ekYojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024 का शुभारम्भ, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 दिसंबर 2018 को किया गया था । इस योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को माननीय पीयूष गोयल जी ने भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की थी । इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष किसानो ₹2000/- की तीन किश्त में ₹6000/- की धनराशि न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रदान की जाती है ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024

भारत सरकार द्वारा देश के छोटे किसानो को न्यूमतम आय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गयी योजना है । इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा छोटे और सीमान्त किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000/- की धनराशि ₹2000/- की तीन किश्तो में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से प्रदान की जाती है।

प्रारम्भ में योजना के अंतर्गत केवल उन किसानो को शामिल किया गया था जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन है, परन्तु आज की तिथि में देश के सभी किसानो को इस योजना में शामिल कर लिया गया है।

इस योजना के अंतर्गत अब तक केंद्र सरकार द्वारा किसानो को 17 किश्तो का भुगतान किया जा चूका है । PM Kisan Samman Nidhi की 17वीं किश्त प्रधानमंत्री जी द्वारा 18 जून 2024 को प्रदान की जा चुकी है ।

यदि आपने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, तो इस लेख में आप योजना के लिए आवेदन करने से लेकर आपके अकाउंट में क़िस्त का पैसा आया या नहीं, की पूरी जानकारी क्रमशः इस लेख से ले सकते है ।

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
योजना मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
किसने शुरू किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने
लाभार्थी देश के सभी किसान
उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना
लाभ (Benefit) 6000 रूपये सालाना (तीन सामान किश्तो में)
सालाना बजट 75000 करोड़ रूपये
हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 155261
17वीं क़िस्त 18 जून 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन

उद्देश्य

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना को शुरू करने का उद्देश्य देशभर के सभी किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। हमारा देश कृषि प्रधान देश है, जहाँ की एक बहुत बड़ी जनसँख्या कृषि के कार्यो मे कार्यरत है।

ऐसा बहुत बार होता है कि कभी- कभी ओला वृष्टि कारण और कभी- कभी सूखा पड़ने के कारण किसान को नुकसान झेलना पड़ता है। इसी कारण से भारत सरकार ने देश के किसानो को आर्थिक सहायता देने के लिए PM Kisan Samman Nidhi Yojana को शुरू किया है।

पात्रता 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसान को निम्नलिखित पात्रता एवं शर्तों का पालन करना आवश्यक है –

  • किसान का भारतीय होना अनिवार्य है।
  • योजना के प्रारम्भ में सिर्फ छोटे सीमान्त किसान जिनके पास केवल 2 हेक्टेयर या इससे कम भूमि थी केवल वे ही इस योजना का लाभ ले सकते थे, परन्तु आज देश के सभी किसान इस योजना के लिए पात्र है।
  • लाभार्थी किसान किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • किसान का बैंक खाता होना अनिवार्य है, चूँकि पीएम किसान निधि की सहायता राशि सीधा बैंक अकाउंट में हस्तांतरित की जाती है।

आवश्यक दस्तावेज

पीएम किसान निधि योजना में आवेदन करने के लिए किसान के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है –

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
  • खेत का विवरण (किसान के पास कितनी जमीन है)
  • जमीन के कागजात (खसरा खतौनी)
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन प्रक्रिया

अगर आपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए पंजीकरण नहीं किया है, तो दिए गए आसान प्रक्रिया का पालन करके आवेदन कर सकते है।

• PM KISAN NIDHI योजना में पंजीकरण करने हेतु सर्वप्रथम सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
• वेबसाइट के होम पेज पर आपको Farmers Corner के सेक्शन में New Farmer Registration का विकल्प मिलेगा। आपको इसपर क्लिक करना है।
• अब अगले पेज पर आपके सामने NEW FARMER REGISTRATION FORM का पेज खुलेगा।

• आप जिस क्षेत्र में भी रहते है उसके अनुसार सही विकल्प का चयन करें।
• अब आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है, और इसके बाद अपना राज्य का चयन करें।
• इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Get OTP पर क्लिक करें।
• आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आपको OTP बॉक्स में भरकर वेरीफाई कर क्लिक करना है।
• अगले पेज पर आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी, और जमीन की खतौनी आदि की जानकारी को भरना है।
• सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के पश्चात आपको को सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
• फॉर्म के सफलतापूर्ण सबमिट होने के बाद, आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।



Leave a Reply

× How can I help you?