ekYojana

पंजाब शहरी आवास योजना:- पंजाब सरकार ने 2020 में पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित परिवारों को शहर में मुफ्त घर प्रदान करने के लिए पंजाब शहरी आवास योजना” नामक योजना की घोषणा की। इस योजना के अंतर्गत SC, BC, LIG, MIG, EWS श्रेणी से संबंधित गरीब परिवारों को शहरों में मुफ्त घर प्रदान किए जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री श्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने पंजाब मंत्रि परिषद की बैठक में इस योजना को लागू करने का फैसला लिया।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पंजाब की कुल आबादी 2.77 करोड़ है। जिसमें से 37.49 % लोग शहरों में बसे हुए हैं और सरकारी अनुमान के मुताबिक अगले कुछ वर्षों तक शहरों में रहने वाले लोगों की जनसंख्या 50% से ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में शहरों के गरीब लोगों को किफायती दरों पर घर उपलब्ध करवाना सरकार के लिए आवश्यक हो जाएगा। इसी बात का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने पंजाब शहरी आवास योजना का आवाहन किया।

पंजाब शहरी आवास योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य पिछड़ी जाति वर्ग से संबंधित व्यक्ति अथवा परिवारों को मुफ्त में घर प्रदान करना है। लाभार्थियों के लिए उनकी जरूरत के मुताबिक मकान तैयार करवाए जाएंगे और गरीब लोगों को मुफ्त आवास एवं लोन के ब्याज में सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी।

पंजाब शहरी आवास योजना का लाभ
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जातियों / जनजातियों से संबंधित गरीब परिवारों को मुफ्त में आवास प्रदान किया जाएगा।
  • योग्य उम्मीदवारों को स्टांप ड्यूटी, रजिस्ट्रेशन, चार्ज, सामाजिक बुनियादी ढांचे, फंड अथवा अन्य टैक्स में छूट प्रदान की जाएगी।
  • आम लोगों को लोन के ब्याज पर सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • यदिलाभार्थी लोन लेना चाहते हैं, तो उन्हें बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस योजना के अंतर्गत उन्हें आसानी से लोन मिल जाएगा।
  • जो लोग अपने पुराने मकानों को अपग्रेड करवाना चाहते हैं, उनको भी इस योजना से सहायता मिलेगी।
  • शहरों के साथ-साथ गांव के लोगों को भी इस सुविधा के अंतर्गत फायदा पहुंचाया जाएगा।
    पंजाब शहरी आवास योजना के लिए जारी किए हैं दिशानिर्देश
  • केवल पंजाब निवासियों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • पंजाब शहरी आवास योजना के लिए गरीब व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है यानी के गरीबीका प्रूफ अनिवार्य है।
  • योजना का लाभ केवल अनुसूचित जनजातियों / जातियों से संबंधित को ही मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए दो पड़ाव नियुक्त किए गए हैं; पड़ाव के अंतर्गत ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • पहले पड़ाव में तीन लाख से कम सालाना आमदनी वाले को हाउसिंग सुविधा प्रदान की जाएगी ।
  • दूसरे पड़ाव के अंतर्गत 5 लाख से कमसालाना आमदनी वाले को मुफ्त आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • 3 लाख से कम आमदनी वाले लाभार्थियों को ड्यूटी, रजिस्ट्रेशन चार्ज, सामाजिक व अधिष्ठान के फंड अथवा अन्य टैक्स में छूट दी जाएगी।
  • 18 लाख से कम वार्षिक आमदनी वाले MIG परिवारों को सस्ती दरों पर लोन मुहैया करवाया जाएगा।
  • छे लाख से कम वार्षिक आमदनी वाले LIG परिवारों को सस्ती दरों पर हाउसिंग लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • जो पंजाब निवासी ST, OBC श्रेणी से संबंधित है, उनको मुफ्त में मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जिन्होंने घर से संबंधित किसी भी प्रकार की सरकारी अथवा गैर सरकारी सहायता प्राप्त नहीं की है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए अर्थात 18 साल से ज्यादा आयु वाला व्यक्ति ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास अनुसूचित जाति से संबंधित प्रमाण पत्र होने अनिवार्य हैं।
    पंजाब शहरी आवास योजना आवश्यक डॉक्यूमेंट
    • आधार कार्ड
    • मूलनिवासी पहचान
    • जातीय प्रमाण पत्र
    • सालाना आमदनी प्रमाण पत्र
    • ऐड्रेस प्रूफ
    • मोबाइल नंबर


Leave a Reply

× How can I help you?