ekYojana

महाराष्ट्र सरकार ने किसानो के लिए  एक नई योजना की शुरुआत की जिसका नाम नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना है इस योजना के अंतगर्त महाराष्ट्र के किसानो को लाभ दिया जायेगा। Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 2023 के अंतगर्त राज्य सरकार की तरफ से किसानो के सूखाग्रस्त क्षेत्रो को सूखा मुक्त करा  जायेगा जिसके तहत किसान खेती कर सकें और सही पैसे कमाकर अपने और अपने परिवार को ठीक जीवन यापन कर सके | तो दोस्तो चलिए आज हम आपको नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023 से जुड़ी सभी महत्पूर्ण जानकारी बतायगे। जैसे की इस योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है, इसके लाभ क्या तथा, जरूरी दस्तावेज़ क्या क्या है, इस योजना की पात्रता क्या है आदि।

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना

महाराष्ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023 का लाभ महाराष्ट्र  के छोटे और मध्यम वर्ग के किसानो को सरकार द्वारा दिया जायेगा | इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ने 4,000 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव किया है | इस योजना के तहत राज्य में पानी की उपलब्धता के अनुसार ही फसलों की खेती पर जोर देगी तथा किसानो को जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही परेशानियों में आर्थिक सहायता देगी। राज्य के जो भी किसान Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते है तो उन सभी को इस योजना के अंतगर्त  आवेदन करना होगा Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana को महाराष्ट्र के 15 जिलों के 5,142 गांवों में आरम्भ किया जायेगा।

योजना का नाम नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना
वर्ष 2023
विभाग महाराष्ट्र शासन, कृषि विभाग
आरम्भ की गई महाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के छोटे और मध्यम वर्ग के  किसान
श्रेणी महाराष्ट्र सरकारी योजनाएं
महाराष्ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना का उद्देश्य

जैसे की हम सभी जानते है की राज्य के किसानो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वह आए दिन किसी न किसी समस्या  में पड़ जाते है जिसमे से वह बहुत बड़ी समस्या है कि किसानो के खेती करने के क्षेत्रो में पानी के न होने के कारण बहुत से सूखा हो जाता है जिसके कारण किसान खेती नहीं कर सकते और काफी किसान तो अपनी जान दे देते है इन सभी बातो को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को निकाला है इस योजना के अंतगर्त महाराष्ट्र सरकार किसानो सूखाग्रस्त खेतो को सूखा मुक्त करेगी जिससे किसान ठीक से खेती कर सकते है। Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 2023 के तहत किसानो की आय भी बढ़ेगी और वह ठीकसे अपना जीवन जी  सकेंगे |

लाभ
  • इस योजना के तहत राज्य के छोटे और मध्यम वर्ग के किसानो को लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना के अंतगर्त किसान की आय भी बढ़ेगी।
  • राज्य सरकार ने नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के लिए 4000 करोड़ रूपये का बजट बनाया गया है।
  • इस योजना के तहत सरकार राज्य में सूखाग्रस्त क्षेत्रों को सूखा मुक्त करेगी। जिसमे किसान खेती कर सकते है।
  • महाराष्ट्र सरकार इस योजना को आरम्भ करने के लिए लगभग 2,800 करोड़ रुपए विश्व बैंक द्वारा कर्ज के रूप में सहायता ली है।
  • Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana Maharashtra के तहत पहले मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करी जाएगी और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सुधार करना तथा कृषि में बढ़ोतरी होगी।

    नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रोजेक्ट

    • बीज उत्पादन यूनिट
    • फॉर्म पोंडस लाइनिंग
    • तालाब फार्म
    • बकरी पालन यूनिट का संचालन
    • जुगाली करने वाले छोटे पशुओं से संबंधित प्रोजेक्ट
    • वर्मी कंपोस्ट यूनिट
    • स्प्रिंकलस सिंचाई प्रोजेक्ट
    • ड्रिप सिंचाई प्रोजेक्ट
    • पानी के पंप
    • हॉर्टिकल्चर के तहत वृक्षारोपण प्रोजेक्ट आदि
      दस्तावेज़
    • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
    • इस योजना के तहत छोटे और मध्यम वर्ग के किसान पात्र होंगे |
    • आधार कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • पहचान पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना में आवेदन करने की प्रिक्रया

    जो इच्छुक लाभार्थी महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के अंतगर्त आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे |

    • सबसे पहले आपको नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?