ekYojana

पीएम श्री योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत उन्होंने पूरे भारत में लगभग 14,500 स्कूलों का विकास और उन्नयन करने की घोषणा की है। उन्होंने इस योजना के बारे में ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि “आज शिक्षक दिवस पर मुझे एक नई पहल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-एसएचआरआई) योजना के तहत पूरे भारत में 14,500 स्कूलों का विकास किया जाएगा, और यह सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी.” इसके साथ ही उन्होने यह भी स्पष्ट किया है कि PM SHRI Yojana 2022 के तहत बनने वाले स्कूलों में पढ़ाई दौरान रट्टा मारने से ज्यादा सीखने पर ध्यान दिया जाएगा।

पीएम श्री योजना

स्कूलों में नवीनतम तकनीक के साथ स्मार्ट क्लासरूम और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के प्रयोजन से भारत के प्रधान मंत्री जी ने PM SHRI Yojana को शुरू किया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए जनहित को दी है। इस योजना के तहत भारत सरकार ने 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके अंतर्गत स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने के लिए एक आधुनिक तरीका लाया जाएगा। इसके साथ ही PM SHRI Scheme 2022 के सफलतापूर्वक लागु हो जाने से देश भर के बच्चों का बेहतर भविष्य बन पाएगा, क्युकि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बदलाव लाने की आवश्यकता है और   इस योजना के द्वारा आधुनिक अवसंरचना पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। भारत सरकार अपने देश के विकास को ध्यान में रखते हुए हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल की स्थापना करने जा रही है और इसके साथ वह माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भी साथ में शामिल करेगी।

योजना का नाम पीएम श्री योजना
आरम्भ की गई भारत सरकार द्वारा
वर्ष 2022
लाभार्थी देश में रहने वाले सभी छात्र
आवेदन की प्रक्रिया —————-
उद्देश्य सभी छात्रों को बेहतर और आधुनिक शिक्षा प्रदान करना
लाभ स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर, एवं शिक्षा में बदलाव
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

 

पीएम श्री योजना 2022 का उद्देश्य

देश के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम श्री योजना 2022 की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत पुरे देश में मौजूद 14,500 स्कूलों को मोडिफाई किया जाएगा और उन्हें स्मार्ट मॉडल स्कूल में बदला जाएगा। PM SHRI Yojana का संचालन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइनस के आधार पर किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों के ढांचे को और भी ज्यादा सुंदर, मजबूत, एवं आकर्षक बनाया जाएगा, तांकि बच्चों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिल सके। इस योजना के क्रियान्वयन का सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा, पर कार्यभार की सारी जिम्मेवारी राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इसके साथ ही इस पीएम श्री योजना के सफल संचलन से गरीब बच्चों को भी स्मार्ट स्कूलों से जुड़ने का मौका मिलेगा।

पीएम श्री योजना के माध्यम से 14,500 स्कूलों को किया जाएगा अपडेट 

भारत के प्रधान मंत्री जी द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर PM SHRI Scheme 2022 की घोषणा की गई है, जिसमे उन्होंने देश भर में मौजूद लगभग 14500 स्कूलों को अपडेट करने की बात की है। जिसे विस्तार से बताते हुए उन्होने यह जानकारी दी है कि इन स्कूलों को केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किया जाएगा और इसके साथ ही इनकी बिल्डिंग एवं अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को भी आधुनिक बनाया जाएगा। पीएम श्री योजना के सफल संचालन पर आने वाला सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा एवं योजना का कार्यभार एवं निगरानी राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

पीएम श्री योजना के तहत अपडेट हुए स्कूल से जुडी खास बातें 
  • इस योजना के तहत संचालित स्कूल में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई उपलब्ध कराई जाएगी।
  • यहाँ बच्चों की आवश्यकताओं का बेहतर ढंग से ख्याल रखा जाएगा एवं उन्हे शिक्षा से जुडी आधुनिक चीजे मुहैया कराई जाएंगी।
  • सभी बच्चों के लिए सुविधाजनक एवं अच्छा माहौल उपलब्ध कराया जाएगा तांकि बच्चे शिक्षा की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर सके।
  • शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए बच्चों को खेलों और एवं गेम्स की तरफ भी प्रेरित किया जाएगा।
  • बच्चों को किताबी जानकारी के साथ साथ प्रेक्टिकल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी।
  • PM SHRI Scheme 2022 के तहत बनने वाले स्कूल अन्य स्कूलों के लिए भी मार्गदर्शक का कार्य करेंगे।
  • पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा उपलब्ध हो जाने से सभी बच्चों का शिक्षा की ओर और भी ज्यादा रुझान बढ़ेगा।
  • इसके इलावा देश भर में रहने वाले गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मॉडल एवं स्मार्ट स्कूल से जुड़ने का एक अवसर प्राप्त होगा।


Leave a Reply

× How can I help you?