ekYojana

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए खेत तालाब योजना का शुभारंभ किया है, इस योजना के तहत किसान अपने खेत का एक हिस्सा तलाब में परिवर्तित कर सकते हैं। इससे किसानों के खेत के एक हिस्से को तलाब में परिवर्तित करके वहां बारिश का पानी इकट्ठा किया जा सकता है, और इसी पानी का उपयोग खेती के लिए किया जा सकेगा। यही कारण है कि सरकार ने इस योजना का नाम Khet Talab Yojana रखा है, पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया था परंतु कुछ कारणों से यह रोक दी गई थी पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश

इस योजना के तहत योगी सरकार ने किसानों को उनके खेत में ही एक तलाब तैयार करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस तलाब को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसमें बारिश से होने वाले जल को इकट्ठा किया जाए और बाद में जल को खेती के लिए उपयोग किया जा सके। मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में खेती की सिंचाई भूजल यानी ट्यूबवेल से की जाती है परंतु यह काफी महंगे साबित होती है। इसके साथ ही अब भूमि के जलस्तर में भी तेजी से गिरावट आती जा रही है जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करने में कठिनाई होती है।

योजना का नाम खेत तालाब योजना
आरम्भ की गई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के सभी किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य किसानों के लिए सिंचाई के जल की उपलब्धता कराना
लाभ खेतों में ही तलाब की व्यवस्था
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ही Khet Talab Yojana UP का शुभारंभ किया है। इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य किसानों को सिंचाई सुविधाओं के बारे में अवगत कराना है। इस योजना के तहत किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए पर्याप्त जल की उपलब्धता आसानी से हो सकेगी। इस योजना के तहत किसानों के खेत के एक हिस्से को तलाब में परिवर्तित कर दिया जाएगा, जिससे किसानों को पानी की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

परंतु अपनी आर्थिक समस्याओं के चलते सभी किसान स्वयं यह तालाब नहीं बना सकते और ना ही उन तालाबों में प्लास्टिक लगा सकते हैं। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (जिसे 1 जुलाई 2016 से 5 वर्षों के लिए शुरू किया गया था) का लाभ भी सम्मिलित किया है।

खेत तालाब योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत किसानों को जल संरक्षण एवं इसके समुचित प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।
  • खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश वर्षा जल को संग्रहित करके इसे सिंचाई हेतु प्रयोग करने का लाभ प्रदान करेगी।
  • इस Khet Talab Yojana UP के तहत जल को संचित करके उसका सुरक्षित उपयोग किया जा सकेगा और जो भूगर्भ जल के स्तर में वृद्धि लाने में भी सहायक होगा।
  • बरसात के मौसम में जमा होने वाले पानी का सदुपयोग होने से फालतू बहने वाला पानी नालों, नदियों में जाने के बजाए खेती के लिए उपयोग होगा।
  • इस प्रक्रिया से किसानों को बहुत फायदा प्राप्त होगा, इसके साथ ही पानी और बिजली दोनों की बचत भी होगी।
  • अगर यह योजना पुरे राज्य भर में सफलता से लागू हो गई तो यह भूगर्भ जल के स्तर में वृद्धि लाने में भी निश्चित रूप से सहायक होगी।

     पात्रता मानदंड

    खेत तालाब योजना के तहत आवेदन करके लाभ लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की खास पात्रता मानदंड नहीं रखी गई है, पर आवेदनकर्ता को नीचे बताई बातों का ध्यान रखना अनिवार्य होगा:-

    • केवल उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई किसान ही Khet Talab Yojana UP का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
    • आवेदन करने वाले किसानों के पास तालाब बनाने के लिए उनकी खुद की जमीन होनी चाहिए।

     दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • मूल निवास प्रमाण पत्र
    • जाती प्रमाण पत्र
    • बैंक खाते का विवरण
    • पासपोर्ट साईज फोटो
    • मोबाइल नंबर
    • पहचान पत्र
    • जमीन के कागजात

    खेत तालाब योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

    उत्तर प्रदेश में रहने वाले जो भी इच्छुक पात्र किसान इस खेत तालाब योजना का लाभ लेने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें नीचे बताई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

    • सबसे पहले आपको कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
    • वेबसाइट के होमपेज पर आपको योजनायें सेक्शन में “मुद्रा एवं जल संरक्षण की योजनायें” विकल्प के अंतर्गत राज्य प्रायोजित के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
    • इस पेज पर आपको खेत तालाब योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
    • अब आपको ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा।इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
    • अब आपका इस योजना के अंतर्गत आवेदन सफल हो जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?