ekYojana

महिलाओं  की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान सरकार बहुत सी योजनाएं जारी करती रहती है। इसी दिशा में राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान की शुरुआत की है। राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी पात्र गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करेगी। Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana को अभी राज्य के चार जिलों प्रतापगढ़, उदयपुर, डूँगरपुर और बांसवाड़ा में आरंभ किया है। जिसके माध्यम से पात्र गर्भवती महिलाओं को उनके दूसरे बच्चें के जन्म पर छह हजार रूपये की सहायता धनराशि प्रदान करेगी, तांकि उनमे किसी तरह के पोषण की कमी ना हो सके। राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2023 से जुडी हर प्रकार की जानकारी को इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।

राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2023 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना की घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 103वी जयंती के शुभ अवसर पर की है। राजस्थान सरकार ने इस योजना का आरंभ राज्य की गर्भवती महिलाओं को ध्यान में रखते हुए किया है, ताकि उनमे बच्चे के जन्म के बाद सेहत संबंधी किसी भी प्रकार की कमजोरी ना आए। इसके लिए राज्य सरकार उन्हें इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान के माध्यम से छह हजार रूपये की सहायता धनराशि मुहैया कराएगी, जिसे पात्र महिला को पांच चरणों में प्रदान किया जाएगा। अभी इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के सिर्फ चार जिलों को ही शामिल किया गया है, बहुत जल्द ही सरकार Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2023 को पुरे राज्य में सफलता से लागु करेगी।

योजना का नाम राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
आरम्भ की गई राजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष 2023 में
लाभार्थी राज्य की गर्भवती महिलाऐं
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य जच्चा बच्चा को कुपोषण से बचाना
लाभ गर्भवती महिलाओ को दूसरे बच्चे के जन्म पर छह हजार रूपये की आर्थिक मदद
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान का उद्देश्य

गर्भवती महिला और उसके बच्चे को निरोगी रखने एवं कुपोषण से बचाने के प्रयोजन से ही सरकार ने Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2023 को जारी किया गया है। दूसरे बच्चे के जन्म के समय माँ और बच्चे में शारीरिक कमजोरी उत्प्पन्न हो जाती है, जिसके चलते दोनों ही कुपोषण का शिकार हो जाते है। दोनों को इस स्थिति से बचाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने इस सराहनीय योजना को शुरू किया है। जिसके अंतर्गत महिला को सरकार द्वारा छह हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, ताकि वह अपनी कमजोरी को अच्छी चीजे खाकर दूर कर सके। इसके इलावा लाभार्थी महिला इस धनराशि का उपयोग बेहतर चिकित्सा एवं अपनी जाँच के लिए भी कर सकती है।

लाभ तथा विशेषताएं

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के 103वी जयंती के अवसर पर Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana को शुरू किया है।
  • इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का एक मात्र प्रयोजन राज्य की गर्भवती महिलाओं को आर्थिक लाभ प्रदान करना है।
  • राजस्थान सरकार ने इस सराहनीय योजना की घोषणा 19 नवंबर 2020 को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के जन्मदिन की 103वीं जयंती के मौक़े पर की है।
  • राज्य सरकार द्वारा जारी इस इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण करने वाली हर एक पात्र महिला गर्भवती को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य में जच्चा-बच्चा को स्वस्थ्य एवं निरोग रख कर कुपोषण जैसी समस्या को ख़त्म करना ही सरकार का एक मात्र उद्देश्य है।
  • सभी आवेदनकर्ता महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर छह हजार रूपये की सहायता धनराशि का लाभ दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही प्रदान की जाने वाली सहायता धनराशि महिला लाभार्थी को पाँच किश्तों में प्रदान की जाएगी।
  • Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2023 को सफलतापूर्वक जारी करने के लिए राज्य सरकार ने आने वाले पाँच वर्षों के लिए 225 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया है।
  • राजस्थान सरकार ने इस बजट के माध्यम से राजस्थान राज्य की सभी 3.75 लाख पात्र महिलाओं लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • राज्य के चार जिलों प्रतापगढ़, उदयपुर, डूँगरपुर और बांसवाड़ा को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर एवं बीपीएल राशन कार्ड धारक महिलाओं की उचित जाँच का लाभ भी स्वास्थ्य केंद्र और आशा द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
  • आने वाले हर साल राज्य में रहने वाली लगभग 75,000 महिलाओं को इस योजना के माध्यम से 45 करोड़ रूपये धनराशि का आर्थिक लाभ मुहैया कराया जाएगा।
  • Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2023 के सफलतापूर्वक संचालन से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार आएगा।
  • इसके इलावा पूरा पोषण प्राप्त होने से स्तनपान कराने वाली महिलाओं के बच्चे भी कुपोषण का शिकार होने से बचेंगे।
  • शिशुओं में शारीरिक दुर्बलतापन जैसी समस्याए उत्पन्न नहीं होगी, जिससे राज्य में कुपोषित बच्चों की दरों में कमी देखने को मिलेगी।
  • सभी आवेदनकर्ता महिलाऐं इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन कर पाएँगी, और मिलने वाली सहायता धनराशि आवेदक महिला के बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी।

    इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान 2023 पात्रता मानदंड

    राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करते समय आवेदनकर्ता को नीचे बताई पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

    • राजस्थान राज्य की स्थायी निवासी महिला ही इस योजना का लाभ लेने के पात्र होगी। आवेदन करने ही महिला गर्भवती होनी चाहिए।
    • Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2023 के लाभ लेने वाली महिला आवेदक बीपीएल श्रेणी से सम्बंधित होनी चाहिए।
    • जो महिला अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हो, केवल वही इस योजना के लाभ लेने लिए पात्र होंगी।
    • आवेदनकर्ता महिला का अपना बैंक खाता होना आवश्यक है, क्योंकि इसी में ही सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
    • महिला आवेदक के पास आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
    • राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2023 के अंतर्गत अन्य राज्य की महिलांए लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी।

      आवश्यक दस्तावेज

      • आवेदनकर्ता महिला का आधारकार्ड
      • बैंक की पासबुक
      • आवासीय प्रमाण पत्र
      • सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड
      • पहचान पत्र
      • मोबाइल नंबर
      • बीपीएल राशन कार्ड

        राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

        वह सभी इच्छुक व्यक्ति जो इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। अभी इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। किसी भी मंत्रालय के द्वारा Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा अधिसूचना जारी किये जाने पर हम उसे अपनी वेबसाइट में अपडेट कर देंगे। अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपसे अनुरोध है की आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। इस योजना से जुडी हर प्रकार की अपडेट आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।



Leave a Reply

× How can I help you?