ekYojana

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नाम से मनोहर ज्योति योजना का नाम रखा गया है। इस योजना का नाम से ही प्रतीत हो रखा है, कि Manohar Jyoti Yojana प्रकाश (ज्योति) से सम्बंधित है। सरकार द्वारा ऐसी बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। जिनका उद्देश्य गरीबों की आर्थिक स्थिति और उनके जीवन में सुधार के लिए बनाये जाते हैं। परन्तु हमें उनके बारे में जानकारी नहीं होती है। यदि आप मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, जैसे मनोहर ज्योति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ? योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या-क्या होते हैं ? Manohar Jyoti Yojana Hariyana से सम्बंधित अन्य सभी जानकारियों के लिए आपको हमारे लेख को अंत तक सावधानी पूर्वक पढ़ना होगा।

मनोहर ज्योति योजना हरियाणा

हम सब जानते हैं कि आजकल हमें बिजली की कितनी आवश्यकता होती है। और बिजली की जरूरत बढ़ने के साथ-साथ बिजली भी अधिक खर्च होती है। राज्य के बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुँच पाती है, और बिजली के बिना बहुत से कार्य पूर्ण नहीं हो पाते हैं। इन सब परेशानियों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मनोहर ज्योति योजना का शुभारम्भ किया है। मनोहर ज्योति योजना के तहत हरियाणा के नागरिकों को सोलर होम लाइटिंग पैनल सिस्टम प्रदान कर रही है। जो भी स्थायी नागरिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें योजना के अंतरगत सरल हरयाणा सोलर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

सोलर पैनल लगाने के लिए 22,500 तक का लगभग खर्चा आता है। जो बहुत महंगा पड़ जाता है, और लोग अपने घरों में नहीं लगा पाते हैं। परन्तु अब सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी (सोलर पैनल हरयाणा गवर्नमेंट सब्सिडी) भी दी जा रही है। जिससे लाभार्थियों को सोलर पैनल लगाने के लिए ज्यादा खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा। इन सोलर पैनलों को ऐसी जगह लगाना है, जहां सूरज की किरणे सबसे देर तक पड़ सकें। सूरज की किरणें जब सोलर प्लैट पर पड़ती हैं, तो वह सूरज की किरणों को ऊर्जा में परिवर्तन करता है। जिससे की बैटरी चार्ज होती है, और आप ऊर्जा को अपने उपयोग में ला सकते हैं।

आर्टिकल मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन
योजना का नाम मनोहर ज्योति योजना
लाभार्थी हरियाणा के नागरिक
शुरुआत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
लाभ सोलर पैनल के लिए सब्सिडी
राज्य हरियाणा
राशि 15,000
स्रोत सूर्य
ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in

उद्देश्य

हरियाणा में Manohar Jyoti Yojana की शुरुआत वर्ष 2017 में की गयी थी। मनोहर ज्योति योजना का उद्देश्य राज्य में गरीबी रेखा के अंदर आने वाले नागरिकों को बिजली की सुविधा प्रदान कराना है। जिसे वे आसानी से सोलर पैनल द्वारा अपने बिजली के उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं। बिजली जैसी सुविधा आजकल हर घर में होना जरुरी है, लेकिन सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का पता लोगों तक नहीं पहुंच पाता हैं। जिससे वे उन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। गरीब व्यक्ति जो बिजली का खर्चा नहीं उठा पाते हैं। उनके लिए सुविधाजनक सोलर पैनल इंस्टॉलेशन शुरू किया गया जिसके तहत सोलर रूफटॉप सिस्टम इन्स्टाल सब्सिडी (हरयाणा सोलर सब्सिडी 2023) दी जायेगी। सभी घरों में इस योजना (Manohar Jyoti Yojana 2023) के अंतर्गत बिजली जैसी सुविधाएँ प्रदान करने की पहल हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गयी है।

लाभ व महत्वपूर्ण तथ्य


हरियाणा सोलर सब्सिडी योजना 2023
 के तहत हरियाणा में रहने वाले नागरिकों को बहुत से लाभ होते हैं। परन्तु इसकी जानकारी हमें पूर्ण रूप से पता नहीं होती है। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता रहें हैं, कि मनोहर ज्योति योजना का क्या लाभ है यदि आप इच्छुक हैं तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी सूची को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

  • Manohar Jyoti Yojana 2023 का लाभ केवल हरियाणा में रहने वाले नागरिक ही ले सकते हैं।
  • यह सभी नागरिकों तक बिजली पहुंचाने की मुहिम हरियाणा सरकार के माध्यम से जारी की गयी है।
  • सोलर पैनल सूर्य की किरणों से चार्ज होगा।
  • सरकार द्वारा सोलर पैनल को खरीदने के लिए सब्सिडी दी जायेगी।
  • गरीबों को भी बिजली के साधन प्राप्त होंगे।
  • सोलर पैनल लगाने में कुल खर्चा लगभग 22,500 तक आता है। जिसमे से सरकार द्वारा 15,000 की सब्सिडी दी जा रही है।
  • सोलर पैनल के द्वारा तीन एलईडी लाइट, एक पंखा व चार्जिंग पॉइंट कनेक्शन के लिए बिजली उत्पन्न होगी।
  • Manohar Jyoti Yojana 2023 का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है, की आप बिना बिजली कनेक्शन के भी सोलर पैनल लगा कर लाइट का यूज कर सकते हैं।
  • मनोहर ज्योति योजना का लाभ एक परिवार केवल एक ही बार ले सकता है।
  • सोलर पैनल से खर्च की जाने वाली बिजली के लिए आपको कोई बिल नहीं देना होता है।
  • यह सिस्टम बिना किसी वायर के काम करता है।
  • यह सोलर पैनल 150 वाट का होगा जिसमे लिथियम 80 AH की बैटरी होती है।
  • Manohar Jyoti Yojana 2023 के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं होती है।

    मनोहर ज्योति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता)

    Manohar Jyoti Scheme 2023 में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। दस्तावेज़ों के बारे में पता होना हमारे लिए बहुत जरुरी होता है, क्योकि बिना दस्तावेज़ों के हम किसी भी योजना का लाभ नहीं ले सकतें हैं। यदि आप मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Scheme 2023) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जानकारी होना बहुत जरुरी है, जिन्हें आपको पहले से ही तैयार कर के रखने पड़ते हैं।

    • लाभार्थी हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
    • आवेदक का बैंक में खाता खुला होना चाहिए।
    • आधार कार्ड।
    • व्यक्ति का मूल निवास होना जरुरी है।
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • पिछले महीनों का बिजली का बिल।
    • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र।
    • राशन कार्ड
    • गरीबी रेखा प्रमाण पत्र

      सोलर पैनल सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

      अगर आपको Manohar Jyoti Yojana का लाभ लेना है तो आपके लिए सोलर पैनल के बारे में भी बहुत आवश्यक है। इससे सम्बंधित कुछ जानकारी हम आपको आर्टिकल के माध्यम से बता रहें है।

      • सोलर पैनल को लगाने में कुल खर्चा 22,500 रुपये आता है। जो कि किसी गरीब परिवार के लिए बहुत ज्यादा राशि है। परन्तु अब सरकार द्वारा सोलर पैनल लगने के कुल खर्चे में से 15,000 रुपये राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। अब आपको पुरे सिस्टम को लगाने के लिए केवल 7500 का खर्च करना होगा।
      • यह लम्बे समय तक चलने वाला सिस्टम है, क्योकि इसमें कोई हानिकारक घटकों का प्रयोग नहीं किया जाता है।
      • सोलर पैनल से चलने वाली लाइट ऊर्जा का ज्यादा खफ्त नहीं करते हैं।

        हरियाणा मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

        Manohar Jyoti Yojana Haryana के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा जिसे आपको रजिस्ट्रेशन (सरल हरयाणा सोलर ऑनलाइन अप्लाई) करने में आसानी होगी।

        • सबसे पहले आपको सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा।
        • जिसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जाता है।
        • जहां नीचे न्यू रजिस्ट्रेशन लिखा होगा वहां क्लिक करें।
        • जिसके बाद आपका न्यू रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाता है।
        • अब यहाँ अपना पूरा नाम, जीमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, स्टेट और कैप्चा कोड डाल कर वैलिडेट पर क्लिक कर दें।
        • फिर आपके जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आपको उसे स्क्रीन पर भरना है। और सबमिट पर क्लिक कर दें।
        • आईडी लॉगिन पर अपनी जीमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर सबमिट कर लें।
        • अब आपको सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगिन कर लें।
        • लॉगिन करने के बाद View all Available Services पर क्लिक करें।
        • अब सभी उपलब्ध सेवाएँ आपके सामने आ जायेगीं यहां आपको SOLAR HOME SYSTEM APPLICATION FORM को खोल लेना है।
        • अब आपको उसमे पूछी गयी सारी जानकारी भरनी है। मांगे गए दस्तावेजों को भी अपलोड करें।
        • उसके बाद आप फॉर्म सब्मिट कर दें।
        • इस प्रकार आप की सरल हरयाणा सोलर ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

          हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का स्टेटस चेक ऐसे करें

          • आपको पहले हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको आर्टिकल में ऊपर दिया गया है।
          • साइट खोलने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलता है जिसमे लिखा होगा ट्रेक एप्लीकेशन ऑनलाइन पर क्लिक करें साइट पर जाने के लिए link में क्लिक करें।
          • पेज में पूछी गयी डिटेल स्टेट डिपार्मेंट, सेलेक्ट सर्विस, एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स आईडी को भरें और चेक स्टेटस पर क्लिक कर दें।
          • इसके बाद आप स्टेटस देख सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?