ekYojana

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई अन्य तरह की योजनए आरभ की जाती है इस तरह राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2023 को राज्य में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के माध्यम से राज्य के नागरिको को सहायता पहुचाने के लिए शुरू की गई थी, जिसके तहत राज्य सरकार के माध्यम से निम्न आय वर्ग के छात्रों को उचित शिक्षा लेने के लिए सहायता दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से अजमेर माध्यमिक शिक्षा मंडल में 12 वी की परीक्षा 60% से अधिक अंकों के साथ पास करने वाले छात्रों को राज्य सरकार के माध्यम से सहायता के रूप में 5000 रुपये दिए जाएगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का लाभ राज्य के उन सभी छात्रों को दिया जायेगा, जो गरीब व मजबूर है और उनके परिवार की वार्षिक आय 205000 से कम हैइसके आलावा छात्रवृत्ति राज्य के केवल उन्हीं छात्रों को प्रदान की जायेगी जिन्होंने अजमेर माध्यमिक शिक्षा मंडल में 12वीं की परीक्षा पास की हो, अच्छे अंकों के साथ। राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2023 के तहत 12वीं पास करने के बाद छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों और उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए 5 साल तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी, अगर छात्र 5 साल से पहले अपनी पढ़ाई छोड़ देता है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। राजस्थान राज्य जो छात्र इस राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन सभी नागरिको को जल्द ही इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा
वर्ष 2023
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य विद्यार्थियो को आर्थिक सहायता प्रदान करके शिक्षा की ओर अग्रसर करना
लाभ 5000 रुपए की सालाना स्कॉलरशिप
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का उद्देश्य

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य के उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो अपनी वित्तीय स्थिति और वित्तीय बाधाओं के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं। छात्रवृत्ति द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि छात्रों को उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। देखा जाए तो आज भी हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपने बच्चों को शिक्षा की ओर ठीक से नहीं ले जा पाते हैं, जिसके कारण उन्हें कम उम्र में ही काम पर लगा दिया जाता है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल नहीं होता है, इन सभी बातो को देखते हुए राज्य सरकार ने Mukhyamantri Ucch Shiksha Chatravat Yojana Rajasthan को शुरू किया है।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लाभ व विशेषताएं
  • इस योजना का लाभ उन विधार्थियो को मिलेगा जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किया होगा।
  • जिन विद्यार्थियों के परिवारों की वार्षिक आय 205000 से कम है केवल उन्हीं विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अंतर्गत गरीब विद्यार्थियों को 5000 रुपए की सालाना स्कॉलरशिप की सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने की तिथि को राज्य सरकार द्वारा आगे बढ़ा दिया गया है।
  • विद्यार्थियों में 12वीं परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं केवल उन्हीं विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी  को राजस्थान का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप सीधे विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • जो विद्यार्थी पहले से ही किसी और छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं या कर रहे हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए इस योजना को आरंभ किया गया है।
     पात्रता मानदंड
    • इसके लिए आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
    • विद्यार्थी राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त गैर राज. उच्च/तकनीकी संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों।
    • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से पास हो।
    • नवीनीकरण हेतु निरन्तर 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण पर ओर निरंतर छात्रवृत्ति पाने पर ही आगामी वर्षो में छात्रवृति देय।
    • विद्यार्थी के माता-पिता /अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक हों।
    • विद्यार्थी को भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृति अथवा समकक्ष योजना के अन्तर्गत लाभ नहीं मिल रहा हों।
    • विद्यार्थी/माता- पिता/अभिभावक का राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा खाता हों।
    • विद्यार्थी का आधार कार्ड बना हुआ हों।
    • भामाशाह कार्ड बना हुआ हो।
    • राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 5000/- रुपये दिए जायेंगे।
      आवश्यक दस्तावेज
      • आधार कार्ड
      • बैंक खाता
      • 10 वी तथा 12 वी पास का प्रमाण पत्र
      • भामाशाह कार्ड
      • मोबाइल नंबर
      • पासपोर्ट साइज फोटो
        राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

        यदि आप राजस्थान के निवासी है और राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

        • सबसे पहले आपको राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान का पेज कर आ जाएगा
        • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऑनलाइन स्कालरशिप का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर कर देना है।
        • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुल खुल कर आ जाएगा।
        • इसके बाद आपको इस नए पेज पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प दिखाई देगा, यदि आप SSO पर पहली बार पंजीकरण कर रहे है तो Register बटन पर क्लिक करे यदि आप SSO पर पहले से ही पंजीकृत है तो Login पर क्लिक कर देना है।
        • इसके बाद आपको भामाशाह आईडी, आधार कार्ड, फेसबुक अकॉउंट, गूगल अकॉउंट आदि में से किसी एक को चुनना होगा ओर चुने हुए विकल्प का आईडी नंबर को दर्ज कर देना है।
        • इसके बाद आपको नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
        • अब आपको उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन फॉर्म मिल जाएगा, और आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर आदि को दर्ज कर देना है।
        • इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है।


Leave a Reply

× How can I help you?