ekYojana

MP Pratibha Kiran Yojana– की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी है। यह योजना पुरे प्रदेश भर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। सभी मेधावी विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद अब योजना के तहत अपनी आगे की पढाई को बिना किसी आर्थिक परेशानी के पूर्ण कर सकते है। गरीब परिवार के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में प्रतिभा किरण योजना विशेष रूप से छात्राओं को सहयोग प्रदान करेगी।

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से MP Pratibha Kiran Yojana से मिलने वाली स्कॉलरशिप से संबंधी जानकारी को साझा करने जा रहे है ,की किस प्रकार 12वीं कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर लाभार्थी मेधावी विद्यार्थी योजना में आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। अतः प्रतिभा किरण योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत पढ़े।

MP Pratibha Kiran Scholarship 2023

MP Pratibha Kiran Yojana के माध्यम से राज्य के उन सभी बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से संबंधित है। इस योजना के तहत वह सभी मेधावी छात्राएं आवेदन कर सकती है जो परिवार की आर्थिक परिस्थितियों के कारण उच्च शिक्षा की प्राप्ति नहीं कर पाते है। 12th बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को योजना के तहत ग्रेजुएशन की पढाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस राशि से सभी लाभार्थी विद्यार्थी अपनी शिक्षा को जारी रखने में सहायक होंगे। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सभी मेधावी बालिकाओं को योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। यह बालिकाओं की शिक्षा हेतु एमपी सरकार के माध्यम से विशेष पहल शुरू की गयी है। प्रतिमाह के आधार पर छात्राओं को MP Pratibha Kiran Yojana के तहत 5 हजार रूपए की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।

योजना का नाम प्रतिभा किरण योजना
संबंधित विभाग शिक्षा विभाग एमपी
Education Dept
राज्य मध्यप्रदेश
वर्ष 2023
योजना की घोषणा वर्ष 2009
लाभ बालिकाओं के उज्जवल
भविष्य हेतु स्कॉलरशिप
लाभार्थी गरीबी रेखा के नीचे आने
वाले परिवार की बालिकाएं
लाभ 5 हजार रूपए तक की स्कॉलरशिप राशि प्रतिवर्ष
आर्टिकल श्रेणी छात्रवृति आवेदन
आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफ
अधिकारिक वेबसाइट (Official website) scholarshipportal.mp.nic.in

एमपी प्रतिभा किरण योजना के उद्देश्य MP Pratibha Kiran Yojana

MP Pratibha Kiran Yojana– का मुख्य उद्देश्य है राज्य की उन सभी बालिकाओं को स्कॉलरशिप प्रदान करना जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है। एवं जो शहरी परिवार की बालिका है। 12 में 60% या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर बालिकाओं को प्रतिभा किरण योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। राज्य में कई बालिकाएं ऐसी हैं जो पढाई में अच्छी तो है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण वह उच्च शिक्षा की प्राप्ति नहीं कर पाते है। इन सभी समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए यह योजना राज्य में शुरू की गयी है। प्रतिवर्ष के आधार पर बालिकाओं को शिक्षा हेतु 5 हजार रूपए की छात्रवृति राशि प्रदान की जाती है। SC ,ST ,OBC, General श्रेणी से संबंधित सभी प्रतिभावान बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

MP Pratibha Kiran Yojana के लाभ

  • मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण योजना का लाभ राज्य की गरीब परिवार की बालिकाओं को प्राप्त होगा।
  • शहरी परिवार की सभी मेधावी छात्राओं को योजना के तहत स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।
  • MP Pratibha Kiran Yojana के माध्यम से बालिकाओं को पांच हजार रूपए की राशि प्रतिवर्ष के आधार पर प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी से संबंधित बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु सहयोग प्रदान किया जायेगा।
  • उच्च शिक्षा की प्राप्ति करके बेटियां अपने उज्वल भविष्य को साकार कर सकती है।
  • अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,ओबीसी ,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य श्रेणी वाली सभी बालिकाएं इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि को प्राप्त कर सकते है।
  • छात्रवृति के तहत छात्राएं ग्रेजुएशन ,इंजीनियरिंग, मेडिकल,मैनेजमेंट,लॉ आदि में प्रवेश ले सकते है।

एमपी प्रतिभा किरण योजना पात्रता एवं मानदंड

MP Pratibha Kiran Yojana के लिए लाभार्थी बालिकाओं को नीचे दी गयी सभी पात्रता एवं शर्तों का पालन करना होगा।

  • केवल मध्य प्रदेश राज्य की मूल निवासी बालिका ही MP Pratibha Kiran Yojana हेतु आवेदन करने के पात्र होगी।
  • जिन छात्राओं के द्वारा बारहवीं कक्षा में 60% अंक या उससे अधिक अंक हासिल किये गए है वह योजना में स्कॉलरशिप लेने हेतु आवेदन कर सकती है।
  • शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली बीपीएल श्रेणी वाली सभी बालिकाएं इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है।
  • कॉलेज में प्रवेश लेने के पश्चात ही बालिकाएं इस योजना के तहत सहायता राशि का लाभ प्राप्त करने के पात्र होगी।
  • आवेदन के लिए लाभार्थी छात्रा के पास सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

    मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण योजना आवश्यक दस्तावेज

    एमपी प्रतिभा किरण योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए लाभार्थी छात्रा के पास नीचे दिए गए निम्न प्रकार के दस्तावेज होने चाहिए।

    • बालिका का आधार कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
    • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
    • छात्रा के बैंक अकाउंट से संबंधी विवरण
    • 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्कशीट
    • संबंधित कॉलेजों में प्रवेश लेने से संबंधी दस्तावेज
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर
      MP Pratibha Kiran Yojana Apply Aise Karen

      SC/ST/OBC/General की छात्रायें पोर्टल पर अपना पंजीयन करें,इसके पश्चात पोर्टल पर पंजीयन आई डी से लॉग इन करके योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकती हैं

      मध्य प्रदेश राज्य की जो भी लाभार्थी बालिकाएं इस योजना हेतु आवेदन करना चाहती है वह नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से आसानी से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकती है।

      • एमपी प्रतिभा किरण योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी बालिकाओं को scholarshipportal.mp.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
      • वेबसाइट के होम पेज में “Register Yourself” के ऑप्शन का चयन करें।
      • अब अगले पेज में पोर्टल में पंजीकृत होने के लिए लाभार्थी को पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करना है।
      • और नीचे दिए गए मैं, आधार नंबर धारक, पोर्टल को ईकेवाईसी के माध्यम से स्वयं को प्रमाणित करने एवं अपनी जानकारी साझा करने के लिए मेरी सहमति प्रदान करता/करती हूँ| जानकारी का उपयोग योजनोओं के लाभ प्रदान करने हेतु मेरी पहचान स्थापित करने के लिए किया जावेगा के विकल्प में टिक करना है। और continue के ऑप्शन का चयन करना है।
      • इसके बाद अगले पेज में विद्यार्थी को अपनी आधार संख्या को दर्ज करके “Check & Verify” के विकल्प में क्लिक करना है।
      • पोर्टल में पंजीकरण सफल होने के उपरान्त लॉगिन करें। लॉगिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें
      • सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके submit ऑप्शन में क्लिक करें।
      • फॉर्म सबमिट करने के पश्चात उम्मीदवार के मोबाइल नंबर में एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर प्राप्त होगा।
      • इसी नंबर की सहायता से वह अपनी आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।
      • इस तरह से MP Pratibha Kiran Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
      • एमपी प्रतिभा किरण योजना आवेदन स्थिति की जांच ऐसे करें ?

        • MP Pratibha Kiran Yojana Application Status Check करने के लिए http://scholarshipportal.mp.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
        • वेबसाइट के होम पेज में Track Application Status के सेक्शन में Track Pratibha Kiran Yojna Application Status के विकल्प में क्लिक करना है।
        • अब अगले पेज में Applicant ID ,Academic Year एवं दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना है और show my application के विकल्प करना है।
        • अब एमपी प्रतिभा किरण योजना एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधी सभी जानकारी आवेदक के स्क्रीन में दिखाई देगी।
        • इस तरह से एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?