ekYojana

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य उपचार हेतु शुरू की गयी है। मुख्यमंत्री श्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी के इस योजना की घोषणा करने के साथ ही, पंजाब के 70% परिवारों तक इसका लाभ पहुंचने प्रकिर्या शुरू कर चुके है। Sarbat Sehat Bima yojana 2023 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिन्दु एवं जानकारी नीचे दी गयी हैं। यदि आप भी पंजाब राज्य के निवासी  हैं, तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करते हुए इस योजना के लिए पात्रता तथा आवेदन प्रकिर्या सम्बंधित जानकरी प्राप्त कर सकते हैं, और दिए गए लिंक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना

इस Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana के तहत कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते है, परन्तु के माध्यम से आर्थिक स्थिति से कमज़ोर झारखण्ड नागरिक भी कम पैसो में अपना इलाज करा सकते है। इस योजना के अंतर्गत केवल पंजाब निवासी रजिस्टर्ड गरीब परिवार गंभीर बीमारियां जैसे दिल की बीमारियां, गुर्दों की बीमारियां, घुटने बदलने, आंखों के आपरेशन, प्रसूति, कैंसर का मुफ्त इलाज सरकारी और मान्यता प्राप्त अस्पताल में करवा सकते हैं । पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2023 के अंतर्गत लाभ लेने के लिए, लाभार्थी को पहले अपने क्षेत्रानुसार सूचीबद्ध प्राइवेट अथवा सरकारी अस्पताल की जानकारी लेनी होगी. जिन अस्पतालों का नाम दर्ज होगा उन्हीं अस्पतालों में आवेदक अपना इलाज करवा सकते हैं। उसके बाद अपने “E-Card” की कॉपी तथा “Referral Slip”उक्त  अस्पताल में ले जा कर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

नाम   पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी द्वारा
वर्ष   2023
लाभार्थी   राज्य के गरीब वर्ग के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया   आवेदन की आवश्यकता नहीं
उद्देश्य   43.18 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये का प्रतिवर्ष सेहत बीमा कवर उपलब्ध कराना
लाभ   राज्य के गरीब वर्ग के नागरिकों को मुफ्त इलाज दिया जायेगा
श्रेणी   पंजाब सरकार योजनाएं
सरबत हेल्थ इन्शुरन्स स्कीम का उद्देश्य

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2023 के तहत पंजाब सरकार का लक्ष्य राज्य के 43.18 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये का प्रतिवर्ष सेहत बीमा कवर उपलब्ध कराना है। 1 जुलाई 2019 को Ayushman Bharat Sarbat Health Insurance Scheme के  बाद अब तक पटियाला जिले में दो लाख 80 हजार के करीब योग्य लाभपात्रियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रत्येक  वर्ष  लाभार्थी के परिवार को 500000 का कैशलेस  स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा कवर मिलेगा। इस साल शुरू हुए दुसरे चरण में 237 और बीमारियों को पैकेज स्कीम में शामिल करके कोविड-19 समेत 1579 बीमारियों का इलाज इस स्कीम के तहत निशुल्क किया जा है।

सरबत सेहत बीमा  योजना  की उपलब्धियां
  • सरबत सेहत हेल्थ स्कीम के अंतर्गत हेल्थ केयर सेक्टर विकास के माध्यम से लाभार्थियों को 46 लाख तक का कैशलेस ट्रीटमेंट प्रदान किया जायगा।
  • अब तक सरबत सेहत बीमा  योजना के माध्यम से  3.80 लाख लोगों को कैशलेस इलाज दिया जा चूका है।
  • योजना के अंतर्गत हर लाभार्थी 5 लाख का बीमा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत अब तक 46 लाख ई- कार्ड जारी कर दिए गए है।
  • Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana के दुवारा अब तक 436 करोड़ रुपए खर्च किये जा चुके है।
  • योजना के अंतर्गत 747 अस्पताल जिला तथा निजी स्तर पर खोले जा चूका है।
  • सरबत सेहत बीमा  योजना के दुवारा कोविड -19 के इलाज को शामिल किया गया है।
    आवेदन के लिए पात्रता
    • केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो को ही इस योजना का लाभ मिल पायेगा।
    • योजना का लाभ केवल पंजाब का स्थायी निवासी ही ले सकता है।
    • लाभ प्राप्त करने वाला लाभार्थी उपरोक्त श्रेणी में से किसी एक श्रेणी में से हो।
    • उम्मीदवार का बीपीएल धारक होना अनिवार्य है।
      आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के लाभ
      • योजना के अंतर्गत किसी भी सेवा का लाभ केवल कार्ड द्वारा कैशलेस उठाया जा सकता है
      • केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो को ही इस योजना का लाभ मिल पायेगा।
      • कार्ड का इस्तेमाल करके सरकारी अथवा गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है।
      • रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थी को केवल 30 रूपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी।
      • आवेदक परिवार का मुखिया होना चाहिए अथार्त उस के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
      • लाभ प्राप्त करने वाला लाभार्थी उपरोक्त में से किसी एक श्रेणी में से हो।
      • योजना का लाभ आवेदन के पश्चात मिले एक ई – कार्ड दुवारा लिया जा सकेगा। यदि आप ई -कार्ड नहीं दिखा पाए तब आपको योजना का लाभ नहीं दिया जायगा।
        आवश्यक दस्तावेज
        • पंजाब का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
        • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
        • पेन कार्ड (PAN Card)
        • राशन कार्ड (Ration Card)
        • मोबाइल नम्बर (Mobile Number)
        • पासपोर्ट साइज फोटो (Photo)
        • वोटर आईडेंटिटी कार्ड
        • आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता
        • Family Declaration Form
          पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना  के लिए आवेदन 

          इस योजना के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नहीं है। सरकारी विभागों द्वारा अलग-अलग श्रेणी से संबंधित लोगों का सर्वे किया गया है जिसके आधार पर पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2023 के लिए आयुष्मान मित्र कार्ड उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाती है । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग  पंजाब ने लोगो से अपील की है, की किसी भी प्राइवेट या सरकारी बिचोलिये से संपर्क न करे ।किसी भी प्रश्न के लिए विभाग द्वारा जारी इ-मेल या टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करे। पंजाब सरबत हेल्थ इन्शुरन्स स्कीम से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में लिखे। सभी ऑफिशियल लिंक और संपर्क, लेख के अंत में दिए गए हैं।



Leave a Reply

× How can I help you?