ekYojana

हमारे देश में पोस्ट ऑफिस द्वारा भी काफी सेविंग स्कीम चलाई जाती है। हमारे देश में इन योजनाओं को निकालने का मुख्य मकसद है कि नागरिको को अपनी राशि की बचत करने में बहुत आसानी प्राप्त हो। और आप भी इस योजना के द्वारा अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं तो आज हम आपको बतायगे कि इस आर्टिकल के द्वारा आप कैसे आवेदन करेंगे और Post Office Saving Scheme 2023 से जुड़ी सभी जानकारी बताने जा रहे हैं जैसे की डाकघर बचत योजना क्या है, इस योजना के प्रकार क्या है इस योजना के उदेश्य क्या है तथा इसमें आवेदन की प्रक्रिया क्या है। आपसे अनुरोध है कि हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ें।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

जिन्हे हम डाकघर बचत योजना या पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के नाम से भी जानते है। इस योजना में आवेदन करने के बाद निवेशकों को उच्च ब्याज दर पर विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाते हैं कर में छूट  इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत दी जाती है। डाकघर द्वारा बहुत प्रकार की बचत योजनाएं चलाता हैं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्कीम, टाइम डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस रैंकिंग डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट आदि। इन सारी योजनाओं को निकालने का मुख्य मकसद है कि नागरिक अपने पैसों की बचत कर पाए जिससे किसी भी जरूरत को पूरा कर सके। उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जैसे के कोई नागरिक रिटायर हो गया है और सुरक्षित निवेश चाहता है तो वह इस योजना के द्वारा निवेश कर सकता है।

योजना का नाम डाकघर बचत योजना
आरम्भ की गयी केंद्रीय संचार मंत्रालय
वर्ष 2023
विभाग पोस्ट ऑफिस
उद्देश्य भारत के नागरिकों को बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थी भारत के नागरिक
लाभ विभिन्न प्रकार की बचत योजनाएं प्रदान करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

मुख्य तथ्य

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत अपना एकल खाता खुलवाने हेतु नागरिक नकद अथवा चेक के माध्यम से भुगतान कर सकते है।
  • इस स्कीम के तहत खोले गए खातों का स्थानांतरण भी किया जा सकता है।
  • भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस स्कीम के तहत खाताधारकों को नॉमिनी की सुविधा भी प्रदान की जाती है। नागरिकों द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत एक से अधिक खातें खोले जा सकते है।
  • इसके साथ ही नागरिकों द्वारा संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है, जिसे दो अथवा तीन वयस्कों द्वारा संयुक्त रूप से खोला जा सकता है।
  • इस स्कीम के तहत नाबालिग व्यक्ति के नाम से भी खाता खोला जा सकता है परंतु इस दशा में खातें को संचालित करने हेतु नाबालिग खाताधारक के माता-पिता अथवा कानूनी अभिभावक का होना अनिवार्य होगा।
  • इसके अतिरिक्त जब नाबालिग खाताधारक की आयु 10 वर्ष से अधिक हो जाएगी, तब वह अपना खाता स्वयं संचालित कर सकता है।
  • केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस स्कीम में नागरिकों को निवेश की गयी राशि के बदले में प्रति माह किस्तों में धनराशि प्रदान की जाएगी, जो सीधे उनके खातों में स्थांतरित कर दी जाएगी।

    लाभ तथा विशेषताएं   

    • डाकघर बचत योजना 2023 के अंतगर्त नागरिको को बचत करने के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा।
    • इस योजना के अंतगर्त आवेदन करना बहुत आसान है।
    • सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस में आवेदन करने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
    • Post Office Saving Scheme लॉन्ग टर्म निवेश स्कीम हैं।
    • यह पूरी तरह से रिस्क मुक्त स्कीम है।
    • डाकघर बचत योजना के तहत वर्गों के हिसाब से बहुत तरह की योजनाएं रखी गई हैं।
    • इस योजना के तहत निवेश करके नागरिको की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
    • निवेशकों को अपने खर्चे के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

      पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत खाता खुलवाने हेतु पात्रता मानदंड 

      • केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Post Office Monthly Income Scheme 2023 के अंतर्गत डाकघर में खुलने वाला खाता केवल किसी व्यक्ति के नाम से ही खोला जा सकता है, किसी पारिवारिक संस्था के नाम से नहीं।
      • देश का कोई भी इच्छुक नागरिक अपने नाम के एक से अधिक खाते भी खुलवा सकता है, परंतु उसके खाते में अधिकतम शेष राशि 4.5 लाख से अधिक नहीं होने चाहिए।
      • यदि कोई भी नागरिक इस स्कीम के तहत अपना संयुक्त खाता खुलवाना चाहते है, तो इस स्तिथि में जो भी आय खातें में जमा होगी वो दोनों खाताधारकों के बीच समान रूप से वितरत की जाएगी।
      • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2023 के अंतर्गत खुलवाए गए सयुंक्त खाते को किसी भी समय पर एकल खाते में परिवर्तित किया जा सकता है।
      • इसके साथ ही नागरिक अपने इच्छानुसार अपने एकल खाता को संयुक्त खाते में भी परिवर्तित कर सकते है।
      • इसके अतिरिक्त डाकखाने में खाता खुलवाते समय अथवा बाद में खातें का प्रारूप बदलते समय दोनों खाताधारकों के हस्ताक्षर के साथ आवेदन की आवश्यकता होती है।
      • भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी Post Office Monthly Income Scheme के तहत नाबालिग व्यक्ति अर्थात 18 वर्ष से कम आयु के नागरिक के नाम से भी खाता खोला जा सकता है।
      • नाबालिकों के नाम पर खाता खोलने की दशा में खातें को संचालित करने हेतु नाबालिक वयक्ति के माता-पिता अथवा कानूनी अभिभावक का होना अनिवार्य होगा।
      • इसके साथ ही जब नाबालिग बच्चे की आयु 10 वर्ष से अधिक हो जाएगी तब वह अपना खाता स्वयं संचालित कर सकता है।
      • इसके अतिरिक्त 10 वर्ष की आयु वाले बच्चें अपने नाम से एक एकल खाता भी खुलवा सकते है।

      डाकघर बचत योजना 2023 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़

      • आधार कार्ड
      • पैन कार्ड
      • मोबाइल नंबर
      • निवास प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटो


Leave a Reply

× How can I help you?