- May 12, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Madhya Pradesh
पीएम कुसुम योजना मध्यप्रदेश के किसानों की आय को दुगना करने के लिए योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का उद्देश्य किसानो को ऊर्जा संयंत्रों को स्थापित करके अतिरिक्त आय प्राप्त कराना है। 22 जुलाई 2019 को योजना की घोषणा की गयी थी। कुसुम योजना को चलाने के लिए मध्य प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड एजेंसी को काम सौंपा गया है। सरकार द्वारा इसके लिए कुछ दिशा-निर्देश तैयार किये गए हैं जिसके अनुसार ही आप आवेदन कर सकते हैं। यदि आप सभी पात्रताओं को सुनिश्चित करते हैं तो आप योजना का लाभ ले पाएंगे।
पीएम कुसुम योजना मध्यप्रदेश के अंतर्गत 500 किलोवाट के 2 मेगावाट बिजली बनाने तक के लिए सौर यंत्र लगाए जाएंगे। किसान सौर यंत्र के माध्यम से बिजली उत्पादित करेंगे तो वे अतिरिक्त बची हुयी बिजली को सरकार और गैर सरकारी बिजली उत्पादित कंपनियों को बेच सकते हैं। जिससे की उनके पास हर महीने आय के साधन उपलब्ध होंगे।
पीएम कुसुम योजना मध्यप्रदेश 2023
पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के जो किसान आवेदन करना चाहते हैं वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको पहले 5000 रूपये का शुल्क देना होगा। योजना का तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसमें सरकार द्वारा किसानो की सहायता की जाएगी। Madhya Pradesh Kusum Yojana का कुल 60 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी इसके साथ ही 30 % आपको लोन के रूप में दिया जायेगा। योजना के लिए कुल 10 प्रतिशत उम्मीदवार को स्वयं ही देना होगा। PM KUSUM YOJANA देश के सभी राज्यों में लागू की जा रही है। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको आवेदन की पूरी जानकारी देंगे। Kusum Yojana Application Form कैसे भरना है यह भी नीचे बताया जा रहा है। योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
योजना का नाम | पीएम कुसुम योजना मध्यप्रदेश |
विभाग | मध्य प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
आवेदन की अंतिम तिथि | अभी फिलहाल कुछ समय के लिए नवीन आवेदन स्वीकार नहीं किये जा रहे हैं |
उद्देश्य | किसानों को अतिरिक्त आय प्रदान करना |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
पंजीकरण शुल्क | मात्र 5000 रूपये |
आधिकारिक वेबसाइट | मध्यप्रदेश उर्जा विकास निगम |
एमपी प्रधानमंत्री कुसुम योजना की विशेषताएं
- सोलर पम्प का प्रयोग सिंचाई के लिए किया जाएगा। इसको आप किसी को बेच नहीं सकते या इसमें किसी अन्य का हस्तांतरण नहीं किया जायेगा।
- यदि किसान के पास सिंचाई के लिए पहले से ही कोई स्थायी स्रोत है तो सोलर पम्प का उपयोग अपनी आवश्यकता के अनुसार ही करना होगा।
- योग्यता पात्रता के अनुसार विभाग द्वारा सहमति प्रदान करने के बाद ही आप आप सोलर यंत्र लगा सकते हैं।
- आपको आवेदन के समय ही राशि का भुगतान करना होगा।
- जब आपको सौर यंत्रो की आवश्यकता होगी तभी आप इनका उपयोग करेंगे। और इन यंत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसान की होगी। इसमें सरकार द्वारा कोई भी जिममेदारी नहीं ली जाएगी।
- सोलर पम्प को लगाने के बाद यदि यंत्रो में किसी भी प्रकार की समस्या आती है उसमें सरकार या विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं बनेगी।
- यदि एक बार ऊर्जा यंत्र लगा दिए जायेंगे तो उन्हें एक जगह से दूसरी जगह हस्तांतरित नहीं कर सकते।
- सोलर प्लेट लगाने के लिए धूप वाला स्थान उपलब्ध कराने की सारी जिम्मेदारी आवेदक किसान की होगी।
- सोलर प्लेट लगाने के बाद यदि उम्मीदवार किसान अपना मोबाइल नंबर बदलता है तो उन्हें इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के ऊर्जा विभाग में देना आवश्यक होगा और अपना नया मोबाइल नंबर कार्यालय में दर्ज कराना होगा।
- पैनल के साफ़-सफाई की जिम्मेदारी उम्मीदवार की ही होगी।
- योजना में राशि प्राप्त होने के बाद 120 दिन बाद किसानों के खेत में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।
कुसुम योजना के कॉम्पोनेंट्स
- सौर पंप वितरण- योजना के पहले चरण में केंद्र सरकार द्वारा ऊर्जा विभागों के साथ मिलकर ऊर्जा यंत्रों का सफल वितरण करेगी।
- सौर ऊर्जा के कारखानो का निर्माण– दूसरे चरण में सौर ऊर्जा के कारखानों का निर्माण करेगी। विभाग द्वारा ऐसे यंत्रो को बनाया जायेगा जो किसानो के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली उत्पाद करने की क्षमता रखते हो।
- ट्यूबबेल– विभाग द्वारा ऐसे ट्यूबबेल बनाये जायेंगे जो की कुछ मात्रा में बिजली उत्पादित कर सके।
- वर्तमान पंपों का आधुनिकीकरण– जो पुराने पंप होंगे उन्हें नए सौर पम्पो में परिवर्तित की जाएगी। और वर्तमान पम्पो का आधुनिकीकरण किया जायेगा।
कुसुम योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट से जुडी जानकारी
- आय प्रमाण पत्र
- जिस खेत में सोलर पैनल लगाए जायेंगे उस खेत के कागजात
- पासपोर्ट साइज फोटो
एमपी कुसुम योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ लगभग देश के 20 लाख किसानो को मिलेगा। योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जायेगा।
- मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 5 वर्षों के अंतर्गत 2 लाख सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
- अब किसान हर महीने ऊर्जा नवीनीकरण के माध्यम से हर महीने बिजली उत्पादित करके सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों को प्रति यूनिट के हिसाब से बेचा जायेगा।
- अब किसान सोलर पैनल के माध्यम से सिंचाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अब किसी भी बिजली या डीजल की आवश्यकता नहीं होगी।
- सिंचाई के लिए डीजल का प्रयोग ना होने से किसानो के डीजल की खपत के पैसे बचेंगे। जिससे की वे अपने लिए अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके।
- कुसुम योजना राज्य के उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद होगी जो सूखाग्रस्त इलाके से हैं और जिनके क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता नहीं है। इस योजना से आपको पानी और बिजली सुविधा आसानी से प्राप्त हो सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत किसानो को सिर्फ 10 प्रतिशत लागत अपनी तरफ से देना होगा बाकी की 60 प्रतिशत सरकार देगी और 30 प्रतिशत लोन के रूप में आप भुगतान करेंगे।
- ऊर्जा यंत्र को आप बंजर भूमि में भी लगा सकते हैं लेकिन यदि आपके पास बंजर भूमि नहीं है तो आप इसे कहीं भी लगा सकते हैं और पैनल के नीचे छोटी फसलों का उत्पादन कर सकते हैं।
- 500 किलोवाट से 2 मेगावाट तक की क्षमता के विकेंद्रीकृत (Decentralized) सौर ऊर्जा संयंत्रों (SPP) को विकसित करने की व्यवस्था कुसुम योजना के तहत बनाई गई है
मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
मध्य प्रदेश के उम्मीदवार कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं यहां पर हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार मुख्यमंत्री सोलर पंप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा आपको इसमें नवीन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें दें।
- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और आपके फोन में एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
- फिर आपको स्क्रीन पर सामान्य जानकारी का एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको आवेदक का नाम, जिले का नाम, पिता का नाम, तहसील, गांव, लोकसभा, विधानसभा, पिनकोड, मोबाइल नंबर, लिंग आदि जानकारी भरनी होगी और सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक कर दें।
- पंप की जानकारी दर्ज कर दें। आपको एक-एक विवरण करके सभी जानकारी भरनी होगी।
- आप अंत में आवेदन को सुरक्षित करें के लिंक पर क्लिक कर दे। आपको रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज के माध्यम से सूचित कर दी जाएगी अब आप पेमेंट प्रोसेस के लिए आगे बढ़ें।
- आपको Pay Now के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और सभी जानकारी भरनी होगी। आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
योजना अंतर्गत जिलावार विद्युत सबस्टेशनो की सूची कैसे चेक करें ?
- विद्युत् सबस्टेशनो की सूची चेक करने के लिए लाभार्थी किसान नागरिक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
- वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में पीएम-कुसुम योजना “अ” EOI के विकल्प में क्लिक करें।
- अब नए पेज में किसान व्यक्ति अपने तहसील एवं जिले का चयन करके विद्युत् सबस्टेशनो की सूची देख सकते है।
- साथ ही लिस्ट डाउनलोड करने के लिए Download List के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस प्रकार किसान नागरिक जिलावार विद्युत् सबस्टेशनो की सूची चेक कर सकते है।