ekYojana

राजस्थान रोजगार मेला योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरुआत की गयी है। राजस्थान रोजगार मेला 2023 में वे उम्मीदवार भाग ले सकेंगे जो शिक्षित है और वे घर में बेरोजगार बैठे है। बेरोजगार युवा अपनी अब अपनी पसंद की कंपनियों का भी चुनाव कर सकते है और रोजगार पा सकते है। राजस्थान रोजगार मेला योजना में महिलाएं भी आवेदन कर सकती है। इस योजना में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार के पास शैक्षणिक योग्यता 10 वीं 12 वीं, B.A, बीएससी, बी.कॉम, एम्. ए. एमबीए, डिग्री, डिप्लोमा वाले युवा या युवती के पास योग्यता होनी चाहिए। हम Rajasthan Rojgaar Mela से जुडी आपसे और भी जानकारी साझा करेंगे आप आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

राजस्थान रोजगार मेला 2023

जैसे की आप सब जानते ही है आजकल देश में युवाओं में कितनी बेरोजगारी छा रखी है कही युवाओं को रोजगार तो मिलता है लेकिन उन्हें उनके इच्छा के अनुसार कार्य नहीं मिल पाता है। जिस कारण लोग अपने कार्य से संतुष्ट नहीं हो पाते है। ऐसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार रोजगार मेला का आयोजन किया है इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। और आप एक ही पोर्टल पर जाकर अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते है। और इस पोर्टल में बहुत सी कंपनियां निवेश कर रही है। जिसमे कंपनियां बेरोजगारों का चयन अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कर सकती है। इसमें अंतराष्ट्रीय कंपनियां भी निवेश करेंगी। जिसमे योग्य उम्मीदवारों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी करने का भी मौका मिलेगा।

इससे बेरोजगारों को कहीं इधर-उधर नौकरी ढूंढने की भी आवश्यकता नहीं होगी। जिससे की उम्मीदवारों के समय व धन दोनों की बचत होगी। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की किस प्रकार आप राजस्थान रोजगार मेला में ऑनलाइन आवेदन कर जॉब प्राप्त कर सकते है।

योजना का नाम राजस्थान रोजगार मेला योजना
किसके द्वारा शुरुआत की गयी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के शिक्षित बेरोजगार
श्रेणी राजस्थान राज्य सरकार
उद्देश्य बेरोजगार लोगो को रोजगार
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://itjobfair.rajasthan.gov.in

राजस्थान रोजगार मेला योजना के उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है की आजकल पुरे देश में बेरोजगारी हो रखी है, युवाओं के पास उनकी योग्यता के अनुसार जॉब ही नहीं मिलती या जॉब ढूढ़ने के लिए बहुत दूर-दूर जाना पड़ता है इसके बावजूद उन्हें एक अच्छी जॉब नहीं मिलती। राजस्थान सरकार द्वारा इसी समस्या को देखते हुए रोजगार मेला को शुरू किया गया। ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सके और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके।

राजस्थान रोजगार मेला योजना का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार को इस योजना में पंजीकरण करके भागीदार बनना होगा। उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अपलोड करने के बाद यदि किसी कम्पनी में वेकेंसी खुली होगी तो कम्पनी उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के अनुसार कर सकती है। इस योजना का मूल उद्देश्य राजस्थान के नागरिको को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरी देना है। ताकि युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो सके। रोजगार मेले के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय कम्पनिया भी रोजगार मेले में निवेश करेंगे।

रोजगार मेला के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. उम्मीदवार राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक के पास शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
  3. आधार कार्ड
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. पहचान पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. ई- मेल आईडी
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
    राजस्थान रोजगार मेला योजना 2023 के लाभ
    • राजस्थान के युवकों और युवतियों को रोजगार का लाभ मिलेगा।
    • इस योजना का सिर्फ राजस्थान के उम्मीदवार ले सकते है।
    • इससे राज्य में रहने वाले नागरिको को रोजगार मिलेगा।
    • राजस्थान में बेरोजगारी कम होगी।
    • रोजगार मेंला के अंतर्गत बेरोजगारों को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार जॉब मिलेगी।
    • अब बेरोजगार युवा घर बैठे अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते है, जिससे की उनके समय तथा धन की बचत होगी।
    • इससे सभी नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे।
    • यह बेरोजगार युवा वर्ग के नागरिकों को ऑनलाइन घर बैठे रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने हेतु एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है। जिसमें वह अपने समय को बर्बाद किये बिना ऑनलाइन प्रणाली के तहत अपने रोजगार ढूंढ़ने में सक्षम होंगे।

    राजस्थान रोजगार मेला लिस्ट

    उम्मीदवार निम्न जनपदों में लगने वाले रोजगार मेले में आवेदन कर सकता है तथा जनपद में लगने वाले मेले में जा कर इंटरव्यू दे कर जॉब प्राप्त कर सकता है। जो निम्न है –

    • अलवर रोजगार मेला
    • अजमेर रोजगार मेला
    • बरन रोजगार मेला
    • बांसवाड़ा रोजगार मेला
    • भरतपुर रोजगार मेला
    • भीलवाड़ा रोजगार योजना
    • चित्तौड़गढ़ रोजगार मेला
    • बूंदी रोजगार मेला
    • बीकानेर रोजगार मेला
    • धौलपुर रोजगार मेला
    • दौसा रोजगार मेला
    • चूरू रोजगार मेला
    • डूंगरपुर रोजगार मेला
    • हनुमानगढ़ रोजगार मेला
    • जयपुर रोजगार मेला
    • जैसलमेर रोजगार मेला
    • जालोर रोजगार मेला
    • झालावाड़ रोजगार मेला
    • झुंझुनू रोजगार मेला
    • कटा रोजगार मेला
    • करौली रोजगार मेला
    • कोटा रोजगार मेला
    • पाली रोजगार मेला
    • नागौर रोजगार मेला
    • प्रतापगढ़ रोजगार मेला
    • सवाई रोजगार मेला
    • राजमंद रोजगार मेला
    • सीकर रोजगार मेला
    • सवाई रोजगार मेला
    • सिरोही रोजगार मेला
    • उदयपुर रोजगार मेला
    • टोंक रोजगार मेला
    • श्री गंगानगर रोजगार मेला

      पंजीकरण करने के लिए पात्रता मानदण्ड

      यदि आप राजस्थान रोजगार मेले में पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको निम्न पात्रता मानदंड के अनुरूप होना होगा जो पात्रता मानदंड के अनुरूप हो वही इस मेले में पंजीकरण कर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

      1. लाभार्थी राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए।
      2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
      3. आवेदक अन्य किसी जॉब पर नहीं होना चाहिए।
      4. लाभार्थी कम के कम 10 वीं पास होना चाहिए।
      5. लाभार्थी के पास शैक्षिक प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
      6. राजस्थान रोजगार मेला के अंतर्गत आने वाले विभाग

        रोजगार योजना के अनुसार संक्षेप में बताएंगे की कौन -कौन से क्षेत्र में नौकरी के लिए भर्तियां होगी। जिससे की युवाओं को जानकारी मिल सके की वे किस-किस क्षेत्र में रोजगार मेले में आकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

        • बीपीओ
        • टेलीकॉम सेक्टर
        • बैंकिंग और फाइनेंस
        • आर्किटेक्चर
        • इंजीनियरिंग
        • आईटीआई होल्डर
        • फार्मा सेक्टर
        • आईटी सेक्टर
          • इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड इलेक्ट्रिकल
          • ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री

          राजस्थान रोजगार मेला 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

          जो उम्मीदवार राजस्थान रोजगार मेले में आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है हम आपको बताएंगे की किस प्रकार आप रोजगार मेले में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

          1. सबसे पहले उम्मीदवार रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
          2. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा आपको होम पेज पर जॉब सीकर -क्वीक रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
          3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक एप्लिकेशन फॉर्म खुल जायेगा आपको फॉर्म में अपना पूरा नाम, मध्य नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, जन्मतिथि, जिला, लिंग, अनुभवी, फ्रेशर, शैक्षणिक योग्यता, आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
          4. जानकारी दर्ज करने के बाद आप एक बार अच्छे से भरी हुयी को पुनः चेक कर ले और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे।
          5. सब्मिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको होम पेज पर जाकर लॉगिन करना होगा। आपको लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

    रोजगार मेला पंजीकरण प्रक्रिया

    • रोजगार मेला में पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
    • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा। आपको होम पेज में यूजर मेन्युल्स के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
    • यहां पर आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
    • उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी दी होगी। आप पीडीएफ में दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    राजस्थान रोजगार मेला लॉगिन कैसे करें ?

    • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
    • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। आपको नए पेज में लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें।
    • जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा आपको नए पेज में यूजर नेम, पासवर्ड दर्ज करना होगा और नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भी दर्ज करें।
    • और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।


Leave a Reply

× How can I help you?