ekYojana

हेलो दोस्तों, दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना से संबंधित जानकारी। दोस्तों आपको बता दें की उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों में काम करने सभी सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत पेंशनरों को निःशुल्क हेल्थ कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह Health Card योजना लांच की है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र लाभार्थी परिवार को पांच लाख की कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। योजना के पात्र लाभार्थी राज्य सरकार के द्व्रारा स्टेट हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा।

क्या है पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 07 जनवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों तथा उनके आश्रित परिजनों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का प्राविधान किया गया। योजना के तहत राज्य सरकार का उद्देश्य है की योजना के पात्र लाभार्थी परिवार को एक वर्ष में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5,00,000 लाख रूपये की कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना। योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य सरकार प्रदेश के सभी 22 लाख कर्मचारी एवं पेंशनर्स को स्वास्थ (Health) कार्ड जारी करेगी जिसमें अगर हम कर्मचारियों और पेंशनरों के आश्रित परिवारों की संख्या को जोड़ें तो यह लगभग 75 लाख हो जाती है। योजना के तहत बनने वाले हेल्थ कार्ड में लाभार्थी को एक यूनिक संख्या (Unique Number) जारी की जायेगी जिससे योजना के लाभार्थी असीमित कैशलेस ट्रीटमेंट का लाभ उठा सकते हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा योजना से संबंधित हाईलाइट्स

योजना का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना (Pt Deen Dayaal Upadhyaya State Employees Cashless Treatment Scheme)
योजना किसके द्वारा शुरू की गयी उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
योजना के आधिकारिक घोषणा की तारीख 21 जुलाई 2022
योजना से संबंधित राज्य उत्तर प्रदेश
योजना से संबंधित विभाग स्वास्थ विभाग
योजना के लाभार्थी यूपी के राज्य सरकारी कर्मचारी और सेवानिवृत नागरिक
योजना का उद्देश्य राज्य के सरकारी कर्मचारियों एवं सेवानिवृत नागरिकों और आश्रित परिवारों को पांच लाख तक की कैशलेस चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराना।
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन

योजना की आधिकारिक वेबसाइट – sects.up.gov.in

लाभ और विशेषताएं :-

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत सरकारी चिकित्सा संस्थान , निजी अस्पताल , मेडिकल कॉलेज आदि के लिए कॉरपस फंड बनाया है जिसकी कुल वैल्यू लगभग 100 से 200 करोड़ है।
  • योजना के तहत कॉरपस फंड से सरकारी चिकित्सा संस्थानों में इलाज होने वाले खर्चों में 50 % धनराशि का खर्च राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा तथा बाकी 50 % धनराशि को राज्य के वित्त विभाग के द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र को उपलब्ध कराने के लिए खर्च किया जाएगा।
  • योजना के तहत बनने वाले हेल्थ कार्ड राज्य की स्टेट एजेंसी फॉर हेल्थ इंटीग्रेटेड सर्विसेज के द्वारा बनाये जाएंगे।

    SECTS योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

    यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

    • आवेदक का राशन कार्ड
    • आवेदक का आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
    • आवेदक का आधार कार्ड
    • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Upload की जाने वाली फोटोग्राफ का साइज 20 KB होना चाहिए।)
    • आवेदक के Address प्रूफ के लिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र
    • विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    • आवेदक का एक्टिव ई-मेल आईडी

PDURKCCY के लिए पात्रता :

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य के किसी सरकारी विभाग में राज्य सरकारी कमर्चारी के रूप में कार्यरत होना चाहिए या किसी सरकारी विभाग से राज्य सरकारी कमर्चारी के रूप में सेवानिवृत होना चाहिए।

    Health Card Registration के लिए आवेदन कैसे करें

    उत्तर प्रदेश की SECTS योजना के हेल्थ कार्ड के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। हमने यहाँ आपको पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बतायी है –

    • Health card के आवेदन के लिए आप सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना की आधिकारिक वेबसाइट sects.up.gov.in पर जाएं।
    • जब आप वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे तो आपको वेबसाइट के होम पेज पर “Apply for State Health Card” का बटन दिखाई देगा। हेल्थ कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए बटन पर क्लिक करें।
    • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
    • अब ओपन हुए पेज पर आपको स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन का फॉर्म दिखेगा। फॉर्म में अपना वह मोबाइल नंबर भरें जो आपके आधार कार्ड से लिंक है।
    • मोबाइल नंबर भरने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भरें तथा इसके बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक करें।
    • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर SECTS पोर्टल की तरफ से OTP आएगा।
    • अब OTP को डालकर वेरीफाई करें।
    • OTP वेरीफाई करने के बाद आपको फॉर्म में दिए ऑप्शन If the information correct में Yes के विकल्प को क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपको Are there any Depends में दिए गए ऑप्शन Yes , No में से अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
    • विकल्प का चयन करने के बाद आपको Save & Next के बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
    • दस्तावेज अपलोड करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। आप दिए गए Print के option पर क्लिक कर अपना आवेदन प्रिंट भी कर सकते हैं।
    • इस तरह आप उत्तर प्रदेश हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे।

      PDURKCCY Application Status ऑनलाइन कैसे चेक करें :

      • Application status चेक करने के लिए आप सबसे पहले योजना की official वेबसाइट sects.up.gov.in पर जाएं।
      • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Employee / Pensioner Application का मीनू दिखेगा। अब इस मीनू में आपको Check Application Status का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
      • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Status tracking से संबंधित पेज ओपन हो जाएगा।
      • अब ओपन हुए पेज में अपना Aadhar Number (आधार संख्या) की डिटेल्स को डालें।
      • आधार की डिटेल्स को डालने के बाद कैप्चा कोड को डालकर Search के बटन पर क्लिक करें।
      • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके द्वारा किये गए आवेदन की सभी डिटेल्स आ जायेगी।
      • इस तरह से आप हेल्थ कार्ड के लिए अपने आवेदन (Application) को track कर पाएंगे।

        PDURKCCY ऑनलाइन Add / Edit Dependents कैसे करें :

        यदि आप अपने हेल्थ स्टेट कार्ड में अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम Add करना चाहते हैं तो आप यहां पर बताई जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर स्वास्थ हेल्थ कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

        • नाम ऐड करने के लिए आप सबसे पहले PDURKCCY की ऑफिसियल वेबसाइट sects.up.gov.in पर जाएं।
        • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Employee / Pensioner Application के मीनू के तहत दिए गए Add / Edit Dependents के लिंक पर क्लिक करना होगा।
        • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नए पेज पर Login फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब इस लॉगिन फॉर्म में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जायेगा। OTP डालकर Submit के बटन पर क्लिक कर वेरीफाई करें।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे। लॉगिन होने के आप जिस Dependents को ऐड करना चाहते हैं उसकी डिटेल्स को डालकर Add के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Save & Next के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा दी गयी डिटेल्स पोर्टल पर सेव हो जायेगी।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन Dependents मेंबर को ऐड कर सकते हैं।

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना हेतु संपर्क डिटेल्स :

    यदि आप योजना से संबंधित कोई शिकायत या सहायता चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी डिटेल्स से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

    योजना में सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-4444
    आधिकारिक ईमेल आईडी upsects@gmail.com
    संपर्क हेतु Address Chief Executive Officer,
    Ayushman Bharat (SACHIS),
    4th Floor, Navchetna Kendra,
    10, Ashok Marg, Hazratganj,
    Lucknow, Uttar Pradesh – 226001.


Leave a Reply

× How can I help you?