ekYojana

दोस्तों एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में लायी गई योजना है। हम अपने आस-पास या देश में कई अविवाहित कई अविवाहित महिलाओं को देखते है उनमें से कई महिलाओं को आर्थिक स्थिति तो ठीक होती की वे सुकून से अपना जीवन यापन कर सके परन्तु इससे अलग वे अविवाहित महिलायें होती है जिनकी पारिवारिक स्तिथि या कहे आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं होती है उन्हें अपने जीवन यापन करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। MP सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाए लायी जाती है जिसके तहत उनको लाभ प्राप्त हो सके।

यह योजना अविवाहित महिलाओं के लिए लायी गयी योजना है। जिसके तहत महिलाओं को हर महीने सरकार द्वारा पेंशन दी जाएगी जिससे उनकी आर्थिक स्तिथि में थोड़ा सहायता हो सके। दोस्तों हम आपसे इस आर्टिकल MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म योजना के विषय में आपके साथ जानकारी साझा करेंगे।

एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना 2023

एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना का प्रारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा की गयी है यह योजना MP (मध्य प्रदेश) राज्य की अविवाहित महिलाओं के लिए लायी योजना है। दोस्तों वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान जी की अध्य्क्षता में Chief Minister Unmarried Women Pension Scheme की शुरूवात की गयी थी। इस योजना में आर्थिक सहयोग एवं सामाजिक सुरक्षा के तहत 50 वर्ष से अधिक अविवाहित महिला को सरकार द्वारा पेंशन दी जाएगी।

योजना में 50 से 79 उम्र की अविवाहित महिलाओं को प्रति महीने 300 रूपए तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं को 600 रूपए हर महीने दिए जायेंगे ताकि वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके उनकी आर्थिक स्तिथि में थोड़ा सुधार हो सके। योजना का लाभ केवल BPL श्रेणी की अविवाहित महिलाओं को ही मिलेगा।

योजना का नाम एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना
शुरू की गयी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभ प्रतिमाह 600 रूपए की आर्थिक सहायता
उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्तिथि में सुधार कर उनको आत्मनिर्भर बनाना
लाभार्थी राज्य की अविवाहित महिलाएं
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in

एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना के उद्देश्य

MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2023 के अंतर्गत राज्य की अविवाहित महिलाओं के लिए पेंशन प्रारम्भ की जाएगी। समाज में अविवाहित महिलाएं बड़ी समस्या से जूझ कर अपना घर चलाती है उनको कई समस्याएं झेलनी पड़ती है तथा इन समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा उनके लिए इस योजना को लाया गया जिसके तहत उनको हर महीने सहायता राशि के रूप में पेंशन दी जाएगी ताकि वे अपना जीवन अच्छे से सुख-शांति से व्यतीत कर सके उनको किसी और पर निर्भर न रहना पड़े।

सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक मदद से वे अपनी आजीविका अच्छे से चला सके तथा वे आत्मनिर्भर हो कर अपना काम कर सके। एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना 2023 के तहत अविवाहित महिलाओं को उनकी आयु 50 से अधिक होने पर इस योजना में शामिल किया जायेगा तथा योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा। योजना लाने का मुख्य उद्देश्य यह है की महिलाओं को समाज से सम्मान मिल सके और उनकी आर्थिक स्तिथि में सुधार हो सके।

एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना के लाभ

Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana के लाभ नीचे निम्न प्रकार से बातये गए है-

  • MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana के माध्यम से अविवाहित महिलाएं समाज में अपना जीवन सम्मानपूर्वक चैन से जी या व्यतीत कर सकेगी।
  • योजना की सहायता से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी जिससे उनका समाज से आत्मसम्मान बढ़ जायेगा।
  • इस योजना के तहत अब महिलाओं में दुर्व्यवहार की घटनाएं कम देखने को मिलेगी क्योंकि महिलाएं इस योजना से लाभाविंत होकर आत्मनिर्भर बनेगी उनको किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वे काम स्वयं करेंगी।
  • अविवाहित महिलाओं को इस योजना के तहत है हर महीने 600 रूपए की धन राशि प्राप्त की जाएगी।
  • योजना के तहत मिलने वाली धन राशि से अब महिलाओं को आर्थिक स्तिथि में समस्या का कारण नहीं झेलना पड़ेगा उनकी उनकी अथिक स्तिथि में सुधार आएगा।

    एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना में लाभ कैसे ले?

    यदि आप भी एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको नीचे बताई गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा-:

    • दोस्तों आप समग्र पेंशन पोर्टल में MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
    • यदि आप इस योजना में अप्लाई ऑफलाइन ही करना चाहते है तो आपका यह काम कार्यलय द्वारा किया जायेगा।
    • एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना के तहत प्रति माह अविवाहित महिला को मिलने वाली पेंशन को सीधे बैंक खाते में ऑनलाइन ही ट्रांसफर किया जायेगा।
    • Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana में यदि आप रजिस्ट्रेशन करते है और आपके पास योजना में बातये गए डाक्यूमेंट्स पूरे नहीं है या गलत है तो आपका योजना में रजिस्ट्रेशन cancel का दिया जायेगा। इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेगी।
    • योजना में अप्लाई करने से पहले ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय पंचायत तथा वार्ड कार्यलय द्वारा आपके योजना में पूछे गए डाक्यूमेंट्स की जाँच की जाएगी तब जा कर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

       पात्रता

      यदि कोई व्यक्ति MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2023 में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो उनको इस योजना क्या पात्रता है वो पता होनी चाहिए। नीचे दी हुई पात्रता को ध्यान से पढ़ें-

      • एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना 2023 का लाभ सिर्फ अविवाहित महिलाओं को ही मिलेगा जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है।
      • योजना में आवेदन करने के लिए महिला का अविवाहित होना जरुरी है तब जाकर ही उस महिला को लाभ प्राप्त होगा।
      • एमपी Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2023 योजना में रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ उठाने के लिए अविवाहित महिला मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
      • यदि अविवाहित महिला की सरकारी नौकरी या वह शासकीय कर्मचारी हो तो वह इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकती है।
      • अविवाहित महिला को पहले से कोई सरकारी पेंशन प्राप्त नहीं होनी चाहिए।
      • अविवाहित महिला का समग्र पोर्टल में नाम शामिल होना चाहिए।
      • महिला को योजना का लाभ तब मिलेगा जब वह कोई भी आयकर जमा नहीं करती हो।

आवश्यक डाक्यूमेंट्स

यदि आप भी Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2023 में आवेदन करना चाहते है तो आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी पता होनी चाहिए। आवश्यक डाक्यूमेंट्स नीचे बताये गए है-

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • 9 अंकों की समग्र आईडी
  • बैंक खाता

एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करें-

यदि आप एमपी मुख्यमंत्री अविवाहित महिला पेंशन योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है-

  • सर्व प्रथम आपको एमपी Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर विजिट करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर नया होम पेज खुल जायेगा वहाँ पर एक सामाजिक पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजना का एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके नए होम पेज पर पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन का एक लिंक आएगा आप उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने ये ऊपर दिया हुआ फॉर्म खुल कर आ जायेगा इस पेज में आपकी कुछ जानकारी पूछी गयी है जैसे- जिला,स्थानीय निकाय तथा समग्र सदस्य आईडी आदि आपको इनको सही से भरना है फिर नीचे दिए गए पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें के नीले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके तुरंत क्लिक करने पर MP Unmarried Women Pension Scheme Application Form खुल जायेगा।
  • अब आप उस फॉर्म पर अपनी सभी जानकारी सही से तथा ध्यान से भरे और योजना में पूछे गए सभी दस्तावेजों को जमा करें तथा लास्ट में submit के बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार आपका आवेदन सरकार द्वारा स्वीकार कर दिया जायेगा।

    MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2023 में ऑफलाइन आवेदन कैंसे करें

    मित्रों यदि आप MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है और यदि आप ग्रामीण निवासी है तो आपका जिला या ग्राम पंचायत में नाम पहले से जरूर registered (पंजीकृत) होना चाहिए। और यदि आप शहरी निवासी है तो आपका नाम नगर कार्यलय, नगर पालिका तथा नगर निगम में अभिलेखों के पास registered होना चाहिए। इसके बाद योजना में आवेदन के लिए जो भी दस्तावेज मांगे गए है उनको आप अधिकारियों के पास ले जाकर जमा कीजिये इस तरह आप योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।



Leave a Reply

× How can I help you?