- September 7, 2023
- Posted by: ekYojana
- Categories: State Govt Schemes, Uttar Pradesh
अपने राज्य के लोगो के विकास के लिए सरकार आए दिन नई-नई योजनाए लागु करती रहती है, जिसका लाभ आम नागरिको को होता है। महामारी के समय में प्रदेश के लोगो को आर्थिक संकट और तंगियों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कोरोना संकट के समय में बेरोजगार हुए लोगो को रोजगार के नए माध्यम बनाने के लिए राज्य सरकार आर्थिक मदद प्रदान करने का मन बना रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा नवीन रोजगार छतरी योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना की घोष्णा के समय में मुख्यमंत्री जी के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के 3,484 लाभार्थियों के खातों में 17 करोड़ 42 लाख रुपये भी ट्रांसफर किये गए।
नवीन रोजगार छतरी योजना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा 18 जुलाई 2020 को कालिदास मार्ग पर आयोजित कार्यकर्म में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नवीन रोजगार छतरी योजना का शुभारम्भ किया गया है। अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों के विकास के लिए इस योजना के शुभारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार आर्थिक मदद प्रदान करके लाभार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाने का कार्य करेगी। राज्य सरकार ने इस Naveen Rojgar Chatri Yojana के जरिए पात्र आवेदकों को 7.50 लाख की सहायता राशि प्रदान करने का लक्ष्य रखा है, इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के पात्र आवेदकों को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे एवं इस राशि से आवेदक अपना खुद का रोजगार जैसे: – परचून की दुकान, जनरेटर सेट, लॉन्ड्री तथा ड्राइक्लीनिंग, साइबर कैफे, टेलरिंग, बैंकिंग कारेसपाण्डेन्ट, टेन्ट हाउस, गौ-पालन भी चला पाएगे। इस योजना के सम्बन्ध में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की जा चुकी है जिसके आधार पर आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है।
योजना का नाम | नवीन रोजगार छतरी योजना |
आरम्भ की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
वर्ष | 2023 में |
लाभार्थी | विस्थापित व बेरोजगार श्रमिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | दलित श्रमिकों की मदद कर उन्हे रोजगार प्रदान करना |
लाभ | 7.50 लाख की सहायता राशि |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
उत्तर प्रदेश नवीन रोजगार छतरी योजना का उद्देश्य
महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में देश की अर्थव्यवस्था दयनीय स्थिति में थी, जिससे लोगो को बहुत ही दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था एवं माहमारी के संक्रमण के चलते मजदूरो को रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं होते थे। इस परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश नवीन रोजगार छतरी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के गरीब, दलितों, मजदूरों, श्रमिकों को धनराशि प्रदान करके आर्थिक सहायता प्रदान करके स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लागु इस Uttar Pradesh Naveen Rojgar Chatri के शुभारम्भ से उनका एक मात्र उदेश्य अपने राज्य के लोगो का आर्थिक विकास करना है एवं नागरिको को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। इस सहायता राशि की मदद से नागरिक अपना खुद का रोजगार भी शुरू कर सकेंगे।
नवीन रोजगार छतरी योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना के तहत अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखने वाले गरीब, श्रमिकों, दलितों को आर्थिक लाभ मिलेंगा एवं रोजगार का अवसर भी मिलेगा।
- नवीन रोजगार छतरी योजना उत्तर प्रदेश के तहत प्राप्त धनराशि का उपयोग केवल परचून की दुकान, जनरेटर सेट, लॉन्ड्री व ड्राई क्लीनिंग, साइबर कैफे, टेलरिंग, बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट, टेंट हाउस, गौ-पालन आदि के लिए किया जा सकेगा।
- राज्य सरकार इस योजना के सफल कार्यान्वयन के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार देने और उन्हें समायोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- 01 करोड़ 25 लाख से अधिक श्रमिकों / श्रमिकों को इस रोजगार योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिससे इन श्रमिकों के अपने स्वयं के रोजगार स्थापित हो सके।
- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा Naveen Rojgar Chatri Uttar Pradesh के तहत अनुसूचित जाति के गरीब लोगो को आर्थिक मदद देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम किया जाएगा।
- इस सहायता राशि के माध्यम से अनुसूचित जाति के गरीबो को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएगे, जिससे उनकी आर्थिक दशा में बहुत सुधार होगा।
- इसके साथ ही राज्य सरकार के द्वारा श्रमिकों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के साथ ही श्रमिकों के लिए शुरू की गयी अन्य कल्याणकारी योजनाओ का भी लाभ दिया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाभ की धनराशि का उपयोग लोग केवल परचून की दुकान, जनरेटर सेट, लॉन्ड्री व ड्राई क्लीनिंग, साइबर कैफे, टेलरिंग, बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट, टेंट हाउस, गौ-पालन आदि के लिए कर सकते है।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को प्रदान किए गए स्वरोजगार की राशि में ऋण के साथ-साथ अनुदान की राशि भी शामिल है जो राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है।
- सामाजिक स्तर पर एवं आर्थिक स्तर पर समाज में संतुलन लाने के लिए सरकार ने इस सराहनीय योजना का आरम्भ किया है।
पात्रता मानदंड
- केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी ही इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
- वह व्यक्ति जो दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना में पंजीकृत है वह ही आवेदन कर सकता है।
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
नवीन रोजगार छतरी योजनाऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
वह सभी इच्छुक व्यक्ति जो Uttar Pradesh Rojgar Chatri Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अभी हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गयी है। इस समय इस योजना के आवेदन के सम्बन्ध में किसी भी विभाग के द्वारा कोई जानकारी अथवा दिशा-निर्दश जारी नहीं किये गए हैं। किसी भी सरकारी विभाग के द्वारा इस योजना के सम्बन्ध में जानकारी के साझा किए जाने की स्थिति में हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर देंगे। उत्तर प्रदेश नवीन रोजगार छतरी योजना के लिए संभवतः ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मोड में आवेदन स्वीकार किए जाएगे। किसी भी सरकारी कार्यालय अथवा विभाग के द्वारा कोई जानकारी के साझा किए जाने पर हम आपको अपडेट कर देंगे।