि भूमि होना अनिवार्य होगा।
        • आवेदक किसान भाइयों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
        आवश्यक दस्तावेज 
        • आधार कार्ड
        • पहचान पत्र
        • राशन कार्ड
        • मूल निवास प्रमाण पत्र
        • खेती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज
        • पासपोर्ट साइज फोटो
        • मोबाइल नंबर`
          ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया 

          देश के ऐसे इच्छुक किसान नागरिक जो Gramin Bhandaran Yojana 2023 के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा:-

          • सबसे पहले आपको नेशनल बैंक एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट(नाबार्ड) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। `
          • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “वेयरहाउसिंग सब्सिडी स्कीम” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
          • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। उसके पश्चात आपको माँगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
          • इसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक ककर देना होगा, जिसके बाद आप Gramin Bhandaran Yojana के तहत आवेदन कर पाएंगे।


Leave a Reply

× How can I help you?