ekYojana

हमारे देश के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक नई योजना को शुरू किया है जिसका नाम प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2023 है। इस योजना के अंतगर्त देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के गरीब घरो को बिजली की सुविधा फ्री में दी जाएगी। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में आज भी बहुत ऐसे घर है जो आर्थिक स्थिति से कमजोर होने की वजह से बिना बिजली के ही अपना जीवन जी रहे हैं ऐसे में सरकार ने उनके लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया है। तो आज हम आपको इस लेख के द्वारा PM Saubhagya Yojana से जुडी सभी जानकारी जैसे के उद्देश्य क्या है, इस योजना की पात्रता क्या है अथवा आवेदन की प्रक्रिया क्या है तथा इसके लाभ क्या है आदि बतायगे। आप से अनुरोध है की आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2023

इस योजना के अंतगर्त प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के नाम से भी जानते है प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब नागरिको को बिजली की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे वह अपना जीवन ठीक से यापन कर सके। इस योजना की शुरूआत 25 सितंबर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीब वर्ग के घरो को लाभ देने के लिए शुरू की गई। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का लाभ उन नागरिको को दिया जाएगा जिन नागरिको का नाम 2011 की सामाजिक आर्थिक और जातीय जनगणना मैं आया था। लेकिन जिन नागरिको का नाम इस लिस्ट में नहीं आया था उन्हें कनेक्शन मात्र 500 रुपए में दिए जाएंगे नागरिक द्वारा यह 500 रुपए एक साथ देने की कोई आवश्यकता नहीं है और वह इन पैसो को भी 10 आसान किस्तों में दे सकते हैं।

सौभाग्य योजना के मुख्य तथ्य

योजना का नाम प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
आरम्भ की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
वर्ष 2023
आरंभ तिथि 25 सितंबर 2017
लाभार्थी देश के गरीब परिवार
उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देना
लाभ गरीब परिवारों को बिजली प्रदान करना ताकि वह अपना जीवन अच्छे से यापन करें
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
अधिकारिक वेबसाइट https://saubhagya.gov.in/

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का उद्देश्य

जैसे की हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में आज भी बहुत ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से आज भी बिना बिजली के ही रह रहे है ऐसे में उन्हें बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना को शुरू किया गया है इस योजना के अंतगर्त हमारे देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के गरीब घरो को मुफ्त बिजली कनेक्शन कराया जाएगा जैसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक को फ्री में बिजली कनेक्शन भी मिल जाएगा और वह बिजली का प्रयोग करके अपने जीवन को अच्छे से यापन कर सकेंगे।

 बजट

सौभाग्य योजना के अंतगर्त सरकार द्वारा 16320 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है जिसमें ज़ादा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र के लिए निकाला गया है सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 14025 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है और बचा हुआ 2.50 करोड रुपए का बजट शहरी क्षेत्रों के नियम निर्धारित कर दिया गया है।

विशेषताएं

  • Pradhanmantri Saubhagya Yojana के अंतगर्त जिन परिवारों में बिजली नहीं है वहां सरकार द्वारा एक सोलर पैक भेजा जाएगा जिसमें 5 एलईडी बल्ब और एक पंखा होगा।
  • इस योजना के अंतगर्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गैर विद्युत कृत परिवारों के लिए बैटरी बैंक के साथ 200 से 300 डब्ल्यूपी के सौर ऊर्जा पार्क भी दिए जाएंगे जिसमें एक डीसी पावर प्लग एक डीसी फैन और पांच एलईडी लाइट दिया जायगा
  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का उद्देश्य है कि हर शहर और गांव में हर घर में बिजली देना।
  • सौभाग्य योजना के तहत कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 16,320 करोड रुपए धनराशि का बजट बनाया गया है।
  • इस योजना के द्वारा ट्रांसफार्मर तारों और मीटर जैसे उपकरण पर भी सरकार सब्सिडी दी जाएगी।
  • सरकार द्वारा 5 वर्ष तक बैटरी बैंक की मरम्मत पर खर्च दिया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए हर गांव में कैंप लगाए जाएंगे।

    सौभाग्य योजना के अंतर्गत चयनित इलाकों की सूची

    • बिहार
    • उत्तर प्रदेश
    • मध्य प्रदेश
    • उड़ीसा
    • झारखंड
    • जम्मू कश्मीर
    • राजस्थान
    • पूर्वोत्तर के राज्य

      प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लाभ

      • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का मुख्य लाभ यह है कि देश के गरीब घरो को फ्री में बिजली कनेक्शन कराया जाये।
      • इस योजना के अंतगर्त करोड़ गरीब घरो को फायदा होगा।
      • सौभाग्य योजना के अंतगर्त हमारे देश में समग्र आर्थिक विकास में सुधार आएगा और नागरिको के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने में सहायता होगी।
      • जिस जगह बिजली पहुंचाना संभव नहीं है वहां सोलर पैक दिए जाएंगे।
      • इस योजना के अंतगर्त पांच एलईडी लाइट एक डीसी पावर प्लग एक डीसी पंखा और 5 साल तक इसको ठीक कराने का खर्च सरकार द्वारा दिया जाएगा।

        सौभाग्य योजना के अंतर्गत अपात्रता

        • उन सभी परिवारों में जिसमे 2/3/4 व्हीलर या फिर फिशिंग बोट उपलब्ध है।
        • वह परिवार जिनमे 3 से 4 व्हीलर वाले कृषि उपकरण है, उन सभी परिवारों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत अपात्रत परिवारों में रखा जाएगा।
        • परिवार का कोई भी सदस्य यदि 10000 रुपए से ज्यादा कमा रहा है, तब वह परिवार भी इस योजना का पात्र नहीं है।
        • वे सभी किसान भाई जिनका क्रेडिट कार्ड लिमिट 50,000 रुपए से ज्यादा है।
        • यदि आप इनकम टैक्स देने वाले सदस्य हो तब भी आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
        • जो परिवार गैर कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा पंजीकृत हैं, उन सभी परिवारों को भी लाभ नहीं दिया जायेगा।
        • इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी भी नहीं प्राप्त कर सकते है।
        • आवेदक के घर में फ्रिज या फिर लैंडलाइन फोन होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
        • किसान भाई के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
        • किसान भाई के पास 2.5 एकड़ जमीन के साथ एक कृषि उपकरण होने पर भी उस किसान भाई को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
        • यदि इच्छुक आवेदक के घर में 3 या 3 से ज्यादा पक्के कमरे हैं, तो इस स्थिति में भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
        • परिवार के किसी भी सदस्य के माध्यम से यदि प्रोफेशनल टैक्स का भुगतान किया जा रहा है, तो भी उस परिवार को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।

          पात्रता एवं दस्तावेज

          • आवेदक गरीब परिवार का होना अनिवार्य है।
          • आवेदक के घर में बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
          • फ्री बिजली कनेक्शन उन गरीबों को प्रदान किया जाएगा जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना में दर्ज होगा।
          • जिन परिवारों का नाम जनगणना में दर्ज नहीं है उन्हें ₹500 में बिजली प्रदान की जाएगी।
          • आधार कार्ड
          • पैन कार्ड
          • वोटर आईडी कार्ड
          • ऐड्रेस प्रूफ
          • निवास प्रमाण पत्र
          • पासपोर्ट साइज फोटो
          • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

देश के इच्छुक लाभार्थी, जो इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, नीचे दी गई विधि का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको एक गेस्ट ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपको साइन इन करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फ्रंट पेज खुलेगा, इस पेज पर कुछ जानकारी जैसे रोल आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
  • इसके बाद, आपको साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। एक उम्मीदवार विद्युतीकरण, मासिक लक्ष्यों, उपलब्धियों (विद्युत प्रक्रिया, मासिक लक्ष्य, उपलब्धियों) आदि की प्रगति को ट्रैक करने के लिए पोर्टल तक पहुंच सकता है।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ये भी जानकारी प्राप्‍त कर स‍कता हैं कि उसको कब तक ब‍िजली दी जाएगी।

    प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

    यदि आप पीएम सौभाग्य योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यह भी प्रावधान किया गया है कि आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए बिजली वितरक से भी संपर्क कर सकते हैं। आप उनसे संपर्क करके भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं या प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



Leave a Reply

× How can I help you?