ekYojana

ओड़िशा सरकार ने राज्य के बेसहारा बुजुर्गों अथवा असहाय विकलांग बुजुर्गों को आर्थिक तौर पर लाभ पहुंचाने हेतु उड़ीसा मधु बाबू पेंशन योजना नामक योजना की घोषणा की। इस योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा जनवरी, 2008 को पहली बार की गई थी। यह योजना दो पेंशन प्रोग्रामों को मिलाकर बनाई गई योजना थी ओल्ड एज पेंशन रूल 1989”  और विकलांग पेंशन रूल 1985”। इन दोनों प्रोग्रामों को एक साथ मिलाकर उड़ीसा मधुबाबू पेंशन योजना का नाम दे दिया गया।

ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य असहाय बुजुर्गों, विकलांग लोगों, विधवा महिलाएं एवं ट्रांसजेंडर समुदाय को आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान करना है। असहाय / निस्सहाय / बेसहारा लोगों को पेंशन योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी समस्याओं का हल करना ही इस योजना का लक्ष्य है।

ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना का लाभ
  • ओल्ड एज पेंशन के जरिए बेसहारा बुजुर्गों को पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • डिसेबिलिटी पेंशन के माध्यम से विकलांग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत विडो पेंशन के माध्यम से विधवा महिलाओं को पेंशन राशि प्रदान की जाएगी
  • इस योजना के अनुसार leprosy patient को भी पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • एड्स /एचआईवी से प्रभावित इंसान को भी इस योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • तलाकशुदा महिलाएं भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए योग्य हैं, उनको भी पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी।
    ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि
    • 60-79 वर्षीय पेंशनकरता को हर महीने ₹500 की पेंशन प्रदान की जाएगी।
    • 80 साल अथवा अधिक उम्र वाले आवेदक को हर महीने ₹700 की पेंशन प्रदान की जाएगी।
      ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना के अंतर्गत जारी किए गए दिशा निर्देश
    • योजना के तहत केवल उड़ीसा निवासी ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
    • 60 वर्षअथवा 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले नागरिक ही आवेदन करने योग्य हैं।
    • leprosy patient को लाभ तभी प्राप्त होगा, जब वह इस बीमारी की तस्दीक कर पाएगा या उसमें बीमारी के लक्षण दिखाई देंगे।
    • ऐड्स पेशेंट को भी लाभ लेने के लिए प्रूफ दिखाना होगा।
    • आवेदक के परिवार की सालाना आमदनी ₹24000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
    • जिस आवेदक ने सरकारी विभागों से पहले ही कोई ना कोई योजना का लाभ प्राप्त कर लिया है, वह इस योजना के द्वारा लाभ लेने के योग्य नहीं होंगे।
    • लाभार्थियों को हर महीने 15 तारीख को BDO दफ्तर (ग्रामीण क्षेत्र) या ग्राम पंचायत ऑफिस, DSSO ऑफिस (शहरी क्षेत्र) के द्वारा पेंशन वितरित की जाएगी।
      ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना आवश्यक दस्तावेज
    • आधार कार्ड
    • उम्र का प्रूफ
    • मूलनिवासी पहचान पत्र
    • जातीय प्रमाण पत्र
    • यदि महिला पेंशन का लाभ लेना चाहती है तो उसे पति का मृत्यु प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
    • विकलांगता प्रमाण पत्र इसके द्वारा यह सुनिश्चित हो सके के आवेदक किसी ना किसी रूप से विकलांग है।
    • परिवार की आमदनी का प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर
      ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
      • यदि पंजीकरण करवाना चाहता है तो उसे Block Development Officer or executive officer of the municipality/ NAC मैं जाकर आवेदन करना होगा।
        ऑनलाइन प्रक्रिया

        इस योजना के अंतर्गत  ऑनलाइन आवेदन करने के लिएके लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे।

        • ऑफिशियल वेबसाइट http://ssepd.gov.in/ पर जाकर Apply for scheme”पर क्लिक करना होगा।
        • क्लिक करने के उपरांत Madhu Babu Pension Yojana के अंतर्गत Proceed” ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
        • क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
        • एप्लीकेशन भरने के उपरांत मांगेंगए डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, थंब इंप्रेशन अथवा सिग्नेचर, पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी।
        • सारी जानकारी भरने के उपरांत Submit” बटन को क्लिक करना होगा।
        • सबमिट बटन को क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाएगा और आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?