ekYojana

अपने राज्य के विभिन्न आय वर्ग के नागरिको का आर्थिक विकास करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना को भी आरंभ किया गया है, इस योजना का लाभ राज्य के अल्प आय वर्ग के महिलाओं, कामगारों, विभिन्न वंचित वर्ग अथवा हस्तशिल्प, माटी कला आदि से जुड़े नागरिको को प्रदान किया जाएगा।

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

राज्य में वित्तीय वर्ष 2023-24 पेश करते समय राजस्थान सरकार द्वारा विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना को आरंभ करने की घोषणा 10 फरवरी को की गई है। राज्य के ऐसे नागरिक जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापनकर रहे है तथा जो वंचित और श्रमिक वर्ग के नागरिक है, उन सभी नागरिको को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य के करीब 1 लाख से अधिक अल्प आय वर्ग के नागरिको को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा,

योजना का नाम विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना
आरम्भ की गई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य की निम्न आय वर्ग की महिलाएं और श्रमिक नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य स्वरोजगार स्थापित करने हेतु पात्र नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ स्वरोजगार स्थापित करने हेतु पात्र नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पात्र और हितग्राही नागरिको को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना का लाभ राज्य के निम्न आय वर्ग की महिलाओं, श्रमिकों, अनुसूचित वर्ग को हस्तशिल्प कालाकारों, युवाओं आदि नागरिको को प्रदान किया जाएगा, सभी पात्र युवाओ को आर्थिक सहायता स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा युवाओं को 5,000 रुपए की सहायता इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए तथा अपने उत्पादों की बिक्री के लिए  30,000 हस्तशिल्प एवं कामगारों को 10,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

 विशेषताएं 

  • राज्य में 10 फरवरी को बजट भाषण में Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana Rajasthan को आरंभ करने की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गई है।
  • राज्य के बढ़ई, दर्जी, नाई, हलवाई, निम्न आय की महिलाओं, माटी कला से जुड़े नागरिको को इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिए इस योजना के तहत 5,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • स्वरोजगार से संबंधित उपकरण जैसे किट, सिलाई मशीन इत्यादि को राज्य के सभी हितग्राही नागरिक के द्वारा आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्राप्त करके खरीदा जा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता हस्तशिल्पयो तथा कामगारों को अपने उत्पादों की बिक्री तथा मार्केटिंग के लिए प्रदान की जाएगी।
  • एक लाख से अधिक युवा अपनी परंपरागत रोजगार को राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के माध्यम से आरंभ करने में सक्षम होंगे, इसके माध्यम से पारंपरिक कलाओं का संरक्षण हो सकेगा।
  • इसके अलावा इस योजना के माध्यम से राज्य के कारीगरों को उत्पादों की गुणवत्ता सुधारने और उनकी पहुंच को आम जनता तक बढ़ाने में सहायता प्रदान की जाएगी।

    लाभ 

    • राज्य के कामगारों और हस्तशिल्पयो को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का लाभ राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
    • इसके अंतर्गत 10,000 रुपए की आर्थिक राशि का लाभ कामगारों का अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करने तथा देश एवं राज्य स्तर पर मेले में आयोजन हेतु प्रदान किया जाएगा।
    • इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के करीब 1,00,000 से अधिक युवाओं को इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा।
    • करीब 30,000 से अधिक हस्तशिल्प तथा कामगारों को स्वरोजगार शुरू करने में इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

      पात्रता 

      • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
      • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
      • इसके अतिरिक्त राजस्थान राज्य के लाभार्थी को अल्प आय वर्ग से होना चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

        आवश्यक दस्तावेज 

        • निवास प्रमाण पत्र
        • बैंक खाता विवरण
        • राशन कार्ड
        • आधार कार्ड
        • आय प्रमाण पत्र
        • जाति प्रमाण पत्र
        • मोबाइल नंबर
        • पासपोर्ट साइज फोटो आदि

        राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करे 

        राजस्थान राज्य के वह सभी नागरिक जो Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana Rajasthan का लाभ प्राप्त करने हेतु इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको को इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। क्योकि राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को सार्वजानिक नहीं किया गया है। जैसे ही राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को साझा किया जाएगा, तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचना प्रदान कर देंगे।



Leave a Reply

× How can I help you?