- November 2, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश सरकार ने छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु गांव की बेटी योजना को शुरू किया है, जिसके अंतर्गत 12वीं पास छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत गांव की छात्राओ को प्रत्येक माह 500 रुपये 10 माह तक प्रदान किये जाएंगे जिससे छात्राएं बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी शिक्षा को जारी रखने में सक्षम हो सके। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर होने वाली मेधावी छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनको उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
एमपी गांव की बेटी योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एमपी गांव की बेटी योजना एक सरकारी योजना है जो ग्रामीण क्षेत्रों की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के तहत, 12वी पास छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रत्येक माह 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि उनकी पढ़ाई और समाज में उनके सामाजिक उत्थान को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रों को 750 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह किसी आर्थिक बोझ के बिना अपनी पढ़ाई को जारी रख सके तथा आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना का लाभ केवल वही छात्राएं उठा सकती है जिन्होंने 12वी में 60% अंक प्राप्त किये हो। इस योजना के तहत मेधावी छात्राओं को लगातार 10 माह तक ये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
पोर्टल का नाम | गांव की बेटी योजना |
आरम्भ की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना |
लाभ | राज्य की छात्रों को प्रत्येक माह 500 रूपये छात्रवृत्ति लगातार 10 माह तक मिलेगी |
श्रेणी | मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं |
एमपी गांव की बेटी योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी Gaon Ki Beti Yojna MP का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। सरकार इस योजना के तहत गांव की मेधावी छात्राओं की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी जिससे छात्राएं आर्थिक कठिनाइयों का सामना किये बिना अपनी शिक्षा को जारी रखकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। Gaon Ki Beti Yojna MP के माध्यम से उन छात्राओं को लाभ मिलेगा जो पढ़ाई में अच्छी होने के बावजूद भी आर्थिक स्तिथि ठीक न होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती है।
लाभ एवं विशेषताएं
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- छात्रवृत्ति प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर मेधावी छात्रो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
- इस योजना के तहत 12वी कक्षा में 60% अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रति माह 500 रूपये लगातार 10 माह तक प्रदान किये जाएंगे।
- इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्राओं को प्रत्येक माह 750 रुपये यानि कुल 7500 की छात्रवृत्ति हर साल प्रदान की जाएगी।
- राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Gaon Ki Beti Yojna MP के माध्यम से छात्राएं आर्थिक रूप से सशक्त हो जाएंगी, जिससे वे अपने आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं।
- आवेदकों को आवेदन करने हेतु सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होती, और वे स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण कर सकती है।
मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना के लिए पात्रता
- आवेदको को इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु, आवेदक का ग्रामीण क्षेत्र से होना अनिवार्य है।
- केवल वही छात्राए जिन्होंने 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो, इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ब्रांच कोड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- समग्र आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- कास्ट सर्टिफिकेट
- करंट कॉलेज कोड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
एमपी गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
यदि आप मध्य प्रदेश Gaon Ki Beti Yojana का लाभ उठाने के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें;-
- सबसे पहले, आपको मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा और आपको इसमें मांगी गयी सभी जानकारी सवधनीपूर्वक दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- अब आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन करना होगा, इसके पश्चात आपको Gaon Ki Beti Yojna MP के अंतर्गत आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आपको फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और साथ ही सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है और इस प्रकार आप Gaon Ki Beti Yojna MP के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।