- May 19, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Rajasthan
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू की गयी है। जैसे की आप सब जानते हैं की देश मे अब बहुत से शिक्षित युवा ऐसे है जो बेरोजगार घूम रहे हैं। उनके पास डिग्री तो है लेकिन उनके पास रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं है। घर में बेरोजगार होने के कारण बहुत से युवक युवती अपनी आवश्यकताओं की चीजे पूरी नहीं कर पाते है। ऐसे में राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है की राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये। लेकिन यदि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ है तो वो युवाओं की आवश्यकताओं को पूरी करने के लिए उन्हें मासिक भत्ता प्रदान करती है। जिससे की वे अपनी आवश्यकताओं को पूरी कर सके इसलिए राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (Yuva Sambal Yojana Rajasthan) की शुरुआत की गयी है।
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना क्या है ?
इस योजना का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवा और युवतियों को हर महीने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। जिससे की वे अपने लिए रोजगार ढूंढ सके और आत्मनिर्भर बन सके। आपको बता दें Rajasthan Mukhymantri Yuwa Sambal Yojana का लाभ सिर्फ शिक्षित युवा बेरोजगारों को मिलेगा। Mukhymantri Yuva Sambal Yojana का लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी ले सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपको पहले अपना पंजीकरण करना होगा उसके बाद ही आपको मासिक वेतन भत्ता मिलेगा। आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की कैसे आप राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे जुडी और भी जानकारी आपसे साझा करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
योजना का नाम | राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना |
श्रेणी | राज्य सरकार |
विभाग | Department of Skill, Employment and Entrepreneurship |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवक |
युवको को मिलने वाली राशि | 3000 रूपये |
युवतियों को मिलने वाली धनराशि | 3500 रूपये |
ट्रांसजेंडर | 3500 रूपये |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देना |
आवेदन करने का मोड़ | ऑनलाइन मोड़ |
साल | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | employment.livelihoods.rajasthan.gov.in |
Yuva Sambal Yojana से मिलने वाले लाभ
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको राजस्थान युवा संभल योजना 2023 से मिलने वाले लाभों के विषय में जानकारी प्रदान करने जा रहें है। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से देख सकते है।
- युवा संबल योजना का लाभ पात्र उम्मीदवार को 2 साल तक दिया जायेगा। यदि उम्मीदवार की 2 साल पूरे होने से पहले नौकरी लग गयी तो उसका बेरोजगार भत्ता रोक दिया जायेगा।
- योजना के अनुसार सिर्फ बेरोजगार नागरिकों को ही लाभ दिया जायेगा।
- बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे की वे आत्मनिर्भर बन सके। और अपने लिए नौकरी की तलाश कर सके।
- अब बेरोजगारी भत्ता मिलने से किसी भी उम्मीदवार को किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
- राजस्थान के 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी योजना का लाभ ले सकेंगे।
- राज्य के युवाओं को 3000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और युवतियों और ट्रांसजेंडर को 3500 रूपये की आसभी का लाभ राज्य के सभी बेरोजगार युवा ले सकते हैं।
- जो इच्छुक उम्मीदवार योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए पात्रता
वे इच्छुक उम्मीदवार जो राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है उन्हें कुछ निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप योजना के लिए आवेदन कर सकते है। Mukhymantri Yuva Sambal Yojana 2023 की पात्रता निम्न प्रकार है –
- जो भी उम्मीदवार इस योजना में आवेदन करेंगे उनकी परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।
- इस योजना अंतर्गत वे महिलाएं भी योजना में आवेदन कर सकती हैं जिनका विवाह किसी राजस्थान के स्थायी निवासी से हुआ हो।
- यदि आवेदनकर्ता किसी सरकारी पद पर कार्यरत है तो वो योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
- इस योजना का लाभ परिवार के कोई 2 सदस्य ही उठा सकते हैं।
- यदि योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग युवा की आयु 21 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए वही एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आयु में कुछ छूट प्रदान की है वे 21 से 35 वर्ष की निम्न आयु के आवेदनकर्ता आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आपके पास अपना स्वरोजगार है या आप किसी भी कम्पनी संस्थान से जुड़े हुए है तो आप योजना का लाभ लेने के लिए योग्य नहीं होंगे।
- मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ लेने के वही पात्र होंगे जो राजस्थान के मूल निवासी होंगे। यदि किसी अन्य राज्य का अभ्यर्थी वहां आकर रह रहे हैं तो वे योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
- यदि अभी आप अपने स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं या आपका पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है तो आप योजना में आवेदन करने के पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदकों को मुख्यमंत्री युवा संभल योजना राजस्थान 2023 का आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इस दस्तावेजों के आधार पर आप योजना आवेदन फॉर्म भरकर योजना का लाभ उठा सकते है। ये प्रमुख दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक नंबर IFSC कोड
- जाति प्रमाण पत्र
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की अंकतालिका
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- भामाशाह कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
उद्देश्य
जैसे की आप जानते हैं की भारत के हर राज्य में युवाओं में बेरोजगारी का अभाव दिख रहा है जिस कारण कई युवाओं के पास नौकरी ना होने के कारण वे आत्महत्या कर लेते हैं और राज्य, केंद्र की सरकारें इतनी सक्षम नहीं होती की वे युवाओं को रोजगार दे सके। ऐसे में राज्य की सरकारें अपने बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता देने के लिए योजनाओं को चलाती है। योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देकर उन्हें रोजगार ढूंढने में सहायता करना है और वे अपनी आवश्यकताएं की चीजें भी प्राप्त कर सके। इसके लिए उन्हें अपने या अपने किसी भी परिवार के सदस्यों पर निर्भर रहने की आवश्यकता भी नहीं होगी।
-
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
जो उम्मीदवार योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करना होगा। हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताएंगे की कैसे आप युवा सम्बल योजना में आवेदन कर सकते हैं इसके लिए कुछ स्टेप्स आपको बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ स्किल, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। इस वेबसाइट का यूआरएल आप नीचे दिए गए चित्र में भी देख सकते है।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। आपको मैन्यू पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत से विकल्प आ जायेंगे। आपको जॉब सीकर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आप अप्लाई फॉर अनइंप्लॉयमेंट एलाउंस के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- फिर आप अपनी श्रेणी केटेगिरी के हिसाब से सिटिज़न, उद्योग या फिर गवर्नमेंट एम्प्लॉय के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जायेगा।
- फॉर्म में सभी जानकारी भरकर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको एक एसएसओ आईडी दे दी जाएगी।
- उसके बाद होम पेज पर जाकर लॉगिन पर क्लिक करे और लॉगिन डिटेल्स भरें – एसएसओ आईडी, पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
- यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
- फॉर्म भरने के बाद आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे। और सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें ?
जिन उम्मीदवारों ने योजना में आवेदन किया था और अब वे अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां पर कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर मेन्यू में जाकर एप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करें।
- अब आपको लॉगिन करना होगा आपको एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आप एप्लिकेशन आईडी दर्ज करें। और सर्च के बटन को दबा दें।
- आपके आवेदन की स्थिति अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर होगी।
- इस तरह से आपकी युवा सम्बल योजना में आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
Rajasthan Yuva Sambal Yojana के तहत Vacancy कैसे चेक करें :-
दोस्तों यदि आप अपने लिए कोई जॉब ढूंढ रहे हैं तो आप राजस्थान सरकार की युवा सम्बल योजना के तहत जॉब वेकेंसी का पता कर अपनी मनपसंद जॉब प्राप्त कर सकते हैं जॉब वेकेंसी सर्च करने की प्रक्रिया हमने आपको नीचे बताया है जो इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आप युवा संबल योजना की आधिकारिक वेबसाइट employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर एक Search बटन दिखेगा बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Search Vacancy से संबंधित सर्च बॉक्स ओपन हो जायेगा।
- अब इस बॉक्स में अपनी स्किल, राज्य और जिले आदि से जुड़ी डिटेल्स डालें। और डिटेल्स डालने के बाद Search के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान राज्य में उपलब्ध आपकी स्किल से संबंधित सभी जॉब डिटेल्स की लिस्ट आ जायेगी। आप अपनी आवश्यकतानुसार जॉब को सेलेक्ट कर जॉब के लिए Apply कर सकते हैं।
- इस तरह से आप योजना से संबंधित पोर्टल पर जॉब सर्च कर सकते हैं।