ekYojana

देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर प्रयास करती रहती है। केवल केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी समय-समय पर ऐसी योजनाएं आरंभ करती रहती है। इसी के चलते भारत सरकार ने मेक इन इंडिया नाम से एक कैंपेन भी लांच किया था। इस कैंपेन ने देश में उत्पादन को बढ़ाने में बड़ा सहयोग दिया था। ऐसी ही एक उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना भी है । इस योजना को शुरू करने के पीछे भारत सरकार का उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है। आज हम यहां आपको अपने इस लेख के माध्यम से PLI Yojana से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 क्या है? इसके लाभ उद्देश्य पात्रता मानदंड आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज आदि।

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना

भारत सरकार ने 11 नवंबर 2020 को Production Based Incentive Scheme का शुभारंभ किया था। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार ने अगले 5 वर्षों में इस योजना के तहत 10 प्रमुख क्षेत्रों पर 200000 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है। Production Based Incentive Scheme 2023 घरेलू विनिर्माण में बढ़ोतरी करने के साथ आयात पर निर्भरता कम करने एवं निर्यात पर बढ़ोतरी करने की ओर जोर देगी। इस योजना को शुरू करने के पीछे भारत सरकार का उद्देश्य भारत के इकोनामी को बेहतर बनाना है। इसके साथ ही उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना बेरोजगारी दर में भी गिरावट लाएगी। संबंधित अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 145980 करोड़ रुपए का खर्च इस योजना पर किया जाएगा। यह योजना आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के साथ उत्पादन में बढ़ोतरी भी लाएगी। सरकार ने PLI Yojana के साथ कॉरपोरेट टैक्स रेट 25 फ़ीसदी की कटौती का निर्णय भी लिया है।

नाम उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना
आरम्भ की गई भारत सरकार
वर्ष 2023
लाभार्थी भारत के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया Not Decared
उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना
लाभ घरेलू उत्पादन को बढ़ावा
श्रेणी भारत सरकार की योजना
उद्देश्य

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को शुरू करने के पीछे भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है। इस योजना के माध्यम से देश आत्मनिर्भर ताकि और आगे बढ़ेगा। Production Based Incentive Scheme 2023 के तहत देश के विभिन्न उत्पादन सेक्टरों को सरकार द्वारा उनके कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए धन राशि प्रदान की जाएगी। यह योजना रोजगार के अवसरों को बढ़ाएं थी और इसके साथ ही विदेशी कंपनियों को भारत में उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई PLI Yojana के माध्यम से निर्यात में बढ़ोतरी होगी और आयात में कमी आएगी जो देश की इकोनॉमी को बेहतर बनाएगी।

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना लाभ एवं विशेषताएं
  • PLI Yojana 2023 का शुभारंभ 11 नवंबर 2020 को हुआ था।
  • भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए की थी।
  • आने वाले 5 सालों के लिए Production Based Incentive Scheme का बजट 2 लाख करोड़ रुपए हैं। यह धनराशि 10 प्रमुख क्षेत्रों पर खर्च की जाएगी।
  • Production Based Incentive Scheme 2023 आयात में कमी लाकर निर्यात को बढ़ोतरी देगी। जिससे भारत की इकोनामी बेहतर बनेगी।
  • यह योजना बेरोजगारी दर में गिरावट लाने में भी सहायक होगी।
  • इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी बढ़ोतरी मिलेगी।
  • उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत कॉरपोरेट टैक्स रेट में 25 फ़ीसदी की कटौती होगी।
  • इस योजना के माध्यम से भारत एशिया का वैकल्पिक वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बन पाएगा।
  • सरकार PLI Yojana के तहत आने वाले सेक्टर स्कोर आगे बढ़ाने के लिए धनराशि प्रदान करेगी।
  • इस योजना के तहत चरणबद्ध निर्माण योजना से भी सहायता ली जाएगी।
  • उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना 2023 में जीडीपी का योगदान 16% फ़ीसदी होगा।
     पात्रता मानदंड
    • केवल भारत का स्थाई निवासी ही Production Based Incentive Scheme 2023 का लाभ प्राप्त कर सकता है।
      उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना आवश्यक दस्तावेज

      PLI Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन के समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

      • आधार कार्ड
      • आय प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
      • मोबाइल नंबर
      • मैन्युफैक्चरिंग प्रमाण पत्र
        उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना आवेदन प्रक्रिया

        यदि आप भी भारत सरकार द्वारा शुरू की गई PLI Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

        • सबसे पहले आपको पीएलआई टेलीकॉम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
        • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा|
        • इस पेज पर आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
        • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। अब एक बार फॉर्म के नीचे दी गई इंस्ट्रक्शंस को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर सबमिट का बटन दबाएं।
        • सबमिट का बटन दबाते ही आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?