ekYojana

राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश सब्जी विस्तार सब्सिडी योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत किसानो को सब्ज़िया उगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी जिससे किसान ज़्यादा से ज़्यादा सब्ज़िया उगाने के लिए प्रेरित होंगे और सब्ज़ियों की फसल में विस्तार हो सकेगा। ये सब्सिडी केवल मध्य प्रदेश के उन नागरिको को ही दी जाएगी जो मूल रूप से किसान है तथा सब्ज़ी की खेती करने की इच्छा रखते है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है,

मध्य प्रदेश सब्जी विस्तार सब्सिडी योजना 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana की शुरुआत की गयी है, जिसके तहत किसानो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सब्ज़ियों की खेती पर अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत सभी सब्ज़ियों की खेती पर नहीं बल्कि लौकी, भिंडी, टमाटर, कद्दू, ककड़ी, मशरूम, गिलकी जैसी सब्जियों के लिए लागत पर 50% अनुदान अधिकतम 10,000 रुपए सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बिना किसी आर्थिक बोझ के किसानो को सब्ज़िया उगाने के लिए प्रोत्साहित करना तथा सब्ज़ियों की फसल को बढ़ाना है।

योजना का नाम एमपी सब्जी विस्तार सब्सिडी योजना
आरम्भ की गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य किसानों को सब्जी की फसल उगाने पर अनुदान प्रदान कर प्रोत्साहित करना
लाभ राज्य के किसान सब्ज़ी उगाने पर अधिकतम 3000 रूपये तक का अनुदान प्राप्त करेंगे।
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

मध्यप्रदेश शासन द्वारा MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana किसानो को सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानो को सब्ज़ी की खेती करने पर अनुदान प्रदान करके सब्जी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे सब्ज़ी की फसल ज़्यादा से ज़्यादा हो सके। एमपी सब्जी विस्तार सब्सिडी योजना के तहत, सब्जी उत्पादन पर अधिकतम 30,000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और वह स्वावलंबी और सशक्त हो सकेंगे।

लाभ एवं विशेषताएं

  • मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानो को सब्ज़िया उगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु एमपी सब्जी विस्तार सब्सिडी योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानो को सब्ज़ी की खेती करके प्रोत्साहित करना है जिससे सब्ज़ी की फसल ज़्यादा से ज़्यादा हो सके।
  • केवल भिंडी, गिलकी, लौकी, टमाटर, कद्दू, ककड़ी जैसी फसलों की खेती करने पर किसानो को इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के किसानो को इस योजना के तहत सब्ज़ी उगाने पर 50% अनुदान प्रदान किया जाएगा जिससे कि किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके।
  • जड़ या व्यवसायिक फसलों के उत्पादन के लिए किसानो को अधिकतम 30,000 रुपए की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी जो उनकी खेती की लागत का 50% कवर करेगा।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी MP Sabji Shetra Vistar Subsidy Yojana के अंतर्गत, जिन आदिवासी किसानों के पास वन अधिकार प्रमाण पत्र है, उन्हें भी अनुदान राशि प्रदान की जाएगी जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
  • राज्य सरकार द्वारा पहले आवेदन करने वाले किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सब्सिडी जल्द दी जाएगी।
  • केवल एससी, एसटी, और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसान ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे।

    पात्रता

    • मध्य प्रदेश सब्जी विस्तार सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
    • केवल वही किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगे जिनके पास खेती करने के लिए अपनी खुद की ज़मीन उपलब्ध है।
    • वह किसान जो पूर्व से विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं, उनको इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके।
    • किसी भी धर्म या जाति के किसान Madhya Pradesh Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana 2024 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
    • इस योजना के तहत किसानों को न्यूनतम 0.25 हेक्टेयर से लेकर अधिकतम 2 हेक्टेयर पर उगाई गई फसलों पर अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

      आवश्यक दस्तावेज 

      • आधार कार्ड
      • बैंक पासबुक
      • मोबाइल नंबर
      • निवास प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • जमीन के खसरा की फोटोकॉपी

        आवेदन करने की प्रक्रिया

      • सबसे पहले आपको उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
      • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के नवीन पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना है और आपकी स्क्रीन पर एक और नया पेज खुल जाएगा।
      • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी भेजे के विकल्प पर क्लिक करना है,  इसके बाद आपको ओटीपी बॉक्स में प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर देना है।
      • इसके बाद होमपेज पर जाकर आपको “कृषक लॉगिन”  के विकल्प पर क्लिक करना है तथा पूछी गयी जानकारी जैसे यूजरनेम तथा पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना है।
      • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसपर आपको सब्जी क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना का चयन करना होगा।
      • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करनी होगी।
      • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा, इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
      • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही Madhya Pradesh Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?