ekYojana

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana का शुभारम्भ 4 मई 2017 को भारत भारत सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिको के लिए किया गया है | यह एक पेंशन स्कीम है | इस योजना के अंतर्गत 60 साल के या उससे अधिक वर्ष के सीनियर सिटिज़न मासिक पेंशन का विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो तक 8 % का ब्याज मिलेगा अगर वह वार्षिक पेंशन विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो के लिए 8 .3 % का ब्याज मिलेगा | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत वरिष्ठ नागरिको को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज मिलेगा |

यह योजना एक Social Security Scheme तथा पैंशन प्लान है यह योजना भारत सरकार की है लेकिन LIC द्वारा चलायी जा रही है | इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रूपये कर दिया गया है इसके साथ ही इस  PMVVY Scheme 2023 में  निवेश  करने की समय सीमा पहले 31 मार्च सन् 2022 थी जिसे बड़ा कर 31 मार्च सन् 2023 कर दिया गया है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से  Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023 के बारे में सभी जानकरी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता ,दिशानिर्देश आदि प्रदान करने जा रहे है|

आर्टिकल किसके बारे में है Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana
किस ने लांच किया? भारतीय जीवन बीमा निगम
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/Home
साल 2023

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana 2023 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

  • इच्छुक वृद्ध नागरिक इस योजना के तहत अधिकतम एकमुश्त 1500000 रुपए निवेश करके प्रतिमाह ₹10000 की पेंशन प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना के तहत जमा की जाने वाली एकमुश्त राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स फ्री है। लेकिन निवेश की गई राशि से मिलने वाले ब्याज पर लाभार्थी को आयकर का भुगतान करना होगा।
  • अगर पॉलिसीधारक हर महीने पेंशन प्राप्त करना चाहता है उसे 8% दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा। अगर वह प्रतिवर्ष में एक बार पेंशन प्राप्त करना चाहता है तो उसे 8.3% दर के हिसाब से ब्याज प्राप्त होगा।
  • 10 साल वाली पॉलिसी अवधि में  पॉलिसी धारक के पास प्रतिमाह, तिमाही, छमाही या वार्षिक पेंशन प्राप्त करने का विकल्प होता है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत जुड़ने के लिए लाभार्थी को किसी भी मेडिकल परीक्षण करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • इस योजना के तहत निवेश करने के 10 साल बाद पेंशन के अंतिम भुगतान के साथ जमा निवेश राशि भी वापस लौटा दी जाती है। यदि पेंशन पाने वाले पॉलिसी होल्डर की मृत्यु योजना से जुड़ने के 10 साल के अंदर हो जाती है तो जमा राशि नामित व्यक्ति को रिफंड कर दी जाएगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कर लाभ

  • Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana कर बचत योजना नहीं है।
  • यह योजना एक निवेश योजना है।
  • 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 1500000 रुपए तक का निवेश 31 मार्च 2023 से पहले कर सकते हैं।
  • निवेश के आधार पर नागरिकों को ₹1000 से लेकर ₹9250 प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से मिलने वाले रिटर्न पर मौजूदा कर कानूनों और समय-समय पर लागू की गई कर की दर के अनुसार कर लगाया जाता है।
  • इसके अलावा इस योजना को जीएसटी से छूट प्रदान की गई है।
  • सभी सामान्य बीमा इंश्योरेंस मे टॉम इंश्योरेंस पर 18% जीएसटी लगाया जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पर जीएसटी नहीं लगाया जाता।
  • आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत निवेश करने वाले नागरिक द्वारा कटौती का दावा नहीं किया जा सकता।
    प्रधानमंत्री वय वंदना योजना फ्री लुक पीरियड

    यदि कोई पॉलिसी धारक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के नियम व शर्तें संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी लेने की 15 दिन के अंदर पॉलिसी वापस कर सकता है। यदि पॉलिसी ऑफलाइन खरीदी गई है तो 15 दिन के अंदर वापस की जा सकती है और यदि पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी गई है तो 30 दिन के अंदर वापस की जा सकती है। पॉलिसी वापस करते समय पॉलिसी वापस करने का कारण भी प्रदान करना अनिवार्य है। यदि पॉलिसी धारक पॉलिसी वापस करता है तो उसे स्टैंप ड्यूटी तथा जमा की गई पेंशन की राशि काटकर खरीद मूल्य का रिफंड किया जाएगा।

    प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य

    प्रधान मंत्री वय वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है। यह पेंशन उनको उनके द्वारा किए गए निवेश पर ब्याज देकर प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हें वृद्धावस्था में दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों में वित्तीय स्वतंत्रता उत्पन्न होगी।

    भुगतान

    Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना कर सकते हैं। यह भुगतान आपको या तो एनईएफटी के माध्यम से करना होगा या फिर आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से करना होगा।

    पेंशन लेने के विकल्प

    • मासिक
    • तिमाही
    • छमाही
    • सालाना आधार पर लेने का विकल्प है आप अपनी इच्छानुसार कोई भी विकल्प चुन सकते है |
    • पेंशन का भुकतान एनईएफटी द्वारा या आधार सक्षम भुकतान प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा |

      लोन सुविधा

      प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन पॉलिसी पूरे होने के 3 साल बाद प्राप्त किया जा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आपको भुगतान की गई राशि का 75% तक प्रदान किया जा सकता है। इस लोन पर ब्याज दर 10% पर एनम चार्ज की जाएगी।

      पीएम वय वंदना योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें

      • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान की जाती है। यह पेंशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होता है।
      • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी टर्म 10 वर्ष है।
      • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत प्रीमियम राशि का भुगतान पेंशन के मोड के आधार पर किया जाएगा।
      • पेंशनर इस योजना के अंतर्गत मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक तथा वार्षिक पेमेंट कर सकता है।
      • यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का खरीद मूल्य कानूनी उत्तराधिकारी को प्रदान किया जाता है।
      • Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana बिना किसी चिकित्सा परीक्षण के खरीदी जा सकती है तथा इस योजना के अंतर्गत समय से पहले बाहर निकलने की अनुमति कुछ विशेष परिस्थितियों में प्रदान की जाती है।
      • यदि समय से पहले लाभार्थी इस योजना से बाहर निकलता है तो उसे खरीद मूल्य का 9% प्रदान किया जाता है।
      • इस योजना को खरीदने के 3 साल के बाद लाभार्थी ऋण भी प्राप्त कर सकता है।
      • इस योजना के अंतर्गत ऋण खरीद मूल्य का 75% प्राप्त किया जा सकता है।

         विशेषताएं

        • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को खास तौर पर उन वृद्ध नागरिकों के लिए आरंभ किया गया है जिनकी आयु 60 वर्ष की है।
        • इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को 10 साल के लिए गारंटीड पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है।
        • इस योजना को लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित किया जाता है।
        • Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana के माध्यम से आप 7.40% वार्षिक की दर से ब्याज आय अर्जित कर सकते हैं।
        • ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इस योजना को खरीदा जा सकता है।
        • पहले इस योजना को 31 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था लेकिन अब इस योजना की अवधि मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है।
        • इस योजना के अंतर्गत पेंशन मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक प्राप्त की जा सकती है।
        • 10 साल की अवधि पूरे होने के बाद पेंशन की आखरी राशि के साथ खरीद मूल्य वापस कर दिया जाएगा।
        • इस पॉलिसी के माध्यम से खरीद मूल्य पर 75% तक का लोन भी प्राप्त किया जा सकता है।
        • यह लोन सुविधा पॉलिसी अवधि के 3 वर्ष पूरा होने के बाद ही प्राप्त की जा सकती है।
        • इस योजना से खरीद मूल्य का 98% तक की किसी इमरजेंसी के लिए निकासी भी की जा सकती है।
        • यदि 10 साल की अवधि पूरी होने से पहले लाभार्थी की मृत्यु हो जाती हैं तो नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस कर दिया जाएगा।


Leave a Reply

× How can I help you?