ekYojana

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय समय पर विभिन्न योजनाओं का आरंभ देश में आर्थिक रुप से कमजोर नागरिकों को लाभ प्रदान करने हेतु किया जाता है। इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना को आरंभ किया गया है, इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब नागरिकों को खाने के सामान का पैकेट मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री पैकेट देने की योजना को इजाज़त प्रदान कर दी गई है, Rajasthan Free Food Packet Yojana के माध्यम से राजस्थान राज्य के सभी गरीब नागरिको की आर्थिक स्थिति में बेहतरी की जाएगी।

राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा अपने राज्य के नागरिको को लाभ प्रदान करने हेतु राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना का आरंभ 14 अप्रैल 2023 को किया गया है। राज्य के गरीब परिवारों को इस योजना के माध्यम से प्रतिमाह मुफ्त खाद्य सामग्री वाले पैकेट प्रदान किए जाएंगे, गरीब परिवार के नागरिको को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को इस योजना के माध्यम से निशुल्क खाद्य सामग्री का लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसके माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Free Food Packet Yojana के माध्यम से हर महीने करीब 392 करोड़ रुपए का खर्च खाद्य सामग्री वाले पैकेट वितरित करने हेतु किया जाएगा। इच्छुक और पात्र नागरिको को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद ही उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का उद्देश्य 

राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों को  प्रतिमाह निशुल्क खाद्य सामग्री के पैकेट प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब नागरिको की आर्थिक स्थिति में बेहतरी लाना है, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी नागरिको को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त Annapoorna Food Packet Yojana के माध्यम से राज्य के सभी गरीब नागरिको की दैनिक खाद्य जरूरतों की पूर्ति की जाएगी। राज्य के करीब 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत प्रदान की जाएगी।

योजना का नाम राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी राजस्थान राज्य के गरीब परिवार
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
उद्देश्य राजस्थान राज्य के गरीब नागरिको को निशुल्क खाद्य सामग्री के पैकेट प्रदान करना
लाभ राजस्थान राज्य के गरीब नागरिको को निशुल्क खाद्य सामग्री के पैकेट प्रदान किए जाएंगे
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं
योजना का नाम राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना

राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना के लाभ और विशेषताएं 

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राज्य के गरीब नागरिको को लाभ प्रदान करने हेतु Rajasthan Free Food Packet Yojana का आरंभ 14 अप्रैल 2023 को किया गया है।
  • राज्य के गरीब और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आने वाले परिवारों को हर महीने इस योजना के माध्यम से निशुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट प्रदान किए  जाएंगे।
  • इसके अंतर्गत 1 किलो चना, दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर तेल, 100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर आदि सामग्री को इस पैकेट में सरकार द्वारा शामिल किया जाएगा, इस पैकेट की कीमत करीब 370 रुपए होगी।
  • प्रतिमाह 392 करोड़ रुपए के बजट का निर्धारण राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से किया जाएगा, इस हिसाब से सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 4704 करोड़ रुपए का खर्च इस योजना के भली भांति संचालन हेतु किया जाएगा।
  • लगभग 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री का लाभ इस योजना के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा, इससे हितग्राही परिवारों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
  • राजस्थान के गरीब नागरिकों को राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना के माध्यम से सामाजिक एवं खाद्य सुरक्षा का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।
  • इसके अतिरिक्त राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा आरंभ इस योजना के माध्यम से राज्य में गरीबों को महंगाई से राहत प्राप्त हो सकेगी।

     पात्रता 

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
    • आवेदक को निम्न आय वर्ग का होना चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
    • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आने वाले परिवारो को ही इस  योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
    • इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास राशन कार्ड होना आवश्यक है।

      अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

      • आधार कार्ड
      • राशन कार्ड
      • मोबाइल नंबर
      • आय प्रमाण पत्र
      • निवास प्रमाण पत्र
      • जाति प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटो आदि

        राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना के तहत आवेदन कैसे करे 

        राजस्थान राज्य के वह सभी नागरिक जो Rajasthan Free Food Packet Yojana का लाभ प्राप्त करने हेतु इसके अंतर्गत आवेदन करना चाहते है। उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी, क्योकि राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु अभी किसी भी प्रकार की आधिकारिक वेबसाइट को आरंभ नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त इसके अंतर्गत आवेदन करने से जुड़ी किसी भी जानकारी को भी राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है, जैसे ही राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को साझा किया जाएगा तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सुचना प्रदान कर देंगे।



Leave a Reply

× How can I help you?