ekYojana

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के माध्यम से  राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को कम ब्याज दरों पर सरकार के माध्यम से लोन उपलब्ध करा कर आर्थिक सहायता दी जाएगी। Krishi Upaj Rahan Loan Yojana के माध्यम से  छोटे और सीमांत किसानो को 1.5 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जायेगा तथा बड़े पैमाने पर कृषि कार्य हेतु किसान भाइयो को ₹3 लाख तक का लोन 11% की दर से उपलब्ध कराया जायेगा।

राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना

आपको यह जानकर हर्ष होगा कि राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना 2022 के माध्यम से राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को लोन का केवल 3% ही बैंक को वापस करना होगा तथा साथ ही बाकी का 7% ब्याज राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस Krishi Upaj Rahan Loan Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। राजस्थान राज्य के सभी जिलों में इस योजना को लागू किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना 2022 को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से हर साल 50 करोड़ रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।

योजना का नाम राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना
वर्ष 2023
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
उद्देश्य राज्य के किसानो को लोन प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के छोटे और सीमांत किसान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

हम जानते हैं कि पिछले साल पूरे देश में लॉकडाउन के कारण भारत की पूरी अर्थव्यवस्था ठप होने के चलते भारत में सभी व्यापारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा था। ऐसी अवस्था में हमारे देश के किसान भाई जो कि पहले से ही आर्थिक स्थिति में मजबूत नहीं है। उनका आर्थिक ढांचा पूरी तरह से टूट गया था ऐसी स्थिति में राजस्थान सरकार ने किसान भाइयों का आर्थिक ढांचा मजबूत करने के लिए योजना की शुरुआत की है। इस Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana के माध्यम से किसान भाई अपनी फसलों को उगाने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं तथा इस लोन की ब्याज दर भी बहुत कम रखी गई है ताकि अधिक-से-अधिक किसान भाई इस योजना का लाभ उठाकर अधिक-से-अधिक फसल ऊगा सके।

लाभ

  • इस Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana के माध्यम से किसान भाई अपनी फसलों को उगाने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है।
  • राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को कम ब्याज दरों पर सरकार के माध्यम से लोन उपलब्ध करा कर आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • Krishi Upaj Rahan Loan Yojana के माध्यम से  छोटे और सीमांत किसानो को 1.5 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जायेगा तथा बड़े पैमाने पर कृषि कार्य हेतु किसान भाइयो को ₹3 लाख तक का लोन 11% की दर से उपलब्ध कराया जायेगा।
  • किसानो को लोन का केवल 3% ही बैंक को वापस करना होगा तथा साथ ही बाकी का 7% ब्याज राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

    पात्रता मानदंड

    • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
    • राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना 2023 में केवल राज्य के छोटे और सीमांत किसान ही पात्र होंगे।
    • वह  किसान भाई जिनके पास 2 हाइक्टेयर से कम भूमि है, वह योजना का लाभ ले सकते है।
    • यदि किसान भाई जो समय पूरा होने पर ऋण चुका देंगे, उन्हें ब्याज पर अतिरिक्त 2% की छूट भी दी जाएगी।

    आवश्यक दस्तावेज़

    • आवेदक का आधार कार्ड
    • भूमि से सम्बंधित जरुरी दस्तावेज मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • पहचान पत्र
    • बैंक अकाउंट पासबुक
    • फसल संबन्धित दस्तावेज़
    • निवास प्रमाण पत्र

    राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन करे

    • सबसे पहले आवेदक को एग्रीकल्चर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “कृषि उपज रहन ऋण योजना” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
    • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी का विवरण जैसे- फसल का विवरण, भूमि का विवरण नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि देनी होगी।
    • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इस तरह आपका योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन सफल हो जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?